16 जून का इतिहास । 16 June History In Hindi

History of 16 June in Hindi
16 जून का इतिहास

16 june ka itihas

इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 16 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 167वाँ (लीप वर्ष में 168वाँ) दिन है. वैसे तो 16 June के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…

1. आज ही के दिन 1976 में दक्षिण अफ्रिका के टोयोटा में बेहतर शिक्षा के अधिकार के लिए छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन की स्मृति में ‘अंतर्राष्ट्रीय अफ़्रिकी बाल दिवस’ मनाया जाता है।

2. आज ही के दिन ‘World Tapas Day’ है, आपको बता दे कि Tapas एक स्पेनिश डिश है और इसे बढ़ावा देने के लिए ही यह दिन मनाया जाता है।

3. 1606 में आज ही के दिन सिख धर्म के पांचवे गुरु ‘अर्जुन देव’ जी को मार डाला गया था, आध्यात्मिक जगत में गुरु जी को सर्वोच्च स्थान दिया जाता है. अर्जुन देव ने अपने भाई गुरुदास की सहायता से सन 1604 में ग्रंथ साहिब का संपादन किया था।

4. 1903 में आज ही के दिन नॉर्वे के ‘रोल्ड अमंडसेन’ ने कनाडा द्वीप के ज़रिए अंटार्कटिक और प्रशांत महासागर को जोड़ने वाले समुंद्री मार्ग की खोज की थी. इस रास्ते को ‘नॉर्थवेस्ट पैसेज’ कहा जाता है।

5. 1903 में आज ही के दिन ‘फोर्ड मोटर कंपनी’ की शुरूआत हुई थी।

6. 1911 में आज ही के दिन ‘IBM’ यानी International Business Machine कंपनी की स्थापना न्यूयॉर्क में हुई थी, आपको जानकर हैरानी होंगी की IBM की बदौलत ही हम आज ATM, फ्लॉपी डिस्क और इलेक्ट्रॉनिक टाइपराइटर का उपयोग कर पा रहे है।

7. 1920 में मशहूर संगीतकार,गायक और निर्माता ‘हेमंत कुमार’ का जन्म हुआ था. वे बांग्ला और हिंदी सिनेमा को गीत दिए जाने के लिए जाने जाते है।

8. 1944 में भारत के महान वैज्ञानिक, उद्यमी, शिक्षक और रसायन विज्ञान के जनक माने जाने वाले ‘प्रफुल्ल चंद्र रॉय’ का निधन हुआ था. उनके महान कामों में ‘हिन्दू रसायन शास्त्र का इतिहास’ शामिल है।

9. 1950 में आज ही के दिन डिस्को डांसर के नाम से अपनी पहचान रखने वाले कलाकार ‘मिथुन चक्रवर्ती’ का जन्म हुआ था, बॉलीवुड में मिथुन रात 350 से ज़्यादा फ़िल्मों में अभिनय कर चुके हैं. उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत कला फ़िल्म मृगया से की जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरुस्कार भी मिला।

10. 1963 में आज ही के दिन दुनिया की पहली महिला अंतरिक्ष मे पहुँची, 26 वर्षीय रूसी महिला ‘वैलेंटीना तेरेशकोवा’ ने रूस की राजधानी मोस्को से ‘यान वोस्टोक-6’ में उड़ान भरी थी. अपनी यात्रा के बाद वह कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्य बन गई और दोबारा कभी अंतरिक्ष में नहीं गई।

12. 1992 में आज ही के दिन ब्रिटेन की प्रिंसेस ऑफ वेल्स राजकुमारी डायना पर आधारित ‘डायना ए ट्रू स्टोरी’ नामक किताब का विमोचन हुआ था. आपको बता दे कि इस किताब में बताया गया था कि पिछले 10 सालों में राजकुमारी डायना ने कई बार आत्महत्या की कोशिशें की है जो काफी विवादास्पद बात साबित हुई थी।

13. 2010 में आज ही के दिन भूटान तंबाकू पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश बन गया था।

14. 2015 में आज ही के दिन मशहूर आर्किटेक ‘चार्ल्स कोरिया’ का निधन हुआ था. उन्हें भारत में आधुनिक वास्तुकला का चेहरा माना जाता है. उन्होंने अहमदाबाद में महात्मा गांधी मेमोरियल, मध्य प्रदेश का विधानसभा भवन, जयपुर में जवाहर कला केन्द्र और दिल्ली के नेशनल क्राफ्ट म्यूज़ियम जैसी कई इमारतों को डिज़ाइन दिया था।

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 16 जून का इतिहास / 16 History June in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 16 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *