History of 27 June in Hindi
27 जून का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 27 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 178वाँ (लीप वर्ष में 179वाँ) दिन है. वैसे तो 27 June के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज ही के दिन ‘ताजिकिस्तान’ में ‘National Unity Day’ मनाया जाता है, इसे 1997 में आज ही के दिन 5 साल तक चले ग्रह युद्ध के खत्म होने की याद में मनाया जाता है।
2. आज ही के दिन ‘Djibouti’ में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, 1977 में इसी दिन Djibouti को फ्रांस से आज़ादी मिली थी।
3. 1693 में आज ही के दिन पहली महिला पत्रिका ‘लेडीज मर्करी’ का लंदन में प्रकाशन किया गया।
4. 1838 आज ही के दिन बंगाल के मशहूर उपन्यासकार और कवि ‘बंकिम चंद्र चटर्जी’ का जन्म हुआ था. भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ इन्हीं की रचना है।
5. 1839 में आज ही के दिन सिक्ख साम्राज्य के संस्थापक और शेर-ए-पंजाब ‘महाराजा रणजीत सिंह’ का निधन हुआ था, बचपन में चेचक की वजह से इनकी एक आँख की रोशनी चली गई थी. 20 साल की उम्र में इन्हें पंजाब का राजा बना दिया गया था. इन्होनें जीवित रहते हुए अंग्रेज़ो को अपने साम्राज्य के आसपास भी नही फटकने दिया.
6. 1939 में आज ही के दिन करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में संगीत देने वाले संगीतकार और आशा भोंसले के पति ‘RD बर्मन’ का जन्म हुआ था, आरडी बर्मन मशहूर संगीतकार SD बर्मन के बेटे थे. इन्हें पंचम या पंचमदा के नाम से भी पुकारा जाता था. फिल्म शोले का इनका गाना ‘महबूबा महबूबा’ काफी हिट हुआ.
7. 1957 में आज ही के दिन पहली बार इस बात की पुष्टि हुई कि धूम्रपान फेफड़ों की कैंसर का सीधा कारण है. एक अनुमान के मुताबिक 1945 में फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हर दस लाख लोगों में 188 की मौत हो जाती थी. लेकिन दस साल बाद ये आंकड़ा करीब दोगुना हो गया. 2020 तक फेफड़ों के कैंसर से सलाना मरने वालो की संख्या 1 करोड़ तक पहुँच सकती है।
8. 1964 में आज ही के दिन उड़नपरी के नाम से दुनियाभर में मशहूर ‘पी.टी. उषा’ का जन्म हआ था. पी.टी. उषा किसी भी ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला है. 1984 में लॉस एंजेलिस में हुए ओलंपिक में पीटी उषा 400 मीटर की बाधा दौड़ के फाइनल में 1 सेकेंड के 100वें हिस्सें से कांस्य पदक से चूक गई थी. जबकि इसी दौड़ के सेमीफाइनल में वह पहले नंबर पर थी।
9. 1967 में आज ही के दिन लंदन के एनफील्ड में विश्व की ‘पहली ATM मशीन’ लगाई गई थी. बारक्लेज बैंक द्वारा लगाई इस मशीन का उद्धाटन इंग्लिश के मशहूर कॉमेडियन ‘Reg Varney’ ने किया था।
10. 1981 में आज ही के दिन कंबोडिया ने अपना संविधान अपनाया था।
11. 2008 में आज ही के दिन पूर्व सेना प्रमुख फील्ड मार्शल ‘सैम मानेकशॉ’ का निधन हुआ था, अपने 40 वर्ष के कॅरियर में इन्होंने 5 युद्ध लड़े और 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में भारत की जीत के मुख्य नायक भी रहे. मानेकशॉ को पद्म भूषण और पद्म विभूषण से भी नवाजा गया था।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 27 जून का इतिहास / 27 History June in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 27 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।