Amazing Facts About Singapore in Hindi – सिंगापुर के बारे में रोचक तथ्य
1. इस धरती पर सिंगापुर के लोग सबसे तेज चलते है।
2. पिछले साल 1 करोड़ 20 लाख लोग सिंगापुर घूमने गए थे, जबकि इसकी खुद की जनसंख्या 57 लाख है।
3. सिंगापुर दुनिया का बहुत ही महंगा देश है यहाँ हर छठा आदमी मिलिनेयर है।
4. सिंगापुर को सिंहो का पुर तो कहा जाता है लेकिन इस देश में शेर है ही नही।
5. सिंगापुर दुनिया का अकेला ऐसा देश है जिसे खुद की इच्छा के खिलाफ आजादी मिली. इसे 1965 में मलेशिया ने आजाद कर दिया था।
6. सिंगापुर की स्थापना, 1819 में मलेशिया के एक शहर के रूप में हुई थी।
7. सिंगापुर 63 छोटे-छोटे iceland से मिलकर बना हुआ है। एरिया के हिसाब से यह भारत से 4400 गुणा छोटा है।
8. सिंगापुर में बनाई जाने वाली ‘Chilli Crab‘, दुनिया की 7वें नंबर की आइकाॅनिक डिश है।
9. एक लाइन में खड़े होकर सबसे ज्यादा लोगो द्वारा डांस करने का रिकाॅर्ड सिंगापुर के नाम है. 2002 में एक साथ एक लाइन में 11967 लोगो ने डांस किया था।
10. सिंगापुर में 280 मीटर से ज्यादा ऊंची इमारत नही बना सकते।
11. नकली योनि बनाने की प्रकिया का अविष्कार, सिंगापुर के दूसरे राष्ट्रपति ‘बेंजामिन’ द्वारा किया गया था।
12. सिंगापुर में खुले में पेशाब करने की सख्त मनाही है. कुछ लोग इससे बचने के लिए लिफ्टों में पेशाब करने लग गए थे लेकिन लिफ्टों में ऑटोमेटिक डिटेक्शन सिस्टम लगाए गए जिससे पेशाब करते ही पुलिस के आने तक दरवाजें खुद बंद हो जाते है।
13. सिंगापुर का रहने वाला इंसान ब्रिटिश इलेक्शन में वोट डाल सकता है।
14. सिंगापुर में टाॅयलेट फ्लश न करने पर $150 जुर्माना लग सकता है. इसे चेक करने के लिए पुलिस को भी बुलाया जा सकता है।
15. सिंगापुर में च्यूइंग्म चबाना पूरी तरह से बैन है यह रूल 1992 में लागू किया गया था।
16. सिंगापुर में पानी मलेशिया से, दूध, फल व सब्जियाँ न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया से, दाल, चावल व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएँ थाईलैंड, इंडोनेशिया आदि से आयात की जाती हैं।
17. सिंगापुर मे पोर्नोग्राफी, दीवारों पर पोस्टर लगाने, सड़को पर कूड़ा-कचरा फैलाने से लेकर नंगे होकर प्रदर्शन करने तक बहुत कुछ बैन करके रखा गया है. 2007 से पहले ओरल सेक्स भी बैन था।
18. जितने एरिया के साथ सिंगापुर आजाद हुआ था, आज यह उससे 25% बड़ा हो चुका है।
19. सिंगापुर का Timezone गलत है. यह 6 बार चेंज किया जा चुका है। यहाँ आप जो टाईम देख रहे है वो असल में 30 मिनट पीछे चल रहा होता है।
20. सिंगापुर, कंबोडिया से अरबों क्यूबिक फीट रेत खरीद चुका है क्योंकि कंबोडिया को पैसे चाहिए और सिंगापुर को धरती.
I don't think this is the best site.
But I can say with my full confidence that it is 100% valuable and readable site to know everything on one PAGE by different way.
All Teachers are in One Page.
Your are a great person …
grt. nice way to get information in one platform