2 जुलाई का इतिहास । 2 July History In Hindi

History of 2 July in Hindi
2 जुलाई का इतिहास

2 july ka itihas

इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 2 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 183वाँ (लीप वर्ष में 184वाँ) दिन है. वैसे तो 2 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…

1. आज ही के दिन ‘World Sports Journalists Day’ है इस दिन को 1924 में पेरिस ओलंपिक में अंतरराष्ट्रीय खेल समिति द्वारा घोषित किया गया था।

2. आज ही के दिन ‘World UFO Day’ भी मनाया जाता है, इसे 1947 में हुए UFO या उड़नतश्तरी के क्रैश होने की याद में मनाया जाता है।

3. 1712 में आज ही के दिन ब्रिटेन के ‘थॉमस सेवरी’ ने पहले ‘भाप के इंजन’ का का पेटेंट हासिल किया था।

4. 1843 में आज ही के दिन ‘होम्योपैथी का अविष्कार’ करने वाले जर्मन निवासी ‘डॉ.क्रिश्चियन फ्राइडरिक सैम्यूल हानेमान’ का निधन हुआ था. होम्योपैथी दवाएं भारत में बहुत लोकप्रिय है. हालांकि जर्मनी में होम्योपैथी पर अभी भी बहस छिड़ी हुई है क्योंकि यहां के चिकित्सकों का कहना है बहुत बार ये दवाईयां काम नहीं करती और मरीज सिर्फ ‘प्लासिबो इफेक्ट’ के कारण ठीक हो जाते हैं। 

5. 1897 में आज ही के दिन इतालवी वैज्ञानिक ‘मार्कोनी’ ने लंदन में ‘रेडियो’ का पेटेंट कराया था. रेडियो को 5 करोड़ लोगो तक पहुंचने में सिर्फ 38 साल लगे थे।

6. 1950 में आज ही के दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक ‘यूसुफ़ जफ़र मेहरअली’ का निधन हुआ था, उन्हें स्वतंत्रता संग्राम में अपने योगदान के कारण करीब 8 बार जेल जाना पड़ा था।

7. 1962 में आज ही के दिन अमेरिका के अर्कांसस राज्य में ‘Walmart’ कंपनी का पहला स्टोर खोला गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारत की ecommerce वेबसाइट फ्लिपकार्ट इसी ने खरीदी है।

8. 1972 में आज ही के दिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फीकार भुट्टो के बीच ‘शिमला समझौते’ पर हस्ताक्षर हुए थे, इसमे तय हुआ कि दोनों एक दूसरे के विरुद्ध न तो कोई बल प्रयोग करेंगे न ही एक दूसरे की राजनैतिक स्वतंत्रता में कोई हस्तक्षेप करेंगे।

9. 1990 में आज ही के दिन पवित्र स्थल मक्का में भीड़ की वजह से हुई भगदड़ के कारण वहाँ करीब 1400 लोगो की जान चली गई थी, पैदल हजयात्रियों से भरी सुरंग में यह भगदड़ मची थी, आपको बता दें, हर साल करीब 20 लाख से भी ज़्यादा लोग हज करने यहाँ आते है और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

10. 2004 में आज ही ‘छत्रपति शिवाजी टर्मिनस’ को यूनेस्को द्वारा ‘विश्व धरोहर घोषित’ किया गया था, आपको पता होगा की CST टर्मिनस जो अब CSMT टर्मिनस है वह भारत के सबसे व्यस्त स्टेशन में से एक है. ब्रिटिश काल में इस टर्मिनस को विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था।

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 2 जुलाई का इतिहास / 2 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 2 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *