History of 30 June in Hindi
30 जून का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 30 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 181वाँ (लीप वर्ष में 182वाँ) दिन है. वैसे तो 30 June के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज ही के दिन ‘Guatemala’ में ‘Army Day’ मनाया जाता है, यह 1871 में हुई लिबरल क्रांति की याद में मनाया जाता है।
2. आज ही के दिन ‘Congo’ में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है‘ यह 1960 में बेल्जियम से मिली आज़ादी के जश्न में मनाया जाता है।
3. आज ही के दिन ‘सूडान’ में ‘क्रांति दिवस’ मनाया जाता है. जो 1989 में किए गए रक्तहीन तख्तापलट की याद में मनाया जाता है।
4. आज ही के दिन ‘इजरायल’ में ‘नौसेना दिवस’ मनाया जाता है. यह इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 1948 में आज के दिन ही इजरायल ने ‘हाइफा बंदरगाह’ पर कब्जा कर लिया था. इसे 1993 में मनाना शुरू किया गया था.
5. 1917 में आज ही के दिन भारत के प्रसिद्ध दिग्गज राजनेता, उद्योगपति, शिक्षाविद और विचारक ‘दादा भाई नौरोजी’ का निधन हुआ था. दादा भाई नारौजी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना में अहम भूमिका निभाई और तीन बार अध्यक्ष भी रहे. दादा भाई ब्रिटिश सांसद बनने वाले पहले एशियाई भी थे।
6. 1934 में आज ही के दिन प्रसिद्ध वैज्ञानिक ‘सी.एन. आर.राव’ का जन्म हुआ था, वे चंद्रशेखर वेंकट रमन और अब्दुल कलाम साहब के बाद भारत रत्न से सम्मानित किए जाने वाले तीसरे भारतीय वैज्ञानिक है।
7. 1937 में आज ही के दिन दुनिया के पहले इमरजेंसी टेलीफोन नंबर ‘999’ की शुरुआत हुई थी, यह सबसे पहले लंदन में शुरू किया गया था।
8. 1938 में आज ही के दिन बच्चों का पसंदीदी कॉर्टून ‘सुपरमैन’ पहली बार अमेरिका की डीसी कॉमिक्स में नजर आया था।
9. 1947 में आज ही के दिन भारत मे विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के विभाजन के लिए बाउंडरी कमीशन के सदस्यों की घोषणा की गई थी, जिनका काम मुस्लिम और गैर मुस्लिम आबादी के आधार पर भारत-पाकिस्तान के बीच पंजाब और बंगाल की नई सीमा निर्धारित करना था।
10. 1966 में आज ही के दिन अमेरिका के बॉक्सर ‘माइक टाइसन’ का जन्म हुआ था. टाइसन आज भी सबसे कम उम्र के WBC, WBA और IBF विश्व हैवीवेट ख़िताब के विजेता बने हुए हैं. उन्होंने WBC का ख़िताब सिर्फ 20 वर्ष की उम्र में जीता था।
11. 1971 में आज ही के दिन अंतरिक्ष से लौटने वाले तीन रूसी अंतरिक्ष यात्रियों के शव कज़ाकिस्तान में उतरें. हालांकि माना यही जा रहा था कि इस अंतरिक्ष कैप्सूल की लैंडिंग बेहतरीन और सुरक्षित रही थी. तीनों यात्रियों के शव अपनी-अपनी कुर्सियों में पाए गए थे. हालांकि इन अंतरिक्ष यात्रियों के शरीर पर किसी शारीरिक क्षति या चोट के निशान नहीं थे. जानकारों का कहना था कि मौत का सबसे ज्यादा संभावित कारण ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. इस दल ने अंतिरक्ष में 24 दिन बिताए थे जो उस समय का एक रिकॉर्ड था।
12. 1985 में ही आज के दिन प्रसिद्ध तैराक ‘माइकल फेल्प्स’ का जन्म हुआ था, इन्होंने 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक में 8 स्वर्णपदक जीतकर इतिहास रचा था ये किसी एक खिलाड़ी द्वारा किसी एक ओलंपिक में जीते गए सबसे ज़्यादा स्वर्ण पदक थे।
13. 2005 में आज ही के दिन स्पेन में समलैंगिक शादी को मान्यता दे दी गई थी, आपको बता दें, कि यहाँ समलैंगिक जोड़े को बच्चे गोद लेने का भी अधिकार है।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 30 जून का इतिहास / 30 June History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 30 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।
30 जून 1855 भारत में हूल विद्रोह की शुरूआत हुई थी झारखंड से…. इसे आपने अाज के दिन की घटना में नहीं डाला…….
Ankit banger g MERI aapse ek request hair ki ek Baar aap network marketing business ke baare mein bhi batayen