Dimag: Amazing Facts about Brain in Hindi – दिमाग (मस्तिष्क) के बारे में रोचक तथ्य
दिमाग क्या है ? कभी-कभी मेरे दिल में ये ख़्याल आता हैं कि दिमाग भी कितने कमाल की चीज हैं यह हर समय हमारे हुक्म के लिए तैयार रहता हैं. कई बार हम थक कर कहते है कि आज मेरा Dimag काम नही कर रहा.. बल्कि मस्तिष्क कभी थकता ही नही हैं. आज हम ग़ज़बहिंदी पर बताएगे Brain In Hindi से जुड़े ऐसे तथ्य जिन्हें पढ़कर आपका सर चकरा जाएगा.
1. अगर 5 से 10 मिनट तक दिमाग में ऑक्सीजन की कमी हो जाए तो यह हमेशा के लिए Damage हो सकता हैं.
2. दिमाग पूरे शरीर का केवल 2% होता हैं लेकिन यह पूरी बाॅडी का 20% खून और ऑक्सीजन अकेला इस्तेमाल कर लेता हैं.
3. हमारा दिमाग़ 40 साल की उम्र तक बढ़ता रहता हैं.
4. हमारे दिमाग के 60% हिस्से में चर्बी होती हैं इसलिए यह शरीर का सबसे अधिक चर्बी वाला अंग हैं.
5. सर्जरी से हमारा आधा दिमाग़ हटाया जा सकता हैं और इससे हमारी यादों पर भी कुछ असर नही पडेगा.
6. जो बच्चे पाँच साल का होने से पहले दो भाषाएँ सीखते है उनके दिमाग की संरचना थोड़ी सी बदल जाती हैं.
7. दिमाग की 10% प्रयोग करने वाली बात भी सच नही हैं बल्कि दिमाग के सभी हिस्सों का अलग-अलग काम होता हैं.
8. दिमाग़ के बारे में सबसे पहला उल्लेख 6000 साल पहले सुमेर से मिलता हैं.
9. 90 मिनट तक पसीने में तर रहने से आप हमेशा के लिये एक मनोरोगी बन सकते हो.
10. बचपन के कुछ साल हमें याद नही रहते क्योकिं उस समय तक “HIPPOCAMPUS” डेवलप नही होता, यह किसी चीज को याद रखने के लिए जरूरी हैं.
11. छोटे बच्चे इसलिए ज्यादा सोते हैं क्योंकि उनका दिमाग़ उनके शरीर द्वारा बनाया गया 50% ग्लूकोज इस्तेमाल करता हैं.
12. 2 साल की उम्र में किसी भी उम्र से ज्यादा Brain cells होती हैं.
13. अगर आपने पिछली रात शराब पीयी थी और अब आपको कुछ याद नही हैं तो इसका मतलब ये नही हैं कि आप ये सब भूल गए हो बल्कि ज्यादा शराब पीने के बाद आदमी को कुछ नया याद ही नही होता.
14. एक दिन में हमारे दिमाग़ में 70,000 विचार आते हैं और इनमें से 70% विचार Negative (उल्टे) होते हैं.
15. हमारे आधे जीन्स दिमाग़ की बनावट के बारे में बताते हैं और बाकी बचे आधे जीन्स पूरे शरीर के बारे में बताते हैं.
16. अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन पर लम्बे समय तक काम करते हैं तब आपके दिमाग़ में ट्यूमर होने का खतरा बड़ जाता हैं.
17. अगर शरीर के आकार को ध्यान में रखा जाए तो मनुष्य का दिमाग़ सभी प्रणीयों से बड़ा हैं। हाथी के दिमाग का आकार उसके शरीर के मुकाबले सिर्फ 0.15% होता हैं बल्कि मनुष्य का 2%.
18. एक जिन्दा दिमाग बहुत नर्म होता है और इसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता हैं.
