History of 12 July in Hindi
12 जुलाई का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 12 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 193वाँ (लीप वर्ष में 194वाँ) दिन है. वैसे तो 12 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज ही के दिन 1975 में अफ़्रीकी देश ‘साओ तोमे और प्रिन्सिपी’ को पुर्तगाल से आज़ादी मिली थी. इसलिए आज यहाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.
2. आज ही के दिन 1979 में ‘किरिबाती’ को ब्रिटेन से आज़ादी मिली थी. इसलिए आज यहाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.
3. 1997 में आज ही के दुनिया की सबसे कम उम्र (17 साल) की नोबेल पुरस्कार विजेता ‘मलाला युसूफजई’ का पाकिस्तान में जन्म हुआ था. आज के दिन ‘मलाला दिवस’ भी है. इसकी शुरूआत इनके 16वें जन्मदिन पर 2013 में की गई थी।
4. 1854 में आज ही के दिन ‘Kodak’ कंपनी के संस्थापक ‘जॉर्ज ईस्टमैन’ का अमेरिका में जन्म हुआ था. जॉर्ज ने ही रोल फिल्म के अविष्कार को लोकप्रिय बनाया था. आपको बता दें, कि 1888 में रोल फ़िल्म ही मोशन पिक्चर के अविष्कार का आधार बनी थी. चाँद की सतह की फ़ोटो लेने के लिए Apollo 11 अंतरिक्ष यान ने कोडक के ही कैमरे का प्रयोग किया था।
5. 1909 में आज ही के दिन मशहूर फ़िल्म निर्देशक ‘बिमल रॉय’ का जन्म हुआ था. इनके निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘दो बीघा ज़मीन’ को कान फ़ेस्टिवल में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
6. 1999 में आज ही के दिन जुबली कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता ‘राजेंद्र कुमार’ का 69 साल की उम्र में मुंबई में निधन हुआ था. 1960 के दशक में उनकी कई फ़िल्में लगातार 25 हफ्तों तक सिनेमा हॉल में दिखाई जाती थी. उन्हें 1969 में भारत के चौथे सबसे बड़े सम्मान ‘पद्मश्री’ से भी नवाज़ा गया।
7. 2012 में आज ही के दिन पहलवान, अभिनेता और रूस्तम-ए-हिंद ‘दारा सिंह’ का निधन हुआ था. उन्होनें 55 वर्ष तक पहलवानी की और 500 मुकाबलों में से एक में भी नही हारें. उन्हें रामानंद सागर के ऐतिहासिक सीरियल ‘रामायण’ में ‘हनुमान’ के रोल में बहुत पसंद किया गया था।
8. 2013 में आज ही के दिन जाने-माने अभिनेता ‘प्राण’ का निधन हुआ था. उन्होनें लगभग 400 फिल्मों में काम किया था. 2001 में उन्हें भारत के तीसरे सबसे बड़े सम्मान ‘पद्म भूषण’ और 2013 में सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान ‘दादा साहब फाल्के’ से नवाजा गया।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 12 जुलाई का इतिहास / 12 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 12 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।
नमस्कार दोस्तों http://www.gazabhindi.com का में बहुत पुराना पाठक हूँ । आपको बताते हुए मुझे अपार खुसी हे की मेरा भी आजके ही दिन 12 जुलाई को ही जन्म दिन आता हे ।
mare bhai ka bday bhi 12 july ko hi aata ha , thanks bhai