5 जुलाई का इतिहास । 5 July History In Hindi

History of 5 July in Hindi
5 जुलाई का इतिहास

5 july ka itihas

इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 5 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 186वाँ (लीप वर्ष में 187वाँ) दिन है. वैसे तो 5 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…

1. आज ही के दिन 1811 में  ‘वेनेज़ुएला’ को स्पेन से आज़ादी मिली थी. इसलिए आज यहाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

2. आज ही के दिन ‘बिकिनी दिवस’ भी मनाया जाता है, क्योंकि पेरिस के ‘Louis Reard’ ने 1946 में आज ही के दिन बिकिनी का आविष्कार किया था।

3. आज ही के दिन 1962 में ‘अल्जीरिया’ को फ्रांस से मिली आज़ादी मिली थी. इसलिए आज यहाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

4. आज ही के दिन 1975 में ‘केप वर्दे’ को पुर्तगाल से आज़ादी मिली थी. इसलिए आज यहाँ भी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

5. 1687 में आज ही के दिन सर ‘आइजैक न्यूटन’ ने अपनी किताब ‘प्रिन्सिपिया मेंथेमैटिका’ प्रकाशित की थी, इसी किताब के ज़रिए उन्होंने दुनिया को Laws Of Motion से रूबरू करवाया था, इस किताब में मौजूद लॉ हमें किसी वस्तु पर पड़ने वाले फ़ोर्स और उससे पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताते है।

6. 1882 में आज ही के दिन ‘इनायत खां’ का वडोदरा में जन्म हुआ था, इनकी खास बात यह है कि इन्हें हैदराबाद के निजाम ने इनायत को तानसेन की उपाधि से सम्मानित किया था।

7. 1954 में आज ही के दिन बीबीसी का पहला टेलीविज़न प्रसारण शुरू हुआ था, इसकी अवधि 20 मिनट थी और इसे पहले से बनाकर तैयार किया गया था. उस दौरान बनाए गए प्रोग्राम में कभी-कभी कुछ दिन पुरानी ख़बरें भी ली जाती थीं।

8. 1975 में आज ही के दिन अफ्रीकन अमेरिकी खिलाड़ी ‘आर्थर ऐश’ विंबलडन का सिंगल्स ख़िताब जीतने वाले पहले अश्वेत पुरुष खिलाड़ी बने थे, विंबलडन की जीत के बाद ही वो विश्व में टेनिस के वरीयता क्रम में शीर्ष पर पहुंच गए थे।

9. 1977 में आज ही के दिन पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल ‘ज़ियाउल हक़’ ने सैन्य तख्तापलट करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ‘जुल्फेकार अली भुट्टो’ की गद्दी छीन ली थी, और ख़ुद पाकिस्तान के तानाशाह बन गए थे. उन्होंने भुट्टो पर हत्या और देशद्रोह जैसे आरोप लगाकर उन्हें सन् 1979 में फांसी पर चढ़ा दिया था. आपको बता दें, कि 1947 से लेकर अब तक पाकिस्तान में तीन बार तख्तापलट हो चुका है।

10. 1980 में आज ही के दिन स्वीडन के ‘बियॉन बॉर्ग’ ने विम्बल्डन फाइनल जीत लिया था ऐर इसी के साथ बॉर्ग लगातार 5 विम्बल्डन फाइनल जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गये थे।

11. 1995 में आज ही के दिन भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी ‘पी.वी. सिंधु’ का जन्म हुआ था, इनका पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु है, वे भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में महिला एकल बैडमिंटन का रजत पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं. इससे पहले वे भारत की नेशनल चैम्पियन भी रह चुकी हैं. 2013 में सिंधु को अर्जुन पुरस्कार, 2014 में FICCI का महत्वपूर्ण खिलाड़ी सम्मान तथा 2015 में सिंधु को भारत का चौथा सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री भी प्राप्त हुआ था।

12. 1996 में आज ही के दिन पहली ऐसी mammal का जन्म हुआ था जिसे क्लोनिंग की मदद से तैयार किया गया था. ये एक भेड़ थी जिसे ‘डॉली’ नाम दिया गया. स्कॉटलैंड के रोसलिन संस्थान ये करिशमा किया था. फरवरी 2003 में डॉली की मौत हो गई. अपने छः साल के जीवनकाल में डॉली ने 6 बच्चों को जन्म भी दिया. डॉली की उत्पत्ति तीन भेड़ों की मदद से हुई थी. एक का अंडा, दूसरी का डीएनए और तीसरी के गर्भ को डॉली के लिए इस्तेमाल किया गया था।

13. 2016 में आज ही के दिन नासा का यान “जूनो” जुपिटर यानी बृहस्पति की ऑर्बिट में पहुचने वाला पहला यान बना था, इसने 5 वर्षो में करीब 280 करोड़ किलोमीटर का सफर तय कर यह मुकाम हासिल किया था।

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 5 जुलाई का इतिहास / 5 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 5 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *