Amazing Facts about Mahatma Gandhi in Hindi – महात्मा गांधी के बारे में रोचक तथ्य
Contents
“ मजबूरी का नाम महात्मा गांधी ” यह काफ़ी पुरानी कहावत हैं. सबको पता है कि कोई भी बात बिना वजह प्रचलित नही होती। समझ तो आप गए ही होंगे। चलिए अब आगे बढ़ते है, 2 अक्टूबर के दिन 1869 में गांधी जी का जन्म हुआ था। सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी का नाम इतिहास के पन्नों में सदा के लिए अमर है. गांधी सिर्फ देश में ही नही विदेशों में भी प्रसिद्ध रहे है। 30 जनवरी के दिन 1948 में नत्थू राम गोडसे ने गोली मारकर गांधी की हत्या कर दी।
Mahatma Gandhi In Hindi – महात्मा गांधी की जीवनी (1 से 15)
1. महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) जन्म से बहादुर और बोल्ड नेता नहीं थे, बल्कि महात्मा गांधी ने आत्मकथा में स्वयं लिखा है कि बचपन में वह इतने शर्मीले थे कि स्कूल से भाग जाते थे ताकि उन्हें किसी से बात न करनी पड़े.
2. संयुक्त राष्ट्र ने गांधी जी के जन्म दिन 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस (world non-violence day) घोषित किया हुआ है.
3. महात्मा गांधी को महात्मा की उपाधि रवीन्द्र नाथ टैगोर ने दी थी और रवीन्द्र नाथ टैगोर को गुरुदेव की उपाधि महात्मा गांधी ने दी थी.
4. सन 1930 में उन्हें अमेरिका की टाइम मैगजीन ने “Man Of the Year” का पुरुस्कार दिया था.
5. महात्मा गांधी अपने जीवन में कभी अमेरिका नहीं गए। और ना ही कभी एयर प्लेन में बैठे.
6. गांधीजी चाहते तो भगत सिँह की फांसी रोक सकते थे पर कई लोगों का यह मानना है कि गांधीजी ने भगत सिंह के केस पर कभी गंभीरता दिखाई ही नहीं.
7. सन 1931 की इंग्लैंड यात्रा के दौरान गांधी जी ने पहली बार रेडियो पर अमेरिका के लिए भाषण दिया। रेडियो पर उनके पहले शब्द थे “क्या मुझे इस माइक्रोफोन के अंदर बोलना पड़ेगा?” “Do I have to speak into this thing?”
8. एक बार महात्मा गांधी जी को टिकट होने के बावजूद एक अंग्रेज और टिकट कलेक्टर ने “काला” होने के कारण ट्रेन से धक्का मार कर उतार दिया था. यह उनका किसी अंग्रेज के साथ हुआ सबसे कड़वा अनुभव था.
9. एक बार गांधी जी का जूता चलती ट्रेन में से नीचे गिर गया, उन्होंने तुरंत अपना दूसरा जूता भी उतार कर ट्रेन से फेंक दिया पूछने पर उन्होंने कहा “एक जूता न तो मेरे काम आएगा न ही उसके जिसे मेरा दूसरा जूता मिलेगा। कम से कम अब वह आदमी तो दोनों जूते पहन सकेगा जिसे मेरे दोनों जूते मिलेंगे”.
10. गांधी जी ने जब अपनी क़ानून की शिक्षा ख़त्म कर इंग्लैंड में वकालत शुरू की तो वह पूरी तरह असफल साबित हुए। यहां तक कि अपने पहले केस में उनकी टांगें काम्पने लगीं थी और वह पूरी बहस किये बिना ही बैठ गए थे और केस हार गए.
11. दक्षिण अफ्रीका में वह बहुत सफल वकील बने और उनकी आमदनी दक्षिण अफ्रीका में $15000 डॉलर सालाना तक हो गई थी. जरा सोचिये, 99% भारतीयों की सालाना आय आज भी इससे कम है.
12. महात्मा गांधी को “राष्ट्रपिता” (rashtrapita) की उपाधि सुभाष चन्द्र बोस ने दी थी.
13. महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा गुजराती में लिखी थी.
14. गांधी अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट करते थे उन्होंने दशकों तक उनके साथ शारीरिक संबंध भी नहीं रखे.
15. महात्मा गांधी के बच्चे ने उन्हें छोड़ दिया था और इस्लाम धर्म अपना लिया था.
महात्मा गांधी का जीवन परिचय – Mahatma Gandhi in Hindi (16 से 32)
16. गांधी को अपनी फोटो खींचा जाना बिल्कुल पसंद नहीं था, लेकिन आज़ादी की लड़ाई दौरान वह अकेले शख्स थे, जिनकी फोटो सबसे ज्यादा ली गई थी.
17. गांधी जी को सम्मान देने के लिए एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स गोल चश्मा पहनते थे.
18. गांधी अपने दोस्त हिटलर को पत्र लिखते थे और उनका समर्थन भी करते थे.
19. गांधी जी स्वदेशी के बहुत कट्टर समर्थक थे, किन्तु उनका पहला डाक टिकट स्विट्जरलैंड में छपवाया गया था.
20. गांधी जी अपने नकली दांत अपनी धोती में बाँध कर रखते थे। वह उन्हें केवल खाना खाते समय ही लगाया करते थे.