19. जब हमे कोई इगनोर या रिजेक्ट करता हैं तो हमारे दिमाग को बिल्कुल वैसा ही महसूस होता हैं जैसा चोट लगने पर.
20. Right brain/Left brain जैसा कुछ नही हैं ये सिर्फ एक मिथ हैं. पूरा दिमाग़ इकट्ठा काम करता हैं.
21. चाॅकलेट की खूशबू से दिमाग़ में ऐसी तरंगे उत्पन्न होती हैं जिनसे मनुष्य आराम (Relax) महसूस करता हैं.
22. जिस घर में ज्यादा लड़ाई होती हैं उस घर के बच्चों के दिमाग पर बिल्कुल वैसा ही असर पड़ता हैं जैसा युद्ध का सैनिकों पर.
23. टी.वी. देखने की प्रक्रिया में दिमाग़ बहुत कम इस्तेमाल होता है और इसलिए इससे बच्चों का दिमाग़ जल्दी विकसित नहीं होता. बच्चों का दिमाग़ कहानियां पढ़ने से और सुनने से ज्यादा विकसित होता है क्योंकि किताबों को पढ़ने से बच्चे ज्यादा कल्पना करते हैं.
24. हर बार जब हम कुछ नया सीखते है तो दिमाग में नई झुर्रियां विकसित होती हैं और यह झुर्रिया ही IQ का सही पैमाना हैं.
25. अगर आप खुद को मना ले कि हमने अच्छी नींद ली हैं तो हमारा मस्तिष्क भी इस बात को मान जाता हैं.
26. हमारे पलक झपकने का समय 1 सैकेंड के 16वें हिस्से से कम होता है पर दिमाग़ किसी भी वस्तु का चित्र सैकेंड के 16वें हिस्से तक बनाए रखता हैं.
27. हेलमेट पहनने के बाद भी दिमाग को चोट लगने की संभावना 80% होती हैं.
28. मनुष्य के दिमाग़ में दर्द की कोई भी नस नही होती इसलिए वह कोई दर्द नही महसूस नही करता.
29. एक ही बात को काफी देर तक tension लेकर सोचने से हमारा दिमाग कुछ समय के लिए सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता को खो देता हैं.
30. नशे में आदमी के दिमाग की बनावट वैसी ही हो जाती हैं जैसी सेक्स करते समय.
31. दिमाग तेज करने के लिए सिर में मेहंदी लगाए और दही खाए. क्योकिं दही में अमीनो ऐसिड होता हैं जिससे टेंशन दूर होती हैं और दिमाग़ की क्षमता बढ़ती हैं.
32. अगर दिमाग़ से “Amygdala” नाम का हिस्सा निकाल दिया जाए तो इंसान का किसी भी चीज से हमेशा के लिए डर खत्म हो जाएगा.
33. Brain (दिमाग) और Mind (मन) दो अलग-अलग चीजे हैं वैज्ञानिक आज तक पता नही लगा पाए कि मन शरीर के किस हिस्से में हैं.
34. हमारे दिमाग़ में एक “मिडब्रेन डोपामाइन सिस्टम” (एमडीएस) होता है, जो घटने वाली घटनाओं के बारे में मस्तिष्क को संकेत भेजता हैं हो सकता की हम इसे ही अंतर्ज्ञान अथवा भविष्य के पूर्वानुमान कहते हैं. जिस व्यक्ति के दिमाग में यह सिस्टम जितना ज्यादा विकसित होता है वह उतनी ही सटीक भविष्यवाणी कर सकता हैं.
35. क्या हमारे दिमाग कि memory full हो सकती है ?
Ans. हमारे दिमाग की memory unlimited होती हैं यह कंप्यूटर की तरह कभी नही कहेगा कि memory full हो गई. वो अलग बात है कि पुरानी बिना काम की चीजें यह अपने आप भूल जाता है लेकिन किसी के याद दिलाने पर वो चीजें तुरंत याद आ जाएगी। अब खुलकर जो मर्जी याद करो..
