Amazing Facts about Germany in Hindi – जर्मनी देश के बारे में रोचक तथ्य
दुनिया के ताकतवर देशों में से एक है जर्मनी। विश्वयुद्ध में कंगाल हो चुके जर्मनी ने इतनी जल्दी तरक्की की है कि हम सोच भी नही सकते. चलिए हम आपको बताते है जर्मनी देश के बारे में ऐसे रोचक तथ्य, जो शायद आप नही जानते.
1. जर्मनी आबादी के लिहाज से यूरोपीय संघ में दूसरे नंबर पर आता है। इसकी जनसंख्या लगभग 8 करोड़ है (भारत के आंध्रप्रदेश के बराबर).
2. एक या दो नही बल्कि Aachen, Regensburg, Frankfurt-am-Main, Nuremberg, Weimar, Bonn and Berlin ये सभी जर्मनी कि राजधानी रह चुकी है.
3. जर्मन लोग हैलो की बजाय अपने नाम बताकर फोन पर बातचीत शुरू करते है.
4. जर्मनी में यदि कैदी जेल से भागने की कोशिश करता है तो उसे अपराध नही माना जाता क्योंकि उनका मानना है कि आजाद होना मनुष्य का अधिकार है.
5. जर्मनी में बच्चे का नाम रखने के भी नियम है। वे ऐसा नाम नही रख सकते जिससे लिंग का पता चले जैसे: maria आदि.
6. जर्मनी के 70% highways पर कोई स्पीड लिमिट नही है लेकिन highways पर ईंधन का खत्म होना गैरकानूनी है.
7. दुनिया की पहली पत्रिका सन् 1663 में जर्मनी में शुरू की गई थी. और आज जर्मनी में दुनिया की सबसे ज्यादा किताबें भी छापी जाती है.
8. जर्मनी और जापान की जन्म दर दुनिया में सबसे कम है पिछले 10 सालो में जर्मनी की जनसंख्या 2 लाख कम हो गई.
9. हिटलर के राज में नाजी सलाम ना करना अपराध था लेकिन आज नाजी सलाम करना अपराध है और ऐसा करने पर 3 साल की जेल भी हो सकती है.
10. जर्मनी जितना रूपया अपने रक्षा बजट पर खर्च करता है उससे ज्यादा तो अमेरिका के लोग अपने पालतू जानवरों पर खर्च कर देते है.
11. बीयर की खपत के मामले में जर्मनी दुनिया में दूसरे नंबर पर है और यहाँ 300 तरह के ब्रेड भी मिलते है.
12. पहले विश्वयुद्ध में जर्मनी बिल्कुल कंगाल हो चुका था, जर्मनी पर इतना कर्ज हो चुका था जिसकी कीमत 96,000 टन सोने के बराबर है.
13. प्रथम विश्व युद्ध के बाद जर्मनी में पुरूषों की संख्या इतनी कम हो चुकी थी कि 3 औरतों में से केवल 1 को ही पति मिल पाता था. मतलब 1000 महिलाओं पर 350 पुरूष.
14. दूसरे विश्वयुद्ध में रूस की रेड आर्मी ने 13 से 70 साल की लगभग 20 लाख जर्मन महिलाओं का रेप किया था.
15. Fanta का अविष्कार दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी में किया गया था क्योंकि दूसरे देशो से Coca-Cola का आयात करना मुश्किल हो गया था.
16. 1989 से 2009 के बीच जर्मनी में लगभग 2,000 स्कूलों को बच्चों की कमी के कारण बंद करना पड़ा.
17. YouTube के Top 1,000 Video में से लगभग 600 को जर्मनी में ब्लाॅक किया गया है.
18. जर्मनी में किसी को एडवांस में Happy B’day नही कह सकते क्योंकि ऐसा करना bad luck की निशानी माना जाता है.
19. जर्मनी की सेना अपने अधिकारियों कि आज्ञा मानने से इंकार कर सकती है अगर उसे लगता है कि ये इंसानियत के खिलाफ है.
20. कार बनाने वाली BMW, AUDI, Mercedes-Benz ये सब जर्मनी की कंपनी है। आज दुनिया के लगभग सभी देश इनकी कारों का इस्तेमाल करते है.
21. जर्मनी में एक ऐसी परियोजना पर काम चल रहा है जिसमें ईसाई चर्च, मस्जिद, और मंदिर सब एक साथ होगे.
bhai ab devilliers,virat kohli aur alastair cook ke facts btana.vese bhai kam acha kar rahe ho kuch apne bare me bi tumhare chahne walo ko btao. Dhanyawad
Hello Mr. Ankit Banger…
First of all thanks alot to you for give the precious informations.
Sir I want please give the information about creater of Indian constitution Dr. Bheem Rao Ambedkar.
Thank you
Hello sir..
Sir pls samadhan nirmata Dr. B. R. Ambedkar k bare me bhi btao.
Thank you
Vry good information
Pls tell us about educational system, educational infrastructure & fee structure etc of other countries i just want to know whether they motivate private schools or govt shools. How they manage quality education to each and every citizen.