Amazing Facts in Hindi about Human body – मानव शरीर के बारे में 24 रोचक तथ्य
1. धरती पर इंसान ही अकेला ऐसा जीव है जो सीधी रेखा खींच सकता है.
2. पूरे जीवन में हम अपनी ऊंगलियों को लगभग ढाई करोड़ बार मोड़ते है.
3. जीभ हमारे शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी होती है.
4. सिर्फ पैर और कलाई में हमारे शरीर की आधी हड्डियाँ होती है.
5. हमारे शरीर में इतना फैट होता है कि 7 साबुन बनाए जा सकें.
6. हमारे जोड़ों में पाया जाने वाला ‘Synovial Fluid‘ इस धरती की सबसे फिसलाऊ चीज है.
7. सूचना देने वाली तंत्रिकाएँ 170mph की स्पीड से दौड़ती है.
8. हमारे पेट में पाया जाने वाला एसिड ब्लेड को भी गला सकता है.
9. आपके फेफड़े की सत्तह का क्षेत्रफल एक टेनिस कोर्ट जितना होता है.
10. हमारा दिल इतने प्रेशर के साथ खून पंप करता है कि यह खून को 30 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा सकता है.
11. शरीर की सबसे मजबूत हड्डी जाँघ की होती है.
12. इंसान के शरीर पर एक चिम्पेंजी से ज्यादा बाल होते है.
13. रात की बजाय हम सुबह 1 सेंटीमीटर लंबे होते है.
14. हमारी नाक पचास हजार तरह की खूशबू सूंघ सकती है.
15. खुद को गुदगुदी करना नामुनकिन है.
16. पूरी जिंदगी में हम इतनी लार बनाते है कि 2 स्विमिंग पूल भर जाए.
17. हमारी मांसपेशियों की ताकत दिमाग द्वारा सीमित होती है नही तो ये एक कार को भी उठा सकती है.
18. यदि शरीर में मौजूद रक्त वाहिकाओं को आपस में जोड़ दिया जाए तो ये पूरी पृथ्वी को एक बार लपेट लेगी.
19. केवल मानव ही ऐसा जीव है जो सांस लेना और निगलना एक साथ नही कर सकता.
20. छींकने पर निकलने वाली हवा की स्पीड 146ft/s होती है.
21. धरती पर मौजूद सभी इंसानो की अपनी एक अलग खूशबू होती है.
22. शरीर के किसी भी हिस्से के बालों की बजाय हमारे चेहरे के बाल सबसे तेजी से बढ़ते है.
23. इंसानी शरीर से आधे घंटे में इतनी गर्मी निकलती है कि 2 लीटर पानी को उबाला जा सके.
24. हमारा इम्यून सिस्टम दिन में कम से कम एक बार ऐसी सेल को मारता है जो अगर जिंदा रह जाए तो कैंसर का कारण बन सकती है.
Nice bro
I like most of urs knowledge
Very intresting facts
Thanks for sharing !