9 जुलाई का इतिहास । 9 July History In Hindi

History of 9 July in Hindi
9 जुलाई का इतिहास

9 july ka itihas

इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 9 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 190वाँ (लीप वर्ष में 191वाँ) दिन है. वैसे तो 9 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…

1. आज ही के दिन 1816 में ‘अर्जेंटीना’ को स्पेनिश साम्राज़्य से आज़ादी मिली थी. इसलिए आज यहाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

2. आज ही के दिन 2011 में ‘दक्षिणी सूडान’ को सूडान से आज़ादी मिली थी. इसलिए आज यहाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

3. 1815 में आज ही के दिन अमेरिका में पहले प्राकृतिक गैस के कुएं की खोज हुई थी।

4. 1819 में आज ही के दिन सिलाई मशीन के आविष्कारक ‘एलियास होवे’ का जन्म अमेरिका में हुआ था. आपको बता दें कि इन्होनें पेंट में लगने वाली चैन का अविष्कार भी किया था।

5. 1875 में आज ही के दिन बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना हुई थी।

6. 1877 में आज ही के दिन टेनिस के सबसे सम्मानित टूर्नामेंट ‘विंबलडन’ की शुरूआत हुई थी. इस टूर्नामेंट में 21 युवा लड़कों ने भाग लिया था. ये सभी इंग्लैंड के अलग-अलग इलाकों से आए थे।

7. 1925 में आज ही के दिन फिल्मकार और अभिनेता ‘गुरूदत्त’ का जन्म बैंगलोर में हुआ था. उनका असली नाम ‘वसंतकुमार शिवशंकर पादुकोण’ था. टाइम पत्रिका ने उनकी फ़िल्म प्यासा और कागज के फूल को आज तक की दुनिया की सौ सबसे अच्छी फिल्मों में जगह दी थी।

8. 1938 में आज ही के दिन हिंदी फिल्मों को प्रसिद्ध अभिनेता ‘संजीव कुमार’ का जन्म हुआ था. उनका असली नाम ‘हरिभाई ज़रीवाला’ था. शोले फिल्म में ठाकुर का किरदार निभाने वाले संजीव कुमार ने आजीवन शादी नही की।

9. 1982 में आज ही के दिन ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II के बंकिघम पैलिस के उनके निजी शयनकक्ष में एक आदमी सभी सुरक्षा चक्रों को पार करते हुए अंदर घुस आया था. जांच से पता लगा कि जिस समय वो घुसा उस समय सुरक्षा चक्र के सिपाही बदलने का समय था। 

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 9 जुलाई का इतिहास / 9 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 9 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *