Amazing Facts about Men in Hindi – मर्द: पुरूषों के बारे में 20 रोचक तथ्य
‘International Men Day‘ हर साल 19 November को मनाया जाता है. ना तो किसी मैगजीन में कवर पेज छपा, ना Google ने Doodle बनाया. क्या मर्द ऐसे ही होते है. कहा जाता हैं, कि मर्द मंगल ग्रह से आए है और औरत शुक्र ग्रह से. महिलाओं के बारे में रोचक तथ्य तो हम पहले ही शेयर कर चुके हैं अब बारी हैं पुरूषों के रोचक तथ्य शेयर करने की. आइए पढ़ते हैं आदमी के बारे में 20 रोचक तथ्य, जो खुद उनको नही पता.
1. एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, विश्वासघाती लोगो का IQ लेवल कम होता हैं.
2. अगर आप पुरूष हैं तो गर्म लैपटाॅप को अपनी गोद में न रखें, ऐसा करने से आप नपुंसक हो सकते हैं. [Source].
3. बिना बालों वाले आदमी को बालों वाले आदमी से 13% ताकतवर माना जाता हैं.
4. एक 99 साल के आदमी ने अपनी 96 की बीवी को शादी के 77 साल बाद इसलिए तलाक दे दिया था क्योकिं उसे अपनी बीवी के सन् 1940 के अफेयर के बारे में पता चल गया था.
5. टेलिविजन पर दो पुरूषों ने सबसे पहला KISS सन् 1927 में किया था.
6. 2020 तक, चीन में 3 से 4 करोड़ मर्द ऐसे होगे जिन्हें Wife नही मिलेगी.
7. एक आदमी अपनी girlfriend और wife के साथ लगभग 7% धीरे चलता हैं वही दुसरे पुरूषों के साथ चलने पर उसकी स्पीड बढ़ जाती हैं.
8. आदमी भी दूध दे सकते हैं, लेकिन बहुत मुश्किल हालातों में. [Source].
9. पुरूषों द्वारा “I LOVE YOU” कहने के चांस महिलाओं से कही ज्यादा हैं.
10. स्त्रियों कि तुलना में पुरूषों पर बिजली गिरने के चांस 5 गुना ज्यादा हैं.
11. महिलाओं की तुलना में आदमियों को 2 गुना ज्यादा पसीना आता हैं.
12. आदमियों कि आत्महत्या करने की संभावना महिलाओं से 3-4 गुना ज्यादा हैं.
13. अगर कोई महिला किसी मर्द के सामने अपने बूब्स को हिलाते हुए डांस करती हैं, तो जो भी वह चाहती हैं उसके मिलने की गारंटी बहुत ज्यादा हैं.
14. High Heels मूल रूप से पुरूषों के लिए बनाया गया था. ज्यादा मर्दाना दिखने के लिए इसे बाद में महिलाओं ने पहनना शुरू कर दिया.
15. आदमी के मन को आकर्षित रखने के लिए सिर्फ सुंदरता ही काफी नही हैं.
16. बातचीत शुरू करते समय पुरूष भी उसी तरह nervous हो जाते हैं जैसे महिलाएं.
17. आप ने बस अपनी Reflection और Pictures देखी हैं. अपना चेहरा कभी नही देखा और ना ही देख सकते हो.
18. England में, 30 से 40 वर्ष की उम्र के एक तिहाई पुरूष ऐसे हैं जिन्हें मोटापे की वजह से अपना लिंग नही दिखता.
19. 40 साल की उम्र तक के मर्दों के लिंग केवल 10 सेकेंड में इरेक्टेड(खड़े) हो जाते हैं.
20. Q. हम सभी जानते है कि अंडकोष (Testicles) एक ग्रंथि हैं. लगभग सभी ग्रंथि शरीर के अंदर होती हैं लेकिन अंडकोष बाहर क्यों ?
Ans. अंडकोष टाँगो के बीच में इसलिए लटकते हैं ताकि ये ठंडे रहे, क्योकिं शरीर के तापमान पर शुक्राणु मर जाते हैं. ठंड में ये सिकुड़ कर ऊपर की ओर चले जाते हैं ताकि शरीर से गर्मी मिलती रहें.
वो कौन से मुश्किल हालात है जब पुरुष दूध दे सकते है !
AApki site bahot achhi hai sir. mai aapke site ka daily reader hu.
मर्द मंगल ग्रह से आए है और औरत शुक्र ग्रह से
Aisa kyon kaha jata h???
thanks bhai jo aapne JAT ke baare likha
be a JAT stand with community
nice posts of ur web
Want to know about masturbate..need to know evrything pls share about this
Yr please sex se jude rochak baate batao jesa position kiss ext.
sir ninja yodhao ke baare main bataye
Very amazed things are there it’s liked amazed news
Verry nice best jankari
please tell. me about area51
Super sir …..aap ne hame achchhi jankari dee.. thanks
Veri nice
good job sir!
Bahut achi post likhi apne good work
Awesome Facts Ankit Bhai