दीपावली के बारे में 15 रोचक तथ्य । Diwali In Hindi

Amazing facts about Diwali in Hindi
दीपावली के बारे में 15 रोचक तथ्य व जानकारी

diwali ke baare meदिवाली और दीपावली, हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है. सभी लोग इस दिन रात को घरों में दीयें जलाते है और पटाखे फोड़कर खुशियाँ मनाते है. आज दीपावाली के शुभ अवसर पर हम इससे जुड़े तथ्य पेश करने जा रहे है… Meaning of Diwali is- The row of lighted lamps. (जलते दीयों की लाइन).

दीपावली के बारे में जानकारी – Deepawali Ke Baare Mein Jankari (1 से 10)

1. इस साल दीपावाली 7 नवंबर की है लेकिन साउथ इंडिया और सिंगापुर में कल 6 नवंबर को ही मना ली गई.

2. दीपावाली का त्योहार पाँच दिन चलता है यह 2 दिन पहले धनतेरस से शुरू होता है और 2 दिन बाद भैया दूज पर खत्म होता है.

3. दीपावाली क्यों मनाते है ? क्योंकि इस दिन भगवान राम, लक्ष्मण और सीता 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे और लोगों ने घी के दीयें जलाए थे.

4. दिवाली हर साल हिन्दू कैलेंडर के कार्तिक महीने की पंद्रह तारीख को मनाई जाती है.

5. दुनियाभर में 80 करोड़ से ज्यादा लोग अलग-अलग तरीके से दीपावाली मनाते है. यानि दुनिया में मौजूद 7वाँ आदमी.

6. Diwali पर भारत में लगभग 5000 करोड़ रूपए के पटाखे बजाए जाते है.

7. जिस रात दीपावाली मनाई जाती है उसी रात जैन धर्म के लोग भी महावीर द्वारा मोक्ष की प्राप्ति को चिह्नित करने के लिए त्योहार मनाते है.

8. दीपावाली की रात लोग अपने मकानों पर भारी मात्रा में घी या तेल के दीयें जलाते है और रात को पटाखे फोड़ते है.

9. दीपावाली के दिन लोग घर पर रखे नगद पैसे निकालकर उन पर हल्दी लगाते है और रात में गोवर्धन की पूजा करते है.

10. सिख धर्म के लोग भी दिवाली मनाते है क्योंकि इस दिन इनके गुरू हरगोविंद सिंह जी और 52 दूसरे राजा मुगल शासक शाहजहाँ के चंगुल से आजाद हुए थे.

दिवाली के बारे में जानकारी – Diwali Ke Baare Mein Jankari (11 से 15)

11. दीपावाली भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के विवाह और भगवान श्रीकृष्ण की नरकासुर पर विजय के उपलक्ष्य में भी मनाई जाती है.

12. सिख धर्म में इसलिए भी दिवाली का महत्व है, क्योंकि इस दिन 1577 में स्वर्ण मंदिर की नींव टिकी थी.

13. इंडिया के बाहर दीपावाली के सबसे बड़े सेलिब्रेशन की मेजबानी England की city ‘Leicester’ में की जाती है.

14. 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है, ताकि दिल्ली पर प्रदूषण न बढ़े. क्योंकि 2016 में दीपावाली की रात दिल्ली का प्रदूषण लेवल Safe से 30 गुणा ऊपर पहुंच गया था. लेकिन अब की बार 2 घंटे पटाखे फोड़ने की छूट दे दी है.

15. दीपावाली के दिन सिर्फ भारत में ही नही बल्कि फिजी, गयाना, सिंगापुर, मलेशिया, माॅरिशस, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, सूरीनाम, त्रिनिदाद, टोबैगो, पाकिस्तान के सिंध प्रांत समेत कुल 11 देशों में सरकारी छुट्टी होती है.

यदि आपके पास Facts about Diwali in Hindi / दीपावली के बारे में रोचक तथ्य से जुड़ी कोई जानकारी या सवाल है तो कमेंट में बताएँ. आप इस jankari को summarize करके दिवाली, दीपावली पर निबंध 💡 भी लिख सकते हैं.

इस प्रकाशपर्व पर आप सभी के जीवन में
सकारात्मक उर्जा, सुख-समृद्धि और सौभाग्य का संचार हो!
शुभ दीपावली!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *