History of 3 July in Hindi
3 जुलाई का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 3 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 184वाँ (लीप वर्ष में 185वाँ) दिन है. वैसे तो 3 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज ही के दिन ‘बेलारूस’ में ‘स्वतंत्रता दिवस’ मनाया जाता है, इसे 1996 में मनाना शुरू किया गया था।
2. आज ही के दिन म्यांमार में ‘Women’s Day’ भी मनाया जाता है इसे भी 1996 में मनाना शुरू किया गया था।
3. आज ही के दिन ‘International Plastic Bag Free Day’ भी मनाया जाता है.इसका उद्देश्य प्लास्टिक बैग्स न इस्तेमाल करने और इससे होने वाली हानियों के प्रति लोगो को जागरूक करना है. इसे 2009 में मनाना शुरू किया गया था।
4. 1760 में आज ही के दिन मराठा सेना ने दिल्ली पर कब्जा किया था।
5. 1819 में आज ही के दिन अमेरिका में पहला बचत बैंक ‘बैंक ऑफ सेविंग इन न्यूयॉर्क‘ शुरू हुआ था।
6. 1962 में आज ही के दिन हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ‘टॉम क्रूज’ का जन्म हुआ था. आप में से कई लोग उनके फैन होंगे लेकिन आपको शायद ही पता होंगा की टॉम क्रूज का असली नाम थॉमस क्रूज़ मापोदर IV है, 2006 में फोर्ब्स पत्रिका ने उन्हें दुनिया के अत्याधिक प्रभावशाली लोकप्रिय व्यक्तित्व का दर्जा दिया।
7. 1968 में आज ही के दिन वियतनाम पर युद्ध में मारे गए 58,000 अमेरिकी सैनिकों का आंकड़ा जारी होने के बाद युद्ध बंद करने का दवाब बढ़ गया था।
8. 1971 में आज ही के दिन अमेरिकी रॉक बैंड द डोर्स के प्रसिद्ध गायक ‘जिम मॉरीसन’ पेरिस स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे, डॉक्टरों ने इस मौत को अत्यधिक शराब पीने की वजह से दिल की धड़कनों का रूक जाना बताया. इस बैंड के संगीत ने ब्रिटेन, अमेरिका समेत पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. आपने इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार‘ देखी होगी उसमें फिल्म का हीरो भी जिम मॉरिसन जैसा ही बनना चाहता है।
9. 1996 में आज ही के दिन जानी डायलॉग से मशहूर हुए हिन्दी फ़िल्म अभिनेता ‘राज कुमार’ का निधन हुआ था. इनका असली नाम ‘कुलभूषण पंडित’ था लेकिन वे फ़िल्मी दुनिया में अपने दूसरे नाम राज कुमार के नाम से प्रसिद्ध हुए, फिल्मों में आने से पहले राजकुमार मुंबई के माहिम थाने में सब इंस्पेक्टर थे।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 3 जुलाई का इतिहास / 3 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 3 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।
बहुत ही रोचक जानकारी बना रहे हैं आप.