History of 14 July in Hindi
14 जुलाई का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 14 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 195वाँ (लीप वर्ष में 196वाँ) दिन है. वैसे तो 14 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. 1850 में आज ही के दिन पहली बार ‘मशीन से बर्फ’ बनाई गई थी. अमेरिकी वैज्ञानिक ‘Jhon Gorrie’ ने पहली बार फ्लोरिडा में एक डिनर के दौरान दुनिया के सामने ice cubes को पेश किया था. अपने इस अविष्कार के लिए उन्हें ‘Father of Refrigration & Air Conditioning’ भी कहा जाता है।
2. 1867 में आज ही के दिन स्वीडन के केमिस्ट ‘अल्फर्ड नोबेल’ ने पहली मर्तबा ‘डाइनामाइट’ का परीक्षण किया था. डाइनामाइट से कमाए गए पैसों से ही दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान नोबेल पुरस्कार दिया जाता है।
3. 1910 में आज ही के दिन अमेरिकी कार्टूनिट और फिल्मकार ‘विलियम हैन्ना’ का अमेरिका में जन्म हुआ था. इन्होने जोस़ेफ बारबेरा के साथ मिलकर ‘Tom & Jerry’ की रचना की थी।
4. 1933 में आज ही के दिन जर्मनी में नाज़ी पार्टी ने लोगो की ज़बरन नसबंदी करने का काम शुरू किया था।
5. 1957 में आज ही के दिन पहली बार किसी खेल प्रतियोगिता का टेलिविजन पर ‘कलर प्रसारण’ किया गया था. ये खेल प्रतियोगिता अमेरिका के न्यू जर्सी में हुई घुडदौड़ थी।
6. 1969 में आज ही के दिन अमेरिका में 500, 1,000, 5,000 और 10,000 डॉलर के नोटों का इस्तेमाल तुंरत प्रभाव से रोक दिया गया क्योंकि इनका उपयोग बहुत कम हो रहा था. एक समय पर अमेरिका में सबसे बड़ा नोट एक लाख डॉलर का होता था लेकिन अब सबसे बड़ा नोट 100 डॉलर का ही है।
7. 1975 में आज ही के दिन हिन्दी सिनेमा के मशहूर संगीतकार ‘मदन मोहन’ का मुंबई में निधन हुआ था. मदन मोहन संगीत की दुनिया में आने से पहले एक सैनिक थे. जिसके बाद वो सेना की नौकरी छोड़कर लखनऊ में ऑल इंडिया रेडियो से जुड़ गए. इन्हें 1971 में फिल्म दस्तक में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन के लिए ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया. लता मंगेशकर इन्हें ‘गज़ल का शहज़ादा’ कहती थी।
8. 2013 में आज ही के दिन भारत में ‘टेलीग्राम’ सेवा का अंत हो गया था. इस सेवा की शुरूआत सबसे पहले 1850 में कोलकाता और डायमंड हार्बर के बीच हुई थी. लेकिन आम लोगो के लिए इसे 1854 में ही शुरू किया गया. एक समय पर ये सेवा इतनी लोकप्रिय थी कि 1980 के दशक में हर दिन 6 लाख टेलीग्राम भेजे जाते थे।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 14 जुलाई का इतिहास / 14 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 14 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।
