25 जून का इतिहास । 25 June History In Hindi

History of 25 June in Hindi
25 जून का इतिहास

25 june ka itihas
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 25 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 176वाँ (लीप वर्ष में 177वाँ) दिन है. वैसे तो 25 June के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…

1. आज ही के दिन ‘Mozambique’ में ‘स्वतंत्रता दिवस’ मनाया जाता है, यह मोजम्बिक को 1975 में पुर्तगाल से मिली आजादी की खुशी में मनाया जाता है।

2. आज ही के दिन ‘Guatemala’ में ‘Teacher’s Day’ मनाया जाता है. यह वहां की टीचर ‘María Chinchilla’ की पुण्यतिथी पर मनाया जाता है।

3. 1947 में आज ही के दिन एनी फ्रैंक की ‘डायरी ऑफ ए यंग गर्ल’ प्रकाशित हुई थी. इस डायरी का 67 भाषाओं में अनुवाद हुआ और इसकी 3 करोड़ से ज्यादा प्रतियाँ बिकी।

4. 1950 में आज ही के दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ‘स्वामी सहजानंद सरस्वती’ का निधन हुआ था. स्वामी सहजानंद भारत में किसान आन्दोलन के जनक थे. महात्मा गांधी ने भले ही चंपारण के किसानों को अंग्रेज़ी शोषण से बचाने के लिए आंदोलन छेड़ा हो, लेकिन किसानों को अखिल भारतीय स्तर पर संगठित कर प्रभावी आंदोलन खड़ा करने का काम स्वामी सहजानंद ने ही किया. वे एक बुद्धिजीवी, लेखक, समाज सुधारक, क्रान्तिकारी इतिहासकार एवं किसान नेता थे. उन्होनें ‘हुंकार’ नामक अक पत्र भी प्रकाशित किया।

5. 1950 में आज ही के दिन उत्तर कोरिया की सेनाओं ने कई जगहों से प्रवेश कर दक्षिण कोरिया पर हमला कर दिया था. उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग ने इस हमले को जायज़ ठहराया और कहा कि उन्होंने ये अपने बचाव में किया है. उनका कहना था कि हमला पहले दक्षिण कोरिया की तरफ से किया गया. आपको बता दें, कि कोरिया का विभाजन द्वितीय विश्व युद्ध के पश्चात जापान की सेनाओं के वापस चले जाने के बाद हुआ, जिसके बाद सोवियत संघ की सेना उत्तरी कोरिया पर काबिज थीं और अमेरिकी सेनाएं दक्षिण कोरिया पर।

6. 1974 में आज ही के दिन मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री ‘करिश्मा कपूर’ का जन्म हुआ था, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रेम कैदी से की जो फ्लॉप साबित हुई लेकिन इसके बाद बीवी नम्बर 1, हसीना मान जाएंगी और जुड़वाँ जैसी फिल्मों में सफलता के बाद कभी पीछे मुड़कर नही देखा।

7. 1975 में आज ही के दिन इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति ‘फखरुद्दीन अली अहमद’ ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की थी. आपातकाल लागू करने के साथ ही देश में लोगों के तमाम जनतांत्रिक और मूलभूत अधिकार निलंबित कर दिए गए थे. यहाँ तक की जीने का अधिकार भी छीन लिया गया था. इसके अलावा अख़बारों और समाचार के सभी माध्यमों के ऊपर सेंसरशिप लागू कर दी गई, देश के सभी विपक्षी दलों के नेताओं जैसे अटल बिहारी वाजपेयी, जयप्रकाश नारायण, जॉर्ज फर्नाडिस, चरण सिंह सहित कई लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया था. ये आपातकाल जनवरी 1977 में जा कर समाप्त हुआ और तब तक देश काफी नुकसान झेल चुका था।

8. 1983 में आज ही के दिन भारत ने क्रिकेट के इतिहास में अपना पहला विश्व कप जीता था. वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए इस मैच को भारत ने 43 रन से जीत लिया था।

9. 2009 में आज ही के दिन म्यूजिक और डांस की नई परिभाषा लिखने वाले ‘माइकल जैक्सन’ ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. जैक्सन को ‘किंग ऑफ पॉप’ भी कहा जाता है. नब्बे के दशक में ब्लेक एंड व्हाइट और स्क्रीम ने उन्हें अच्छी प्रसिद्धि दिलाई. माइकल जैक्सन कई बार गिनीज बुक में स्थान प्राप्त कर चुके हैं. वे अब तक के सबसे सफल मानोरंजनकर्ता के साथ 13 ग्रैमी अवार्ड जीतने वाले अकेले कलाकार है।

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 25 जून का इतिहास / 25 History June in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 25 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

One Response

  1. Raja gupta June 25, 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *