24 जून का इतिहास । 24 June History In Hindi

History of 24 June in Hindi
24 जून का इतिहास

24 june ka itihas

इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 24 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 175वाँ (लीप वर्ष में 176वाँ) दिन है. वैसे तो 24 June के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…

1. 1564 में आज ही के दिन गोंडवाना की शासक ‘रानी दुर्गावती’ की मुगलों से लड़ते हुए शहीद हो गई थी. 

2. 1863 में आज ही के दिन प्रसिद्ध भारतीय लेखक, इतिहासकर ‘काशीनाथ राजवाड़े’ का जन्म हुआ था, उन्हें संस्कृत और व्याकरण का प्रकांड पंडित माना जाता है।

3. 1881 में आज ही के दिन ‘ओम जय जगदीश हरे’ आरती के रचयिता ‘पंडित श्रृद्धाराम शर्मा’ का निधन हुआ था।

4. 1893 में आज ही के दिन ‘द वाल्ट डिज्नी’ के को-फाउंडर ‘रॉए ओ डिज्नी’ का जन्म हुआ था, इन्होंने ही अपने भाई के साथ मिलकर 16 अक्टूबर 1923 को ‘द वॉल्ट डिज्नी कंपनी’ की नींव रखी थी. 

5. 1901 में आज ही के दिन दुनिया की सबसे मशहूर पेंटिंग्स में से एक ‘पाब्लो पिकासो’ की पेंटिंग की पहली प्रदर्शनी पेरिस में लगी थी, पिकासो को 20वीं सदी के सबसे बड़े कलाकारों में से एक गिना जाता है।

6. 1904 में आज ही के दिन मशहूर फिल्म द जंगल बुक में ‘बल्लू द बियर’ के कैरेक्टर को आवाज़ देने वाले ‘फिल हैरिस’ का जन्म हुआ था. वे एक सिंगर भी थे और उन्हें अपनी एक शॉर्ट फिल्म के लिए ‘ऑस्कर अवार्ड’ भी मिला था।

7. 1938 में आज ही के दिन क्रिकेट को पहली बार टीवी पर प्रसारित किया गया. इंगलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे इस टेस्ट मैच को बीबीसी ने प्रसारित किया था और ‘टेडी वकलाम’ ने कमेंट्री की थी। 

8. 1947 में आज ही के दिन पहली बार अमेरिका में ‘UFO’ यानी उड़नतश्तरी देखी गई. एक अमेरिकी बिज़नेसमैन ‘केनेथ अर्नाल्ड’ ने इसे देखने का दावा किया था।

9. 1974 में आज ही के दिन भारत की टीम लॉर्डस टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमट गई थी. यह भारत का टेस्ट में आज तक का सबसे कम स्कोर है।

10. 1980 में आज ही के दिन भारत के चौथे राष्ट्रपति ‘वी. वी. गिरी’ का निधन हुआ था. वे राष्ट्रपति के अलावा उपराष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक के राज्यपाल भी रहे. उन्हें 1975 में भारत रत्न से भी नवाज़ा गया।

11. 1983 में आज ही के दिन पहली बार अमेरिकी महिला अंतरिक्ष यात्री ‘सैली राइड’ अंतरिक्ष मे 6 दिन बिताकर पृथ्वी वापस आई, टेनिस की पूर्व खिलाड़ी रह चुकी राइड ने इस यात्रा में फ्लाइंग इंजीनियर के रूप में काम किया, उन्होंनें 50 फुट लंबी एक यांत्रिक बाह को डिज़ाइन और संभालने का काम भी किया, इस यांत्रिक बाह का काम उपग्रहों को पकड़कर अपनी तरफ खींचना था, ताकि उन्हें ठीक किया जा सकें।

12. 1987 में आज ही के दिन ‘लियोनेल मेस्सी’ का जन्म अर्जेंटीना में हुआ था, मेस्सी 2009 से 2012 तक लगातार 4 बार बेस्ट फुटबॉलर का खिताब भी अपने नाम कर चुके है ऐसा करने वाले वो दुनिया के इकलौते खिलाड़ी है।

13. 2006 में आज ही के दिन फिलीपीन्स ने मौत की सजा को ख़त्म कर दिया था।

14. 2010 में आज ही के दिन टेनिस के इतिहास का सबसे लंबा मैच खत्म हुआ था. करीब 11 घन्टे और 5 मिनट चलने वाला  तीन दिन में खत्म हुआ था. यह मैच अमेरिका के ‘जॉन इसनर’ और फ्रांस की ‘निकोला मायू’ के बीच हुआ था. इस मैच में इसनर ने निकोला को हरा दिया था, इस दौरान दोनों ने कई रिकॉर्ड तोड़े और इस मैच को Endless मैच के नाम से जाना जाने लगा।

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 24 जून का इतिहास / 24 History June in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 24 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *