1 जुलाई का इतिहास । 1 July History In Hindi

History of 1 July in Hindi
1 जुलाई का इतिहास

इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 1 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 182वाँ (लीप वर्ष में 183वाँ) दिन है. वैसे तो 1 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…

1. आज ही के दिन भारत में ‘Doctor’s Day’ भी है, इसे भारत रत्न से सम्मानित विधान चंद्र रॉय की याद में मनाया जाता है. वे पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी थे।

2. आज ही के दिन ‘International Joke Day’ भी है,जिसका मकसद लोगो को हमेशा खुश रहने का संदेश देना है।

3. आज ही के दिन ‘कनाडा दिवस’ भी है इसे 1867 में लागू हुए Constitution Act को याद कर मनाया जाता है।

4. 1881 में आज ही के दिन दुनिया की पहली टेलीफोन कॉल की गई थी, यह काल कनाडा और अमेरिका के बीच की गई थी।

5. 1908 में आज ही के दिन दुनियाभर में मान्य मदद के सिंगल SOS को इंटरनेशनल डिस्ट्रेस्ड सिग्नल माना गया था।

6. 1933 में आज ही के दिन परमवीर चक्र विजेता भारतीय ‘सैनिक अब्दुल हमीद’ का जन्म हुआ था. आपको शायद ही मालूम हो लेकिन 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में अब्दुल हमीद ने पाकिस्तानी पैटन के तीन टैंकों को एक-एक कर अपने गोलों से उड़ा दिया थे. इस युद्ध में असाधारण बहादुरी के लिए उन्हें पहले महावीर चक्र और फिर सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से नवाज़ा गया. 28 जनवरी 2000 को भारतीय डाक विभाग द्वारा वीरता पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में पांच डाक टिकटों के सेट में 3 रुपये का एक सचित्र डाक टिकट जारी किया गया जिसमें अब्दुल हमीद भी शामिल थे।

7. 1938 में आज ही के दिन मशहूर बांसुरी वादक ‘पंडित हरिप्रसाद चौरसिया’ का जन्म हुआ था. पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने बांसुरी के जरिए शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाने का काम किया उनकी शुरुआत तबला वादक के रूप में हुई संगीत सीखने के बाद उन्होंने काफ़ी समय ऑल इंडिया रेडियो के साथ भी काम किया. उन्हें भारत सरकार ने 1992 में पद्म भूषण तथा 2000 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था।

8. 1941 में आज ही के दिन पहला टीवी विज्ञापन दिखाया गया था, महज़ 10 सेकंड का यह विज्ञापन ‘बुलोवा वॉचेस’ का था।

9. 1979 में आज ही के दिन Sony ने अपने मशहूर पोर्टेबल ऑडियो कैसेट प्लेयर Walkman को दुनिया के सामने रखा था।

10. 1994 में आज ही के दिन फिलस्तीनी मुक्ति संगठन के प्रमुख ‘यासर अराफ़ात’ 27 वर्ष के निर्वासन के बाद गज़ा पट्टी वापस लौटे थे. अराफात के नेतृत्व में उनके संगठन ने शांति की जगह संघर्ष को बढ़ावा दिया और इजरायल हमेशा उनके निशाने पर रहा. अराफात की छवि 1988 में अचानक बदली हुई दिखी जब शांति से संघर्ष की पहल करने वाले अराफ़ात को किसी राष्ट्र का नेतृत्व न करते हुए भी संयुक्त राष्ट्र में भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया था, बाद में उन्हें शांति के नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया, भारत से भी अराफ़ात की काफी नजदीकियां थी, इंदिरा गांधी को वो अपनी बड़ी बहन मानते थे, इन्होंने भारत में 1991 के चुनाव अभियान के दौरान राजीव गांधी के जानलेवा हमले को लेकर आगाह किया था।

11. 1997 में आज ही के दिन 150 साल के ब्रितानी औपनिवेशिक शासन के बाद हांगकांग का शासन चीन को सौंप दिया गया देश के गवर्नमेंट हाउस पर लहरा रहे ब्रितानी झंडे को नीचे उतार लिया गया और हांगकांग के आख़िरी गवर्नर क्रिस पैटन ने यहाँ से विदाई ली. हांगकांग द्वीप पर 1842 से ब्रितानी नियंत्रण रहा था और इसमें सिर्फ़ वही दिन नहीं शामिल थे जब द्वितीय विश्व युद्ध में जापान ने इस पर अपना नियंत्रण क़ायम कर लिया था. 1 जुलाई, 1997 के इस स्थानांतरण समारोह में मौजूद नामचीन लोगों में नव नियुक्त ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ब्रितानी शाही परिवार के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स और चीन के तत्कालीन राष्ट्रपति जिआंग ज़ेमिन शामिल थे।

12. 2004 में आज ही के दिन Cassini–Huygens ने मानव रहित शनि ग्रह की ऑर्बिट में प्रवेश करने वाले पहले स्पेसक्राफ्ट की उपाधि हासिल की थी. 5 हज़ार किलोग्राम से ज़्यादा वजनी इस सैटेलाइट को भेजने का खर्च करीब ₹20,735 करोड़ रुपये था।

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 1 जुलाई का इतिहास / 1 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 1 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *