21 जून का इतिहास । 21 June History In Hindi

History of 21 June in Hindi
21 जून का इतिहास

21 june ka itihas

इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 21 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 172वाँ (लीप वर्ष में 173वाँ) दिन है. वैसे तो 21 June के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…

1. आज ही के दिन विश्वभर में ‘International Yoga Day’ मनाया जाता है, पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था. इसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी, इस पर 193 सदस्यों ने अपनी मंज़ूरी दी. प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को पूर्ण बहुमत से पारित होने में 90 दिन लगे थे. जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी भी दिवस के प्रस्ताव में लगने वाला सबसे कम समय था.

2. आज ही के दिन ग्रीनलैंड में ‘National Day’ भी मनाया जाता है. इसे मनाने की शुरूआत 1985 में की गई थी।

3. आज ही के दिन कनाडा में ‘राष्ट्रीय आदिवासी दिवस’ भी मनाया जाता है. इसे मनाने की शुरूआत 1996 में की गई थी।

4. आज ही के दिन मिस्र, लेबनान, जॉर्डन, सीरिया, युगांडा और संयुक्त अरब अमीरात में ‘Father’s Day’ मनाया जाता है।

5. आज ही के दिन ‘Togo’ देश में ‘शहीदी दिवस’ भी मनाया जाता है।

6. आज ही के दिन ‘National Selfie Day’ भी मनाया जाता है. इसे मनाने की शुरूआत 2014 से हुई थी।

7. आज ही के दिन ‘International T-Shirt Day’ भी मनाया जाता है. दरअसल टी-शर्ट लोगो को आराम और गर्मी से राहत देता है जिस वजह से इस दिन को गर्मी के मौसम में सबसे लंबे दिन में मनाया जाता है।

8. आज ही के दिन ‘World Music Day’ भी है. इस दिन को मनाने की शुरूआत 1982 में पेरिस में हुई थी।

9. आज ही के दिन साल का सबसे लंबा दिन भी है, आज धरती का झुकाव सूर्य की तरफ सबसे ज़्यादा होता है, नार्थ हेमिस्फीयर में आज कुछ जगहों पर 24 घंटे का दिन भी होता है।

10. 1576 में आज ही के दिन महाराणा प्रताप और मुगलों के बीच हल्दीघाटी युद्ध शुरू हुआ, करीब 4 घंटे चले इस युद्ध मे महाराणा का प्रसिद्ध घोड़ा चेतक भी मारा गया था।

11. 1768 में आज ही के दिन ‘जॉन आर्चर’ मेडिकल में बैचलर डिग्री हासिल करने वाले पहले अमेरिकी बनें।

12. 1853 में आज ही के दिन ‘अगस्टस रसेल पोप’ ने तिजोरियों की हिफाज़त के लिए बजने वाले अलार्म का पेटेंट कराया, इसे ‘Electromagnetic Alarm’ भी कहते है. इससे पहले चेतावनी के लिए सीटी या कुत्ते का इस्तेमाल किया जाता था. आज उनकी यह प्रणाली बहुत हाईटेक हो चुकी है।

13. 1912 में आज ही के दिन मशहूर उपन्यासकार ‘विष्णु प्रभाकर’ का जन्म हुआ था. उनके मशहूर उपन्यास ‘अर्धनारीश्वर’ के लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरूस्कार भी दिया गया था. उन्होंने अपनी वसीयत में अंगदान करने की इच्छा जतायी थी और उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को एम्स को सौंप दिया गया था।

14. 1933 में आज ही के दिन भारत के मशहूर उपन्यासकार, लेखक व नाटककार ‘मुद्राराक्षस’ का जन्म हुआ. आला अफसर, नारकीय आदि इनकी प्रमुख रचनाएँ हैं. उन्हें ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ से भी नवाजा गया था. 13 जून, 2016 को इनकी मौत हो गई।

15. 1940 में आज ही के दिन RSS के संस्थापक ‘केशव बलिराम हेडगेवार’ का निधन हुआ था, इन्होनें 1925 में नागपुर में आरएसएस की नींव रखी थी।

16. 1952 में आज ही के दिन अफ्रीकी राष्ट्रवादी नेता ‘जोमो केन्याटा’ को ब्रितानी सरकार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर लोगो को भड़काने का आरोप था,वे माऊ-माऊ समूह के प्रमुख नेता थे. उन्हें अदालत ने 7 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई, उनकी रिहाई 1961 में हुई जिसके 2 बाद ही वे कीनिया की पहली स्वशासित सरकार के प्रधानमंत्री बनें।

17. 1953 में आज ही के दिन पाकिस्तान की दो बार प्रधानमंत्री बनने वाली ‘बेनजीर भुट्टों’ का जन्म हुआ था।

18. 1966 में आज ही के दिन ब्रिटेन के वेल्स में कोयले के पहाड़ के धसकने से 144 लोगो की मौत हुई, इस कोयले के पहाड़ के नज़दीक ही स्कूल था जिस वजह से इसमें मरने वाले ज़्यादातर बच्चें थे।

19. 1975 में आज ही के दिन वेस्टइंडीज ने क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप जीता था. 

20. 2009 में आज ही के दिन बैडमिंटन खिलाड़ी ‘साइना नेहवाल’ ने सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता, ऐसा करने वाली वह दूसरी भारतीय खिलाड़ी और प्रथम महिला है।

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 21 जून का इतिहास / 21 History June in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 21 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *