History of 19 July in Hindi
19 जुलाई का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 19 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 200वाँ (लीप वर्ष में 201वाँ) दिन है. वैसे तो 19 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज के दिन को ‘Bank Nationalisation Day’ भी कहा जाता है. इसे 1969 में पहली बार तब मनाया गया था जब भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने एक आदेश जारी किया था जिसमें बाद भारत 14 बड़े निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया. इससे पहले केवल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ही सरकारी बैंक था।
2. 1814 में आज ही के दिन अमेरिकी आविष्कारक ‘Samuel Colt’ का जन्म हुआ था. इन्होनें रिवॉल्वर का आविष्कार किया था.
3. 1827 में आज ही के दिन आज़ादी की पहली लड़ाई के मशहूर क्रांतिकारी ‘मंगल पांडे’ का उत्तर प्रदेश में जन्म हुआ था. मंगल पांडे ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी में सिपाही थे. मंगल पांडे के सम्मान में भारतीय सरकार द्वारा 1984 में डाक टिकट भी जारी किया गया था।
4. 1923 में आज ही के दिन ‘इंसुलिन’ को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया गया. इंसुलिन के आविष्कार से पहले डायबिटीज़ के मरीज़ ज़्यादा दिन तक ज़िंदा नहीं रह पाते थे. इसका प्रयोग सबसे पहले एक 14 साल के बच्चे पर किया गया था. इंसुलिन देने के 24 घंटे के अंदर बच्चे के खून का ग्लूकोज लेवल सामान्य हो गया था।
5. 1941 में आज ही के दिन ब्रिटिश प्रधानमंत्री ‘विन्सटन चर्चिल’ द्वारा द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अपने भाषण में दिखाया जाने वाला ‘V’ ✌ का निशान लोकतांत्रिक विजय का प्रतीक बन गया. चर्चिल एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्हें नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
6. 1974 में आज ही के दिन क्रांतिकारी ‘ऊधम सिंह’ की अस्थियों को लंदन से दिल्ली लाया गया था. आपको बता दें कि ऊधम सिंह को जनरल डायर की हत्या के केस में 1940 में फाँसी दे दी गई थी।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 19 जुलाई का इतिहास / 19 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 19 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।