History of 20 June in Hindi
20 जून का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 20 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 171वाँ (लीप वर्ष में 172वाँ) दिन है. वैसे तो 20 June के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज ही के दिन ‘World Refugee Day’ है, यह 2001 से मनाया जा रहा है. जैसा कि इसके नाम में ही है इसे विश्वभर के शरणार्थी को समर्पित किया गया है।
2. आज ही के दिन ‘Eritrea’ देश में ‘शहीदी दिवस’ मनाया जाता है।
3. आज ही के दिन ‘American Eagle Day’ भी है, दरअसल अमेरिकन ईगल आज़ादी और रखवाली का प्रतीक है, जिससे प्रेरित होकर इस दिन को मनाया जाता है।
4. आज ही के दिन अर्जेंटीना का ‘National Flag Day’ भी है यह इसलिए मनाया जाता है क्योकिं इस दिन 1820 में अर्जेंटीना झंडे के निर्माता ‘Manuel Belgrano’ की मौत हुई थी।
5. 1837 में आज ही के दिन 18 वर्ष की आयु में ‘विक्टोरिया’ ने ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड की महारानी के रूप में पद संभाला, उनके महारानी के राज्यकाल को विक्टोरिया युग भी कहा जाता है. उन्होंने 64 वर्षों तक राज किया और इंग्लैंड को उन्नत राष्ट्र बनाया. भारत मे हरदोई और कोलकाता में इनके नाम से विक्टोरिया मेमोरियल भी है।
6. 1840 में आज ही के दिन ‘सैमुल्स मोर्स’ को अपने अविष्कार ‘Telegraph’ के लिए पेटेंट मिला था. इन्हें संचार के विशेष माध्यम ‘Morse Code’ के लिए भी जाना जाता है।
7. 1887 में आज ही के दिन मुम्बई के ‘विक्टोरिया टर्मिनस’ को पब्लिक के लिए खोला गया था. ये रेलवे स्टेशन यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है. इसे 1996 के बाद से ‘छत्रपति शिवाजी टर्मिनस’ के नाम से जाना जाने लगा. हर रोज़ करीब 6.5 लाख रेल यात्री इसका इस्तेमाल करते है. इस टर्मिनस को बनने में 10 साल लगे और उस समय इसे बनाने में करीब 16,14,000 रुपये का खर्च आया था।
8. 1916 में आज ही के दिन भारत के पहले महिला विश्वविद्यालय ‘S.N.D.T’ की स्थापना पुणे में हुई थी।
9. 1985 में आज ही के दिन ‘मदर टेरेसा’ को अमेरिका के उच्चत्तम नागरिक सम्मान ‘The Medal of Freedom’ से नवाजा गया था।
10. 1990 में आज ही के दिन ब्रिटेन के चांसलर ‘जॉन मेजर’ ने पूरे यूरोप की अलग-अलग मुद्राओं के लिए एक नई मुद्रा ‘हार्ड ईयूसी’ यानी यूरोपियन करंसी यूनिट का प्रस्ताव रखा.
11. 1987 में आज ही के दिन ‘सलीम अली’ का निधन हुआ था, इन्हें पूरे भारत मे किये गए बर्ड सर्वे की वजह से ‘Bird Man’ के नाम से जाना जाता है. इन्हें 1958 में भारत के तीसरे सबसे बड़े सम्मान ‘पद्म भूषण’ और 1976 में भारत के दूसरे सबसे बड़े सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से नवाजा गया था।
12. 1991 में आज ही के दिन जर्मनी की राजधानी फिर से बर्लिन ले जाने के लिए संसद में मतदान हुआ था. इस प्रस्ताव के पक्ष में 338 और विरोध में 320 वोट पड़े, जिससे जर्मनी की राजधानी बॉन के बजाए बर्लिन बनी, आपको पता न हो लेकिन यहाँ के 6 मंत्रालयों के मुख्यालय अभी भी बॉन में ही मौजूद है, जिनमें रक्षा और कृषि मंत्रालय शामिल है. फैसले के बाद बर्लिन को राजधानी बनने में करीब 8 साल का समय लगा था।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 20 जून का इतिहास / 20 History June in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 20 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।