Amazing Facts about Russia in Hindi – रूस के बारे में रोचक तथ्य
रूस की कुछ बातें ऐसी हैं जो उसे वाकई काफी खास बना देती हैं. रूस न सिर्फ दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा ऑयल प्रोडयूसर है बल्कि इसके शहर में दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा अरबपति रहते हैं. रूस एक ऐसा देश है जहां औरतों के मुकाबले मर्दों की संख्या कम है. आइये तो जानते हैं कुछ ऐसे ही Russia Interesting Facts in Hindi.
1. रूस क्षेत्रफल के हिसाब से प्लूटो ग्रह से भी बड़ा है.
2. Russia विश्व का ऐसा देश है जिसक एक भाग में शाम और एक भाग में दिन होता है.
3. एप्पल कंपनी का मूल्य पूरे रूस की शेयर मार्केट से अधिक है.
4. रूस के पास किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा 8400 परमाणु हथियार है.
5. रूस की झील “Baikal” में दुनिया का 20% शुद्ध पानी है.
6. प्रत्येक रसियन हर साल 18 लीटर बीयर पीता है.
7. रूस में पुरूषो की तुलना में महिलाएँ की संख्या 9 लाख अधिक है.
8. रूस के एक कॉफी हाउस में खाना और पीना तो मुफ्त है लेकिन आपको यहां पर समय बिताने के लिए फीस देनी पड़ती है. इस कैफे में एक मिनट बिताने के लिए आपको करीब 1 से 3 रूबल चुकाने होंगे. यह विचार सबसे पहले चीन में जन्मा था.
9. रूस के आखिरी बिंदु से अमेरिका केवल 4 कि.मी. दूर रह जाता है.
10. रूस के करीब 110 लोग देश की कुल संपत्ति का 35 फीसदी हिस्सा अपने पास रखे हुए हैं. इस देश में आर्थिक असमानता काफी हद तक फैली हुई है.
11. 1867 में अमेरिका ने केवल 45 करोड़ 81 लाख रूपए में रूस से अलास्का को खरीद लिया था.
12. 1908 में इम्पीरियल रूसी ओलिंपिक टीम अपने खेल के लिए 12 दिन लेट पहुँची थी क्योकीं ये ग्रेगोरियन कैलेंडर का उपयोग नही कर रहे थे.
13. सबसे ज्यादा बच्चो को जन्म देने का रिकार्ड रूस की एक महिला के नाम हैं. जिसके 69 बच्चे थे. इनमे से 7 तिगड़ी थे अर्थात् तीन इकट्ठे पैदा हुए थे और 7 ही जुड़वा और बाकी एक-एक थे.
14. अंतरिक्ष में सबसे पहले उपग्रह भेजने वाला देश रूस ही है.
15. रूस में हर साल 5 लाख से ज्यादा मौत तो केवल शराब की वजह से होती है.
16. रूस में टीचरों को बतौर सैलरी वोदका दिया जाता है.
17. रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में साल 1924 में पहला मानवीय Chess खेला गया. रूस में 20वीं शताब्दी के आसपास चेस काफी लोकप्रिय खेल हुआ करता था. इसलिए इस लोकप्रियता ने रूस को मानवीय चेस को ईजाद करने का विचार दिया.
18. एक समय ऐसा था, जब रूस के शासक पीटर ने ढाढ़ी पर टैक्स लगा दिया था.
19. ऐसा माना जाता है कि रूस में लगभग 15 सिटी ऐसी है जिनका नाम और पता सब कुछ सीक्रेट है.
20. साल 2011 में रूस के भीतर उन पेय पदार्थों को सामन्य पेय घोषित कर दिया गया जिनमें 10 फीसदी से कम एल्कोहल होता था, इसलिए बीयर को खाने के सामान्य उत्पादों में मान्यता मिल गई थी.
21. एक तिहाई रसियन ऐसा मानते है कि सूर्य पृथ्वी के चारो ओर घूमता है.
22. ओलंपिक खेलों में एक मशाल जलाकर उड़ाई जाती है यह करीब 70 बार रूस से होकर गुजरी है.
23. “Vodka” शब्द रूसी भाषा के शब्द Voda से आया है इसका मतलब Water होता है.
24. रूस के 25% लोग 55 वर्ष की आयु तक पहुंचने से पहले ही मर जाते है इसकी जिम्मेदार ‘Vodka’ है.
25. रूस की झील “Karachay” दुनिया की सबसे प्रदूषित और रेडियोधर्मी झील है.
26. रूसी वैज्ञानिक 1959 के बाद से लोमडियो को कुत्तो की तरह पाल रहे है.
27. सोवियत रूस का उकाब एक ऐसा पक्षी था जो हाथी जैसे विशाल जानवर को पंजे में दबाकर उड़ जाता था.
brahman ke bare kon likhega mere bhai
not like that sahil bhai……we respect the person whoever having quality…whether its brahmin, or khatriya , or vasiya shudra
Barmunda triangle
sir brahman ke baare m btao apki sbhi post umda hoti h koi jawab ni h aapki post
Bhai mere paas kuch post h
m nhi janta ki is site par kaise post karu
pls tell me
Yogi Aadityanath k baare me btieye plzz
Ashi hi jankari chahiye