Q. दिमाग तेज करने का सबसे आसान उपाय ?
Ans. दिमाग तेज करने का सबसे आसान उपाय हैं, जमकर पानी पाएँ। 1 गिलास पानी पीने से दिमाग 14% तेजी से काम करता हैं. जब तक प्यास शांत नही होती तब तक मनुष्य के दिमाग को ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई होती हैं.
Sr
You have a big brain
So writing you big notes. L.
Thanks
That was too good
Bahut hi umda jankari pesh ki hai aapne. Is behatrin post ke liye aapka bahut bahut dhnybad.
vastav me ye tathya kafi rochak hai.
you are right
Jii haa sahi kha
wowwwwwww….. awesome amazing facts… one should like the hindi gazab post…. kamaal kar diya apne to..
bhut khub!!
It’s a really very good information.Thanks for this information
very nice i learned many things but ek mai kahna chahunga i think ki mind koi organ nhi h blki mind sochne ki sakti ko kehte h
Sir. App hamari country ki diffrent diffrent states k baare me v post daalo…
Jaise kiss state me kon c language boli jaati hai
Wahhaa k culture k baare etc…
Kya yah ekdam shi bat h…..,,,to bahut acchi h..,,,,batane ke liye thanx…
मुझे गजबहिंदी के सभी तथ्य बहुत रोचक लगे, बांगड़ जी का ये प्रयास काफी सराहनीय ही,साथ ही इन तथ्यों के लिए आभार, ऐसे ही रोचक बाते देते रहे••••• धन्यवाद
Mene to koi asa pohra tha ki raat me dimag ka jo hissa kam karta he bo din me deactive rehata he..isliye hum sapne me jo dixta he bo subah jagne ke bad yaad nehi rehta..(but apne kaha dimag ki koi left right nehi hota),ye ek sath kam karta he..kon si sach he?
i got ultimate knowladge from u..thank u..
VERY interesting. ..bohut Acha loga aaplog aise hi ….Acha acha …Baate boyan korte rohe …THNK U..
हमारे दिमाग की memory unlimited होती हैं यह कंप्यूटर की तरह कभी नही कहेगा कि memory full हो गई.
ये मुझे थोडा गलत लगा इसे थोडा विस्तार से बताये….
मेरे हिसाब से इंसान की मेमोरी सिमित होती है।
ऐसा नही है किसी भी इन्सान का दिमाग सिमित नही हो सकता है दिमाग हमेशा किसी न किसी चीज के बारे में सोचता रहता है और ये कभी ख़त्म हो ही नही सकती है
Humko apka page bohut jada pasand he kyuki hindi main jo milti he haar ek chizz…dhanyawadd aapko hamari support humesa rahegi sir ….jitna sake publicity krng …
shukriya for this wonderful post
Itne ache post ke liye apka bhut sara thank u…. ☺
mai aapaka ye page bahut pasand karata hu
9
Aese bahut se majdur ha Jo sare din kaam karte ease mei to unka dimakh kharab ho jana chahiye
Bahut Acha laga ysab jankar thanks
Hi sir
I love your website…isliye ki mujhe hindi me blogs read karna bahut hi acha lagta hai…
And I feel so comfortable while reading posts in hindi.
Thank you sir,keep posting updated blogs.
very good
डिअर आप हमें अच्छी जानकारी देते हो ये अच्छी बात है पर उससे भी अच्छी बात ये है कि आप हिंदी (मातृभाषा) में देते हो ।
अरुण कुमार
धन्यवाद ।
Very useful and amazing information……Ye question and answer bnakr samjhane ka anokha tarika bahut hi accha hai ankit ji
Dear sir, your ‘gazab hindi tathya’very very serprise for me .thank you so nice
दीमाक हमारे शारीर का C.P.U. है
Verry Nice……….!