History of 18 June in Hindi
18 जून का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 18 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 169वाँ (लीप वर्ष में 170वाँ) दिन है. वैसे तो 18 June के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज ही के दिन 1815 में ब्रिटेन, रूस, प्रशा, आस्ट्रिया और हंगरी अपनी सेना लेकर नेपोलियन पर हमला कर देते है और उसे हरा देते है. इस युद्ध को ‘वाटरलू का युद्ध’ कहा जाता है क्योंकि यह वाटरलू शहर में लड़ा गया था. युद्ध में हारने के बाद नेपोलियन ने आत्म्सर्पण कर दिया था. बाद में इसी दिन को ‘Waterloo Day’ के नाम से मनाया जाने लगा।
2. आज ही के दिन इंटरनेशनल ‘Picnic Day’ भी मनाया जाता है, इस दिन को लोग स्कूल पिकनिक, ग्रुप पिकनिक और फैमिली पिकनिक के लिए बाहर जा कर मनाते है।
3. आज ही के दिन ‘Azerbaijan’ नामक देश में ‘Human Rights Day’ भी मनाया जाता है जिसे मनाने का कारण मानव अधिकार को बढ़ावा देना है।
4. आज ही के दिन ‘गोवा क्रांति’ दिवस मनाया जाता है. इसी दिन 1946 में ‘डॉ.राम मनोहर लोहिया’ ने गोवा के लोगों को एकजुट होने और पुर्तगाली शासन के ख़िलाफ़ लड़ने का संदेश दिया था. गोवा की मुक्ति के लिए एक लंबा आंदोलन चला. आखिरकार 19 दिसंबर 1961 को भारतीय सेना ने आक्रमण कर गोवा को पुर्तगाल से मुक्त कराकर भारत शामिल कर लिया।
5. 1576 में आज ही के दिन महाराणा प्रताप और बादशाह अकबर के बीच हल्दीघाटी का युद्ध शुरू हुआ था, कहा जाता है कि ये एक ऐसा विनाशकारी युद्ध था जिसमे ना तो अकबर की जीत हुई न महाराणा प्रताप की हार।
6. 1837 में आज ही के दिन स्पेन ने नया संविधान अपनाया था।
7. 1858 में आज ही के दिन झाँसी की रानी ‘लक्ष्मी बाई’ का निधन हुआ था, उन्हें बचपन में मनुबाई के नाम से जाना जाता था. आपको जानकर हैरानी होंगी की इन्होंने महज़ 23 साल की उम्र में ब्रिटिश साम्राज्य की सेना से मोर्चा लिया और रणक्षेत्र में वीरगति को प्राप्त हो गई लेकिन अपने जीते जी अंग्रेज़ो को झांसी पर कब्ज़ा नही करने दिया।
8. 1931 में आज ही के दिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 5वें सरसंघचालक ‘के एस सुदर्शन’ का छत्तीसगढ़ में जन्म हुआ था।
9. 1956 में आज ही के दिन ‘हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम’ पारित किया गया. इसके अनुसार बेटियों का भी पिता की ज़मीन पर उतना ही हक़ है जितना बेटों का।
10. 1972 में आज ही के दिन लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से ब्रसेल्स जा रहा हवाई जहाज़ उड़ान भरने के चंद घंटों के भीतर ही क्षतिग्रस्त हो गया था जिसमे करीब 118 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी, लेकिन बचाव कर्मियों को मलबे से एक 15 वर्ष की लड़की समेत 2 और लोगो को ज़िंदा निकालने में कामयाबी हासिल हुई थी. लेकिन बाद में इन दोनों की भी मौत हो गई थी. हादसे के बाद पॉयलट के पोस्टमार्टम में पता चला था कि विमान के उड़ान भरते ही उन्हें दिल में तकलीफ होना शुरू हो गई थी. ब्रिटेन के इतिहास की ये सबसे बड़ी विमान दुर्घटना थी।
11. 1980 में आज ही के दिन भारत की ‘शकुंतला देवी’ नें 13 अंको की संख्या 7,686,369,774,870 गुणा 2,465,099,745,779 को बिना कैल्कुलेटर की सहायता से मात्र 28 सैकेंड में हल कर दिया था. शकुंतला देवी को ‘Human Computer’ के से भी जाना जाता है।
12. 1987 में आज ही के दिन भारत के कृषि वैज्ञानिक ‘एमएस स्वामीनाथन’ को विश्व का पहला खाद्य पुरस्कार मिला था।
13. 2002 में आज ही के दिन भारतीय सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा ‘नसीम बानो’ का निधन हुआ था, नसीम को उनकी खूबसूरती के लिए ब्यूटी क्वीन भी कहा जाता था. पुकार, मैं हारी और बेगम उनकी प्रमुख फ़िल्में थी।
14. 2003 में आज ही के दिन गूगल ने ‘Adsense’ की शुरुआत की थी, यह एक online advertising program है जिसे लगभग 1.5 करोड़ वेबसाइटों पर इस्तेमाल किया जाता है. ‘Youtube’ की विडियोस में जितनी भी Ad आती है वो सब भी इसी की होती है।
15. 2009 में आज ही के दिन नासा ने चांद पर पानी की खोज के लिए ‘टोही यान’ भेजा था, इसका वजन 1900 किलोग्राम से भी ज़्यादा था और इस मिशन में करीब 58 करोड़ डॉलर का खर्च आया था. लेकिन इससे पहले 14 November, 2008 को ही भारत के ‘Chandrayaan-1’ ने चाँद पर पानी खोज लिया था।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 18 जून का इतिहास / 18 History June in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 18 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।