18 जुलाई का इतिहास । 18 July History In Hindi

History of 18 July in Hindi
18 जुलाई का इतिहास

18 july ka itihas

इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 18 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 199वाँ (लीप वर्ष में 200वाँ) दिन है. वैसे तो 18 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…

1. आज के दिन ‘Nelson Mandela International Day’ भी है. इसकी शुरूआत 2009 में अमेरिका द्वारा की गई थी. ये आज इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 1918 में आज ही के दिन दक्षिण अफ़्रीका में रंगभेद की नीति को ख़त्म करने के लिए पूरा जीवन संघर्ष करने वाले ‘नेल्सन मंडेला’ का जन्म हुआ था. मंडेला 27 वर्ष जेल में रहे. 1993 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किए गए और 1994 से 1999 तक दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति बनें।

2 1743 में आज ही के दिन साप्ताहिक अखबार ‘न्यूयॉर्क’ में दुनिया में पहली बार आधे पन्ने का विज्ञापन छापा गया था।

3. 1862 में आज ही के दिन स्नातक करने वाली भारत की पहली महिला ‘कादम्बिनी गांगुली’ का बिहार के भागलपुर में जन्म हुआ था।

4. 1927 में आज ही के दिन विश्व प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक ‘मेहदी हसन’ का जन्म हुआ था. मेहदी हसन का जन्म राजस्थान के लूना गांव में हुआ था. वर्ष 1947 में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान वो पाकिस्तान चले गए थे. उनकी शानदार गज़लों की वजह से उन्हें “शहंशाह-ए-ग़ज़ल” भी कहा जाता है।

5. 1947 में आज ही के दिन ‘The Independance Act 1947’ पास हुआ था. भारत और पाकिस्तान के गठन की नींव कहे जाने वाले ब्रिटिश पार्लियामेंट द्वारा लाए गए इस अधिनियम को आज शाही स्वीकृति मिल गई थी. इसे भारत की आजादी का आखिरी प्लान कहा जाता है।

6. 1968 में आज ही के दिन ‘Intel’ कंपनी की शुरुआत हुई थी. इंटेल मोबाइल और कंप्यूटर्स के लिए semi-conductors chip और processors बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

7. 2005 में आज ही के दिन पोखरण में परमाणु परीक्षण के बाद अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए सभी प्रतिबंध हटाने का फैसला किया गया था. ये फैसला भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की बातचीत के बाद लिया गया था।

8. 2012 में आज ही के दिन में भारतीय सिनेमा के पहले ऐसे कलाकार जिन्हें सुपरस्टार कहा गया ‘राजेश खन्ना’ का निधन हो गया था. उनके नाम पर लगातार सबसे ज़्यादा ज़्यादा सुपरहिट फ़िल्में देने का रिकॉर्ड है उन्होंने एक के बाद एक 17 हिट फ़िल्में दी थी. राजेश खन्ना 1992 से 1996 तक कांग्रेस के सांसद भी रहे।

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 18 जुलाई का इतिहास / 18 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 18 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *