Amazing Facts about Finland in Hindi – फिनलैंड देश के बारे में रोचक तथ्य
बताया जाता हैं कि फिनलैंड की शिक्षा व्यवस्था दुनिया में सबसे अच्छी हैं. फ़िनलैंड में बच्चे 3 साल नहीं..4 साल नहीं..पांच साल नहीं..6 साल नहीं..सातवें साल में जाकर..स्कूल में दाखिल होते हैं आज हम आपको छोटे से देश Finland in Hindi के बारे में कुछ तथ्य बताएंगे जो शायद आप न जानते हो.
1. फ़िनलैंड की जनसंख्या लगभग 55 लाख हैं, यहां 1 वर्ग किलोमीटर में लगभग 18 आदमी रहते हैं जो यूरोपियन यूनियन में सबसे कम हैं.
2. मध्य युग से 1809 तक फ़िनलैंड, स्वीडन देश का एक भाग था.
3. फिनलैंड में सूरज 23 घंटे उगता हैं. और कुछ जगह ऐसी भी हैं जहां 51 दिन तक रात होती हैं.
4. Donald duck की comics Finland में बैन कर दी गई थी क्योंकि उसने कोई पैंट नही पहनी थी.
5. फ़िनलैंड यूं तो कई मायने में खास है,लेकिन दिलचस्प है कि वहां ट्रैफिक चालान लोगों की तनख्वाह के हिसाब से काटे जाते हैं। हालांकि,इस कानून ने पुलिसवालों को खूब तंग किया,क्योंकि लोग अपनी कमाई हमेशा कम बताया करते थे.
6. Mobile बनाने वाली कंपनी ‘Nokia’ कंपनी और Angry Birds बनाने वाली ‘Rovio’ कंपनी फिनलैंड की हैं.
7. यूके, स्वीडन तथा फ़िनलैंड के पासपोर्ट आपको बिना वीजा के अधिकतर देशों में घूमने का अवसर देते हैं किसी और देश के पासपोर्ट की तुलना में.
8. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अपना मोबाइल फोन फेंकना फिनलैंड का आधिकारिक खेल हैं.
9. आप फ़िनलैंड में बिल्लियों के नाखून नही काट सकते.
10. यहां बीवियों को उठाने की एक विश्व स्तरीय प्रतियोगिता होती है जिसके विजेता को उसकी बीवी के वजन के बराबर बीयर दी जाती हैं.
11. स्वीडन और फ़िनलैंड की सीमा पर एक गोल्फ क्लब है , जिसके आधे होल्स एक देश में हैं तथा आधे दूसरे देश में.
12. फिनलैंड में हर 10 प्लास्टिक बॉटल्स में से 9 रिसायकल कर ली जाती है , जबकि 100% शीशे की बॉटल्स रिसायकल की जाती हैं.
13. हर साल फ़िनलैंड का सतही क्षेत्रफल 7 वर्ग किलोमीटर बढ़ जाता है क्योंकि ग्लेशियरों के कारण यह समुद्र तल से उपर आता जा रहा हैं.
14. फिनलैंड वालों ने ही दुनिया को पहला इंटरनेट ब्राउज़र दिया हैं.
15. फ़िनलैंड में कुल 1,87,888 झीलें हैं जिसके कारण इसे झीलों का देश भी कहते हैं.
16. फिनलैंड में National Sleepy Head Day मनाया जाता है जिसमें घर में सबसे देर तक सोने वाले सदस्य को घर के बाकी सदस्य पानी में डालकर जगाते हैं.
17. फिनलैंडवासी कॉफी को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. वे एक दिन में 3 से 4 कप कॉफी पी जाते हैं जो उनकी लाइफ पर सकारात्मक असर डालता हैं.
18. फ़िनलैंड में गाड़ी चलाते समय आपको हमेशा अपनी हेडलाइट्स अॉन रखनी होती हैं.
19. फ़िनलैंड के देवदार पेड़ों की जड़ों की कुल लंबाई 30 मील से भी ज्यादा होती हैं.
20. यदि आप फिनलैंड से उत्तर कोरिया पैदल जाना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ एक देश पार करना पड़ेगा, और वो है “रूस”.
bhut bhut achI baate batate ho frnd
thnks aise hi guide krte rehna.
Very brave decision..congratulations..
Bahut acchei jankari
Sir ghost k baare m kch btaiye ya
Very nice boss. Keep it up
Please kazakhstan k bare me btaye
nice infromation sir thanks for sharing