History of 15 July in Hindi
15 जुलाई का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 15 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 196वाँ (लीप वर्ष में 197वाँ) दिन है. वैसे तो 15 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. 1795 में आज ही के दिन ‘La Marseillaise’ को फ्रांस का राष्ट्रगान घोषित किया गया था. खास बात ये है कि इसे 1792 में मात्र एक दिन में बनाया गया था।
2. 1910 में आज ही के दिन ‘अल्जाइमर’ बीमारी को नाम दिया गया था. ये नाम पहली बार इस बीमारी को खोजने वाले ‘Alois Alzheimer’ के नाम पर रखा गया था. इस बीमारी में मरीज़ को धीरे-धीरे सब कुछ भुलने की आदत हो जाती है।
3. 1916 में आज ही के दिन ‘विलियम बोइंग’ नामक शख्स ने हवाई जहाज़ बनाने वाली कंपनी ‘बोइंग’ की स्थापना हुई थी. शुरूआत में इस कंपनी का नाम ‘Pacific Aero Products’ था जिसे 1917 में बदलकर बोइंग कर दिया।
4. 1983 में आज ही के दिन ‘Nintendo’ कंपनी ने अपना गेमिंग कंसोल जापान के बाजार में उतारा था. इस कंसोल ने विडियो गेम की दुनिया में तहलका मचा दिया था. जापान में यह ‘फैमिकॉम’ के नाम से मशहूर हुआ।
5. 1903 में आज ही के दिन 1960 की दशक की राजनीति के किंग मेकर कहे जाने वाले ‘के. कामराज’ का जन्म हुआ था. तमिलनाडु के तीसरे मुख्यमंत्री और 3 साल तक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे कामराज को मरने के बाद 1976 में भारत के सबसे बड़े सम्मान ‘भारत रत्न’ से भी सम्मानित किया गया।
6. 1955 में आज ही के दिन देश के राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने प्रधानमंत्री ‘जवाहरलाल नेहरू’ को भारत रत्न देने की घोषणा की थी. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ही भारत रत्न के लिए राष्ट्रपति के पास सिफ़ारिश भेजता है इसका मतलब नेहरू ने ख़ुद के ही नाम की सिफ़ारिश की थी. इसके बाद यही काम इनकी पुत्री इंदिरा गांधी ने भी किया।
7. 1979 में आज ही के दिन भारत के चौथे प्रधानमंत्री ‘मोरारजी देसाई’ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. वो चाहते तो कुछ समझौते करके पद पर बने रह सकते थे लेकिन जनता पार्टी में फूट के कारण उन्हें पद छोड़ना उचित समझा. खास बात ये है कि देसाई एकमात्र ऐसे राजनेता हैं जिन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ एवं पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ दोनों से सम्मानित किया जा चुका है।
8. 1996 में आज ही के दिन ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी डायना ने तलाक़ का आवेदन किया था. तलाक लेने के बाद डायना को 1 करोड़ 70 लाख पाउंड का मुआवज़ा मिला था।
9. 2006 में आज ही के दिन ‘Twitter’ लॉन्च किया गया था. आपको बता दें कि ट्विटर लोगों के बीच इतना लोकप्रिय है कि यहाँ हर दिन 50 करोड़ से ज़्यादा ट्वीट होते हैं।
10. 2017 में आज ही के दिन मशहूर गणितज्ञ ‘मरियम मिर्ज़ाख़ानी’ का कैंसर की वजह से मात्र 40 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. खास बात ये है कि मरियम पहली ऐसी महिला थी जिसने मैथ का नोबेल कहा जाने वाला ‘फील्ड्स मेडेल’ हासिल किया था।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 15 जुलाई का इतिहास / 15 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 15 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।