History of 23 July in Hindi
23 जुलाई का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 23 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 204वाँ (लीप वर्ष में 205वाँ) दिन है. वैसे तो 23 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज ही के दिन मिस्र में ‘क्रांति दिवस’ मनाया जाता है. यह 1952 में हुई मिस्र की क्रांति की याद में मनाया जाता है।
2. 1829 में आज ही के दिन अमेरिका के ‘विलियम ऑस्टिन बर्ट’ ने ‘टाइपोग्राफर’ का पेटेंट कराया था।
3. 1856 में आज ही के दिन लोकमान्य तिलक के नाम से मशहूर ‘बाल गंगाधर’ का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था. उनका दिया गया नारा “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” बहुत प्रसिद्ध हुआ था।
4. 1906 में आज ही के दिन महान क्रांतिकारी ‘चंद्रशेखर आजाद’ का जन्म मध्य प्रदेश के छोटे से गांव भाबरा में हुआ था. इन्होनें 1928 में भगत सिंह के साथ अंग्रेज अधिकारी सांडर्स की हत्या कर लाला लाजपत राय की मौत का बदला लिया था. इन्हें वेष बदलना बहुत अच्छी तरह आता था।
5. 1927 में आज ही के दिन मुंबई में भारत के पहले ’आकाशवाणी’ केंद्र की शुरूआत हुई थी. इसका उद्घाटन लॉर्ड इर्विन ने किया था. यह शुरूआत में निजी कंपनी थी, 1 मार्च 1930 को यह दिवालिया हो गई और फिर इसी साल इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया गया।
6. 1973 में आज ही के दिन मशहूर गायक ‘हिमेश रेशमिया’ का जन्म हुआ था. इन्होनें हमें आशिक बनाया आपने, तेरा सरूर, झलक दिखला जा और हुक्का बार जैसे कई प्रसिद्ध गाने दिए।
7. 1983 में आज ही के दिन तमिल टाइगर्स और श्रीलंका सरकार के बीच 26 वर्षों तक चले गृहयुद्ध की शुरुआत हुई थी. यह समूह उत्तरी और पूर्वी इलाकों को स्वतंत्र प्रांत बनाने की कोशिश में था. इस संघर्ष के दौरान इस्तेमाल किए गए विद्रोह के तरीके के चलते संयुक्त राष्ट्र और भारत समेत 32 देशों ने इन्हें आतंकवादी संगठन करार दिया. इस युद्ध में 80,000 से ज़्यादा जानें गई।
8. 2004 में आज ही के दिन कॉमेडी के बादशाह ‘महमूद अली’ का निधन हुआ था. उन्होनें 300 से ज्यादा हिन्दी फ़िल्मों में काम किया. उनका एक यादगार गाना “हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं” भी है।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 23 जुलाई का इतिहास / 23 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 23 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।