13 जुलाई का इतिहास । 13 July History In Hindi

History of 13 July in Hindi
13 जुलाई का इतिहास

13 july ka itihas

इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 13 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 194वाँ (लीप वर्ष में 195वाँ) दिन है. वैसे तो 13 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…

1. 100 ईसा पूर्व में आज ही के दिन रोमन तानाशाह ‘जुलियस सीजर’ का जन्म हुआ था. जुलियस शुरूआत में एक पादरी थे लेकिन बाद में रोम सेना में शामिल होकर एशिया जीतने के अभियान पर निकल पड़े. सीसर ने ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन, दक्षिण यूरोप और उत्तरी अमेरिका पर जीत हासिल की. उन्होनें ‘जुलियन कैलेंडर’ की शुरूआत की थी जिससे दुनिया को 12 महीने और 365 दिन का सिद्धांत मिला. इस कैलेंडर को करीब 1600 सालों तक इस्तेमाल किया गया।

2. 1892 में आज ही के दिन मशहूर शास्त्रीय संगीतकार ‘केसरबाई केरकर’ का जन्म गोवा में हुआ था. इन्होनें 8 वर्ष की उम्र में गायिकी सीखनी शुरू की थी. केसरबाई के एक गीत ‘जात कहाँ हो’ को अंतरिक्ष में भी भेजा गया था।

3. 1923 में आज ही के दिन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक पहाड़ी के ऊपर जमीन की कीमतों को बढ़ाने के लिए विज्ञापन के तौर पर ‘Hollywood’ लिखा गया था. खास बात ये है कि इसे सिर्फ 18 महीने के लिए लगाया जाना था लेकिन बाद में ये अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री का इंटरनेशनल symbol बन गया. Hollywood की तर्ज पर ही भारत की फिल्म इंडस्ट्री को Bollywood नाम मिला था।

4. 1930 में आज ही के दिन दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता ‘FIFA World Cup’ की शुरूआत हुई थी. इसकी मेजबानी उरूग्वे ने की थी और सभी मैच इसकी राजधानी में खेले गए थे. तब 13 देशों ने इसमें हिस्सा लिया था और फाइनल में उरूग्वे ने अर्ज़ेंटिना को 4-2 से हराकर पहला फुटबॉल विश्वकप अपने नाम किया था।

5. 1939 में आज ही के दिन हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता और निर्देशक ‘प्रकाश मेहरा’ का जन्म उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुआ था. प्रकाश मेहरा को हिंदी सिनेमा में ‘मसाला फ़िल्मों’ की शुरूआत करने के लिए जाना जाता है।

6. 1944 में आज ही के दिन आविष्कारक, वास्तुकार और प्रोफेसर ‘एर्नो रूबिक’ का जन्म हंगरी में हुआ था. इन्होनें ‘रूबिक क्यूब’ का आविष्कार किया था और तब इसे सुलझाने में एक महीने के समय लगा था।

7. 1974 में आज ही के दिन भारत ने अपना ‘पहला वनडे मैच’ खेला था. अजीत वाडेकर की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारत 4 विकेट से हार गया था।

8. 1977 में आज ही के दिन जनता पार्टी की सरकार ने भारत रत्न को वापिस लेने की घोषणा कर दी थी और इसे बंद भी कर दिया था. लेकिन 1980 में कांग्रेस सरकार ने इसे दोबारा शुरू किया।

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 13 जुलाई का इतिहास / 13 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 13 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *