Amazing Facts about Nepal in Hindi – नेपाल के बारे में 20 रोचक तथ्य
हिमालय की गोद में बसा छोटा-सा देश Nepal. [in Hindi] यहां के हसीन नजारें हर किसी को मोह लेते हैं. आज हम आपको हिंदी भाषा में ऐसे “Nepal Facts” बताएंगे, जो आपको Internet पर कही नही मिलेंगे.
1. दुनिया में नेपाल का झंडा ही ऐसा हैं, जो वर्गाकार नहीं हैं. इसके अलावा सभी देशों के झंडों के चार कोने होते हैं.
2. Nepal में दुनिया का सबसे स्लो इंटरनेट चलता हैं. यहां की Downloading Speed 256 kbps से भी कम हैं.
3. साउथ एशिया का सबसे पुराना देश नेपाल हैं और इसमें 123 भाषाएँ बोली जाती हैं.
4. Nepal कभी चरस-तंबाकू आदि के लिए बहुत Famous था. लेकिन अब यहां चरस, तंबाकू खरीदना, बेचना और इस्तेमाल करना गैरकानूनी है.
5. नेपाल में हाथ मिलाकर या गले लगकर नहीं, बल्कि हाथ जोड़कर अभिवादन करने की परंपरा हैं.
6. Nepal एक हिंदूराष्ट्र हैं, यहां की कुल जनसंख्या में से 81.3% हिंदू हैं.
7. Nepal में भगवान बुद्ध के प्रति लोगों में जबरदस्त श्रद्धा की भावना देखी जा सकती हैं. महाशिवरात्रि नेपाल का बहुत बड़ा त्योहार हैं.
8. पानी इकट्ठा करने के मामले में Nepal दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं.
9. नेपाल की कई जनजातियों में एक स्त्री के कई पति होते हैं और वह सबके साथ संबंध बनाती हैं.
10. विश्व की दस सबसे ऊंची पर्वत चोटियों में से आठ Nepal में हैं. इसमें 8,848 मीटर की ऊंचाई वाला माउंट एवरेस्ट सबसे ऊंचा हैं.
11. Nepal में कोई स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता, क्योंकि नेपाल कभी किसी देश का गुलाम नहीं रहा.
12. 54.6 cm की हाईट वाला दुनिया का सबसे छोटा आदमी चंद्र बहादुर Nepal का हैं.
13. नेपाल में साप्ताहिक अवकाश शनिवार को होता हैं.
14. सीता का जन्म स्थल मिथिला Nepal में हैं. जहाँ भारत में राम जन्म स्थल में राम लला केवल एक टेंट के नींचे हैं तो वही जनकपुर, Nepal में सीता जन्म स्थल में विशाल सीता मंदिर भी बना हुआ हैं.
15. Nepal “गोरखा” 1816 से ब्रिटिश आर्मी का हिस्सा हैं.
16. भारत के 500 और 1000 के नोट Nepal में नही चलते.
17. नेपाल का सबसे फेमस फास्ट फूड हैं “momo”.
18. Nepal में खाना खाने के लिए उल्टे हाथ का प्रयोग नही किया जाता.
19. सबसे ज्यादा देर तक हाथ मिलाने का रिकार्ड 2 नेपालियो के नाम हैं, 42 घंटे 35 मिनट तक.
20. आधे से ज्यादा नेपाल ऐसा हैं, जिसने कभी दारू पीकर नही देखी.
Its vry good.
very very good knowledge
i am the continue reader of this site…and i like it very much my reqst to admin is plzzz post new intresting facts in less time interval…so we can know about new things….i am waiting for next one!!
Ankit i m your fan
Good job….
Very nice great job
Can you please Share somthing about earth or universe
Lots of thanks for sharing useful information
Point 2: slow internet, i am using 100mbps internet in Nepal is it slow…
And why did you miss that the birth place of lord Buddha, the kapilvastu is in Nepal…
Ha to janakpur kya hai…sitamadhi pahle nepal ka hissa huwa karta tha aur mithila nepal aur bihar dono hisso ko mana jata hai
Hey bro.
नेपाल दुनिया में एकमात्र हिन्दुराष्ट्र था पर अब नहीं है
इसलिए पॉइंट नम्बर 6 को सही कीजिये
बिल्कुल सही कहा आपने।मेरे ख्याल में धार्मिक व्यक्ति वही है जो तन-मन से अपने धर्म को धारण करे।आज कल धार्मिक होने का वही लोग दावा करते हैं , जो धार्मिक ज्ञान में आधे अधुरे हैं।मैं एक शैर सुनाता हूं– कोई पुछता है, मुसलमानों का घर किधर है
कोई पुछता है, हिन्दुओं का घर किधर है
मैं पुछता हूं, इंसानों का घर किधर है।
Hey ankit plz post about time dilution ????
बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त होती है इस वेबसाइट से
धन्यवाद
14 नंबर का fact गलत हैं । मिथिला बिहार में हैं और जहाँ सीताजी का जन्म हुआ उस शहर का नाम #सितामढि हैं। हा मिथिला नेपाल से 85 Km दूर हैं ।
She had born in Nepal ,
Shri jank puri, which is the best place for the travelling,
Good Work
Bc ek point aur add kar…buddha was born in nepal …sabse bada point toh tune xodd diyaa…!
nepal me internet slow nhi fast hai koi koi jagah hoga jaha tawor na ho aisa toh india me bhi hai mount me slow net
Really good. Knowledge for federal democratic Nepal . There is not celebrate independence day in Nepal till date. Points no.11