21. महात्मा गांधी को दो चीज़ों की बहुत चिंता रहती थी। पहली उनकी हैंडराइटिंग और दूसरी मसाज कराना. उन्हें दूसरों से मसाज कराना बहुत अच्छा लगता था.
22. जिस अंग्रेजी सरकार के खिलाफ गांधीजी ने आंदोलन किया उसी अंग्रेजी सरकार ने महात्मा गांधी की मौत 21 साल बाद उनके सम्मान में स्टांप जारी किया था.
23 . 1999 में गांधी जी को Times Magzine द्वारा Albert Einstein के बाद 19वीं सदी का दूसरा सबसे प्रभावशाली व्यक्ति चुना गया.
24 . स्वतंत्रता दिवस की रात गांधी जी नेहरू जी का भाषण सुनने के लिए मौजूद नहीं थे, उस दिन गांधी जी उपवास पर थे.
25. भारत की स्वंत्रता प्राप्ति के पश्चात कुछ पत्रकार गाँधी जी के पास आए और उनसे अंग्रेजी में बात करने लगे. मगर गाँधी जी ने सभी को रोका और कहा कि, “मेरा देश अब आजाद हो गया है, अब मैं हमारी हिन्दी भाषा ही बोलूँगा.
26. अपनी मौत से एक दिन पहले महात्मा गांधी Congress Party को खत्म करने पर विचार कर रहे थे.
27. गांधी जी को जीवन में 5 बार नोबल पुरूस्कार के लिए नामांकित किया गया था। किन्तु 1948 में पुरूस्कार मिलने से पहले ही उनकी हत्या हो गई, फलस्वरूप नोबल कमेटी ने पुरुस्कार उस साल किसी को भी नहीं दिया.
28. गांधी जी समय के बेहद पाबंद थे। उनकी कुछ संपत्ति में से एक, एक डॉलर की घड़ी थी. 30 जनवरी, 1948 को जिस दिन गाँधी जी की हत्या कर दी गई थी, वे बस इसलिए परेशान थे की एक नियमित प्रार्थना सभा के लिए वे दस मिनट देरी से आ रहे थे.
29. मूंगफली खाने के बाद गोडसे ने गांधी को एक के बाद एक तीन गोलियां मारी थी. अंतिम समय में गांधीजी के मुंह से निकला, “राम…..रा…..म.”
30. गांधी जी की मृत्यु पर पंडित नेहरु जी ने रेडियो द्वारा राष्ट्र को संबोधित किया और कहा “राष्ट्रपिता अब नहीं रहे“.
31. जिस वाहन में 1948 में महात्मा गांधी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया था वही वाहन सन 1997 में मदर टेरेसा की अंतिम यात्रा के लिए इस्तेमाल किया गया था.
32. गांधी जी की शवयात्रा को आजाद भारत की सबसे बड़ी शवयात्रा कहा गया था. करीब दस लाख लोग साथ चल रहे थे और करीब 15 लाख लोग रास्ते में खड़े थे. यहां तक की लोग खंभो पर भी चढ़ गए थे.
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट महात्मा गांधी का जीवन परिचय / Mahatma Gandhi Biography in Hindi पसंद आई होगी. आप चाहे तो इसे summarize 💡 करके महात्मा गांधी निबंध / Essay on Mahatma Gandhi in Hindi भी लिख सकते हो.
Tag: महात्मा गांधी, महात्मा गांधी की जीवनी, महात्मा गांधी का जीवन परिचय, महात्मा गांधी शिक्षा, महात्मा गांधी पुस्तकें, महात्मा गांधी के विचार, महातमा गांधी के आंदोलन, महात्मा गांधी बच्चे, महात्मा गांधी आत्मकथा, महात्मा गांधी निबंध, Essay on Mahatma Gandhi in Hindi, Biography of Mahatma Gandhi in Hindi.
Nice. also read these articles on gandhiji
http://www.hindivarta.com/mahatma-gandhi-25-interesting-facts-rochak-tathya/
kya ap hme isha mashi ke bare me bta sakte h ki unko marne ki wajah kya thi
not agree with Fact #12
ya sure.. mai ish bat se sehmat hu.
Achhi lagi mujhe neharu je ke bare me janana hai
Sir plz Dr.B.R.Ambedkar ke bare me kuch bato jo intrsting ho
yakin nhi hota jo insan apni patni k sath is trh marpit krta or husband ki duty fullfil nhi kiya use rashtrpita ki upadhi di gyi h….nice facts!!
14,15 & 22 OMG
Very good lagi ghandhi ji ke bare me padhakar
Its really amezing site…..
……selute to uuuuuu…
Achchi lagi,suni hui ghatana,padhkar aur achcha laga.
Bahut Hi Achhi Lagi Hame Ye News, Bahut Bahut Dhanyavad, Kya Aap Hame Isha Masih Ke Baare Mein Kuchh Batayenge?
mai janna chahunga..
fact no. 15 and 28 kha se pta chala aapko..
Vry nice mahatama gandhi article
very nice …..
mai vishwash karta hun aapke bat par
Very Nice
sir, gandhiji ko kabhi nobel purskar mila nahi tha. aap check karlo..
Achhi lage mujhe gandhiji ke bare mae jankar.
aisa gyaan aaj tak hame kisi se bhi nahi mili aur mujhe lagta hai ki mujhse bada gajab hindi ka koi fan nahi ho sakta kyonki main har raat sone se pahle jarur padhta hoo thanx for give me amazing knowladge.
15 और 22 क्या ये सच है ?