History of 12 June in Hindi
12 जून का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 12 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 163वाँ (लीप वर्ष में 164वाँ) दिन है. वैसे तो 12 जून के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज ही के दिन फिलीपींस में ‘स्वतंत्रता दिवस’ मनाया जाता है. 1898 में आज ही के दिन फिलीपींस को स्पेन से आज़ादी मिली थी।
2. आज ही के दिन DC Comics के सबसे महान सुपरहीरो सुपरमैन के सम्मान में उनके फैंस द्वारा ‘Superman Day’ मनाया जाता हैं।
3. 2001 में आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठनों ने बाल मजदूरी के विरोध में ‘विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस’ मनाने का फैसला किया था. हैरान करने वाली बात है कि भारत में आज भी हर 11 बच्चो में से एक बच्चा बाल मजदूर है और इसे खत्म होने में करीब 100 वर्ष और लगेंगे।
4. 1991 में आज ही के दिन रूस ने आजादी की घोषणा करते हुए ‘रूस दिवस’ मनाना आरम्भ किया था।
5. 1665 में आज ही के दिन न्यू एम्स्टर्डम कानूनी तौर पर ब्रिटेन का हिस्सा बना था और योर्क के ड्यूक के नाम पर इसका नाम न्यूयॉर्क रखा गया था।
6. 1929 में आज ही के दिन ‘ऐनी फ्रैंक’ का जन्म जर्मनी में हुआ था. फ्रैंक की डायरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वानी किताबों में से एक है इसमें इन्होंने नाजियों से छुपकर बिताए गए समय के बारे में लिखा था, इस डायरी का कम से कम 67 भाषाओं में अनुवाद भी हुआ।
7. 1932 में आज ही के दिन हिंदी, तमिल और मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री ‘पद्मिनी रामचंद्न’ का जन्म हुआ. पद्मिनी, बड़ी बहन ललिता और छोटी बहन रागिनी इनकी नृत्य तिगड़ी जोड़ी बॉलीवुड में काफी मशहूर थी।
8. 1962 में आज ही के दिन अमेरिका के 3 कैदी कड़ी सुरक्षा वाली जेल ‘एलकटराज’ से भागने में कामयाब हुए थे, आपको बता दें, इस जेल से भागना नामुमकिन समझा जाता था. सैन फ्रांसिस्को की खाड़ी पर स्थित एक द्वीप पर बनी इस जेल को सुरक्षा की वजह से ‘रॉक’ के नाम से जाना जाता है।
9. 1964 में आज ही के दिन विश्व के सबसे बड़े नेताओं में से एक ‘नेल्सन मंडेला’ को तख्तापलट का आरोपी बताकर उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी और मंडेला के दल पर देशभर में प्रतिबंध लगा दिया गया था. 27 वर्ष तक जेल में रहने के बाद 1990 में इनकी रिहाई हुई और 10 मई 1994 को वे दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बन गए. नेल्सन मंडेला को 40 वर्षों में करीब 250 से ज्यादा पुरस्कार दिए गए जिनमें 1993 का नोबेल शांति पुरस्कार भी शामिल है।
10. 1971 में आज ही के दिन अमेरिकी रेसलर ‘मार्क हेनरी’ का जन्म हुआ था. मार्क हेनरी पैन अमेरिकन वेटलिफ्टिंग गेम्स में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ जीत चुके है और उन्हें एक समय ‘World Strongest Men’ के नाम से जाना जाता था।
11. 1975 में आज ही के दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 1971 में मिली तत्कालीन प्रधानमंत्री ‘इंदिरा गांधी’ की जीत को अवैध करार दिया और उन्हें चुनावी भ्रष्टाचार का दोषी पाया था. अदालत ने विपक्ष के नेता राजनारायण की ओर से दाख़िल किए गए केस की सुनवाई करते हुए इंदिरा को पद छोड़ने का आदेश दिया और छ: साल तक इंदिरा के किसी भी राजनीतिक पद को ग्रहण पर पाबंदी लगा दी थी. इस फ़ैसले के बाद ही 25 जून 1975 को भारत में इमरजेंसी लगा दी गई.
12. 1994 में आज ही के दिन दुनिया के सबसे बड़े टिवनजेट विमान ‘बोइंग 777’ ने पहली उड़ान भर नया कीर्तिमान रचा था।
13. 2015 में आज ही के दिन चंडीगढ़ के रॉक गार्डन को बनाने वाले ‘नेक चंद सैनी’ का निधन कैंसर की वजह से हुआ था. रॉक गार्डन निर्माणाधीन स्थलों से उठाए गए सामान को रिसाइकिल करके बनाया गया है. आपको बता दें, कि रॉक गार्डन के निजी होने की वजह से इसे अवैध माना गया था लेकिन आम लोगो के भारी समर्थन की वजह से यह अस्तित्व में रहा और भारत सरकार ने 1974 में नेक चंद को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित भी किया।
उम्मीद है आपको इमारी पोस्ट 12 जून का इतिहास / 12 June History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 12 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।
wow sir your website so trustable sab kuch explain krte ho sir aap yaha jab bhi mujhe new post ka email aata hai tab mai aapki har post ko padhta hu or ek nayi knowledge milti hai thanks