17 जुलाई का इतिहास । 17 July History In Hindi

History of 17 July in Hindi
17 जुलाई का इतिहास

17 july ka itihas

इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 17 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 198वाँ (लीप वर्ष में 199वाँ) दिन है. वैसे तो 17 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…

1. आज के दिन को ‘World Day For International Justice’ भी कहा जाता है. इसकी शुरूआत 1988 में रोम में आयोजित एक सम्मेलन में International Criminal Court की स्थापना के साथ हुई थी।

2. आज ही के दिन ‘World Emoji Day’ 😊 है. इसे मनाने की शुरूआत 2014 में की गई थी।

3. 1790 में आज ही के दिन मशहूर फिलॉसफर और इकनॉमिस्ट ‘एडम स्मिथ’ का स्कॉटलैंड में निधन हुआ था. एडम को आधुनिक अर्थशास्त्र का जन्मदाता कहा जाता है।

4. 1850 में आज ही के दिन पहले तारे (सूर्य के अलावा) का फोटो खींचा गया था. इस तारे का नाम ‘Vega’ था और इसे हावर्ड वेधशाला ने खींचा था।

5. 1948 में आज ही के दिन भारत में महिलाओं को IAS, IPS समेत सभी प्रशासनिक सेवाओं में भर्ती होने का अधिकार मिला था. किरण बेदी भारत की प्रथम महिला IPS बनी थी।

6. 1955 में आज ही के दिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में ‘डिज़्नीलैंड’ की शुरूआत हुई थी. 160 एकड़ में फैला डिज़्नीलैंड दुनिया का सबसे मशहूर मनोरंजन मार्क है. यहाँ हर साल करीब 14 करोड़ पर्यटक आते है।

7. 1976 में आज ही के दिन 25 अफ़्रीकी देशो नें ओलंपिक का बहिष्कार किया था. इसकी वजह थी रंगभेद की वजह से ओलंपिक से निकाले जा चुके दक्षिण अफ़्रीका के साथ न्यूज़ीलैंड द्वारा खेल संबंध रखना. ये अफ़्रीकी देश चाहते थे कि न्यूज़ीलैंड पर भी प्रतिबन्ध लगे।

8. 1996 में आज ही के दिन मद्रास का नाम बदलकर वापस ‘चेन्नई’ रख दिया गया था. इसकी घोषणा तमिलनाडु के उस समय के सीएम एम. करूणानिधि ने विधानसभा में की थी।

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 17 जुलाई का इतिहास / 17 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 17 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *