टेस्ट क्रिकेट से जुड़े 35 रोचक तथ्य और रिकाॅर्ड्स । Test Cricket Records In Hindi

Amazing Facts about Test Cricket and Records in Hindi – टेस्ट क्रिकेट से जुड़े 35 रोचक तथ्य

टेस्ट क्रिकेट

भारत में बच्चा बड़ा बाद में होता है, उसके हाथ में बल्ला और गेंद पहले थमा दिया जाता है. आज हम आपको केवल टेस्ट क्रिकेट से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य और रिकाॅर्ड्स बताउंगा जो आज तक शायद ही किसी ने आपको बताए हो. ध्यान दे, ये एक डिमांड की गई पोस्ट है इसलिए इसे आखिर तक पढ़े…

1. पहला टेस्ट मैच कब खेला गया: पहला टेस्ट मैच सन् 1877 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया था। यह मैच इंग्लैंड 45 रन से हार गया था।

2. टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के नाम है, इन्होनें ऑस्ट्रेलिया को 1930 में एक पारी और 579 रनों से हराया था।

3. डेब्यू करने के बाद लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकाॅर्ड ‘एडम गिलक्रिस्ट‘ के नाम है, इन्होनें 1999 से लेकर 2008 तक लगातार 96 मैच खेले थे और लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकाॅर्ड ‘एलन बाॅर्डर‘ के नाम है, 153 मैच लगातार।

4. ‘क्रिस मार्टिन‘ और ‘बी. एस. चंद्रशेखर‘ दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होनें अपने टेस्ट कैरियर में रनों से ज्यादा विकेट लिए है. (मार्टिन ने 123 रन बनाकर 233 विकेट और चंद्रशेखर ने 167 रन बनाकर 242 विकेट लिए).

5. टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक (165 runs) 1877 में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ‘चार्ल्स बॅनरमन‘ ने इंग्लैड के खिलाफ रिटायर्ड हर्ट होने से पहले ठोका था और टेस्ट क्रिकेट की पहली विकेट इंग्लैंड के प्लेयर ‘NFD थाॅमसन‘ ने इसी मैच में ली थी।

6. टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा नाॅट ऑउट रहने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ नही बल्कि ‘कर्टनी वाॅल्श‘ है. ये 185 पारियों में से 61 में नाबाद रहे थे।

7. क्रिस गेल, पहले टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले इकलौते बल्लेबाज़ है।

8. इतिहास में 8 खिलाड़ी ऐसे भी हुए है जिन्होनें टेस्ट मैच में पांचो दिन बल्लेबाजी की. इनमें से दो भारत के है: ML Jaisimha & Ravi Shastri.

9. सैफ अली खान के दादा, इफ्तिख़ार अली खान पटौदी अकेले ऐसे क्रिकेटर है जो भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले।

10. इंग्लैंड के ‘Wilfred Rhodes‘ सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी है, इन्होनें 52 साल की उम्र में सन्यास लिया था।

11. इतिहास में अभी तक दो बार ऐसा भी हुआ है जब टेस्ट मैच की चारों पारियाँ एक ही दिन मे खेल ली गई हो. (1989 & 2000 में)।

12. ‘पीटर सिडल‘ इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जिसनें अपने जन्मदिन पर हैट्रिक ली है. (2010 में ब्रिसबेन टेस्ट में)।

13. भारत के लिए ‘Robin Singh‘ नाम के 2 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट खेला लेकिन दोनों केवल शुरूआती मैच ही खेल पाए इसके बाद कभी टीम में जगह नही मिली.

14. वेस्टइंडीज प्लेयर, ‘Leslie Hylton‘ अकेले ऐसे क्रिकेटर है जिन्हें मर्डर के जुर्म में फांसी दी गई.

15. पाकिस्तानी बाॅलर ‘वसीम अकरम‘ का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर सचिन तेंडुलकर से ज्यादा है। (wasim 257, sachin 248*).

16. महान क्रिकेटर ‘सर डाॅन ब्रेडमैन‘ अपने पूरे कैरियर में केवल छः छक्के लगा पाए थे।

17. भारतीय खिलाड़ी ‘प्राबीर सेन‘, डाॅन ब्रेडमैन को स्टम्प ऑउट करने वाले एकमात्र विकेटकीपर थे।

18. मोहम्मद अजहरूद्दीन, अपने कैरियर के पहले तीनों टेस्ट मैचों में शतक ठोकने वाले इकलौते खिलाड़ी है।

19. 3rd Umpire द्वारा पहला आउट सचिन तेंडुलकर को दिया गया था।

20. सिडनी टेस्ट क्रिकेट में 277 runs बनाने के बाद ब्रायन लारा ने अपनी लड़की का नाम Sydney रख दिया था।

21. क्रिकेट के नियम: क्रिकेट की दुनिया का सबसे पुराना नियम जो अभी तक बदला नही गया है वह पिच की लंबाई है।

22. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक मारने का रिकाॅर्ड ‘ब्रेंडन मैक्कुलम‘ के नाम है, 54 balls में 100 runs. और सबसे तेज अर्धशतक मारने का रिकाॅर्ड ‘मिस्बाह-उल-हक‘ के नाम है, 21 balls में 50 runs.

23. टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅड ब्रायन लारा (400*) के नाम है।

24. 12th January 1964 को भारतीय स्पिनर ‘बापू नंदकर्णी‘ ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 21 ओवर मेडन फेंकने का कारनामा किया था। इस मैच में उनकी economy rate 0.15 थी जो आज तक किसी भी बाॅलर द्वारा फेंके गए 10 या उससे अधिक ओवरों में सबसे कम है।

25. ग्रीम स्मिथ, 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले एकमात्र खिलाड़ी है।

26. ‘अनिल कुंबले‘ और ‘जिम लेकर‘ दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होनें टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।

27. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (15,921), सबसे ज्यादा शतक (51), सबसे ज्यादा अर्धशतक (119), सबसे ज्यादा चौके (2058+) सबसे ज्यादा मैच (200) खेलने का रिकाॅर्ड ‘सचिन तेंदुलकर‘ के नाम है।

28. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (800), सबसे ज्यादा बार 5 विकेट (67 बार), सबसे ज्यादा बार 10 विकेट (22 बार) लेने का रिकाॅर्ड ‘मुथैया मुरलीधरन‘ के नाम है।

29. टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक average (99.94% in 80 innings), एक सीरीज में सबसे अधिक रन (974 in 7 innings), सबसे अधिक दोहरे शतक (12) बनाने का रिकाॅर्ड ‘Sir Don Bradman‘ के नाम है।

30. टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन मारने का रिकाॅर्ड ‘ब्रायन लारा‘ और ‘जाॅर्ज बेली‘ (28 runs) के नाम है।

31. टेस्ट क्रिकेट में किसी विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका के ‘कुमार सांगाकारा‘ (287 runs) और ‘महेला जयवर्धने‘ (374 runs) के बीच 3rd wicket के लिए 624 रन की हुई थी। (एक सांस में इतनी लंबी बात ☺)।

32. टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंदो में अर्धशतक बनाने का रिकाॅर्ड इंग्लैंड के ‘ट्रेवोर बेली‘ के नाम है, इन्होनें 1958 में 350 गेंदो में 50 रन बनाए थे।

33. 21th सेंचुरी में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा भारत के खिलाफ जो 3 सबसे अधिक स्कोर बनाए गए है उनके जिम्मेदार इशांत शर्मा है। (एलिस्टर कुक, 294 runs in 2011), (माइकल क्लार्क, 329 runs in 2012), (ब्रैंडन मैक्कुलम, 302 runs in 2014)।

34. टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड श्रीलंका के नाम है, इन्होनें 1997 में भारत के खिलाफ 952-6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

35. टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड न्यूजीलैंड के नाम है, यह टीम 1955 में मात्र 26 रन पर ढेर हो गई थी।

क्रिकेट के इतिहास का एक ग़ज़ब संयोग : संयोग देखिए, 11/11/11 की सुबह एक टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 11 बजकर 11 मिनट पर 111 रन चाहिए थे.

ये भी पढ़े: वनडे मैच से जुड़े रोचक तथ्य और रिकाॅर्ड्स

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट टेस्ट क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य / Records & History of Test Cricket In Hindi पसंद आई होगी।कृप्या ध्यान दें, इस पोस्ट में T20, और वर्ल्डकप के फैक्ट्स एड नही किए गए है इनके फैक्ट्स जल्द ही नई पोस्ट के माध्यम से डाले जाएगे.

6 Comments

  1. Vinay Singh September 10, 2017
  2. akshay September 13, 2017
  3. kartikeswara Behera September 15, 2017
  4. अनुज यादव November 24, 2017
  5. Premchand September 21, 2018
  6. Pramod Kumar Sainik August 20, 2019

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *