Psychology Facts In Hindi – मनोवैज्ञानिक से जुड़े रोचक तथ्य
मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य : कई बार दूसरों का तो छोड़िए, अपना ही व्यवहार हमारी समझ से परे हो जाता हैं. ये 42 रोचक तथ्य पढ़ने के बाद आप किसी को भी बहुत अंदर तक जान जाओगें.
1. यदि आप किसी को अपने गोल बता देते हो तो आपके सफ़ल होने की संभावना कम हो जाती हैं.. ऐसा इसलिए, Q कि आप motivation lose कर देते हैं.
2. हम जितना ज्यादा दूसरों पर खर्च करते हैं उतने ज्यादा खुश रहते हैं.
3. 90% लोग मैसेज़ में वो चीज़े लिखते हैं जिन्हें वो कह नही सकते.
4. आपका पसंदीदा गाना आपको इसलिए पसंद हैं Q कि वह आपकी ज़िंदगी की असल घटना के साथ जुड़ा हुआ होता हैं.
5. 18 से 33 साल की उम्र तक आदमी सबसे ज्यादा तनाव में रहता हैं.
6. किसी भी आदमी को प्यार में पड़ने के लिए सिर्फ़ 4 मिनट ही काफी होते हैं.
7. Comedian और मजाकिया लोग दूसरो के मुकाबले ज्यादा उदास रहते हैं.
8. आधे से ज्यादा समय आपका दिमाग केवल यादें दोहराता रहता हैं.
9. आप किसी से जितना भावनाओं को छिपाओगें.. उस व्यक्ति के लिए उतना ही मुश्किल होगा आपको समझना.
10. यह भी संभव हैं, कि किसी की मौत दिल टूटने से हो इसे “Stress Cardiomyopathy” कहते हैं.
11. जब कोई हमें ignore करता हैं तो वही chemical रिलिज़ होता हैं जो चोट लगने पर होता हैं.
12. Smarter लोग खुद को कम मानते हैं लेकिन अनज़ान लोग उन्हें brilliant समझते हैं.
13. यदि आप पुराने समय को याद करते हैं तो उससे ज्यादा ये याद आता हैं कि इसे आखिरीं बार कब याद किया था. (Source : www.gazabhindi.com)
14. जितनी चिंता आजकल के बच्चे दिखाते हैं 1950 में उतनी चिंता तो दिमागी मरीज़ दिखाते थे.
15. जब किसी से प्यार होता हैं तो हमारा दिमाग इसमें कुछ नही करता करता बस एक chemical रिलिज़ होता हैं.
16. जब कोई कहता हैं कि आपसे एक प्रश्न पूछना हैं तो हाल ही में किए गए सारे बुरे काम एक मिनट के अंदर याद आ जाते हैं.
17. जो लोग ज्यादा हँसते हैं वो ज्यादा दर्द सहन कर सकते हैं.
18. हम जो सोचते हैं उसका 90% हिस्सा सीधा हमारे मूड पर असर करता हैं एक गलत विचार पूरे मूड को खराब कर सकता हैं.
19. लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं लेकिन बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं.
20. किसी के साथ ज्यादा समय बिताने से आप उसकी आदतें अपनानें लगते हैं इसलिए सोच-समझकर दोस्त बनाएं.
21. इंसान के लिए सबसे मुश्किल कामों में से एक हैं.. खुद को ये समझाना कि अब मुझे किसी की परवाह नही हैं.
22. 90% लोगो का दिमाग ये सोचता हैं कि काश कुछ पल के लिए समय पीछे चला जाएं.
23. अगर कोई नाख़ून चबाता हैं तो इसका मतलब वह बहुत परेशान हैं.
24. फोन खो जाने पर होने वाली चिंता उस चिंता के समान होती हैं, जब व्यक्ति अपनी मौत के करीब होता हैं.
25. यदि कोई ज्यादा तकियें लेकर सोता हैं तो इसका मतलब वह खुद को अकेला महसूस करता हैं.
26. हम दिन की बज़ाय रात को आसानी से रो सकते हैं.
27. यदि आप किसी के बारे में जागते हुए भी सपने देखते हैं तो इसका मतलब हैं आप उसे मिस कर रहे हैं.
28. कोई बात छुपा रहा हैं या नही ये पता करने की भी एक ट्रिक हैं.. जिस चीज़ को वो छुपा रहा हैं उसी के बारे में बात करना शुरू कर दें ऐसा करने पर वह हड़बड़ा जाता हैं. आंखें चुराने लगता हैं और इसी घबराहट में या तो चुप रहता हैं या फिर बोलता भी हैं तो सामान्य से तेज़ गति से.
29. अगर एक व्यक्ति कम बोलता हैं, लेकिन तेजी से बोलता हैं- इसका मतलब हैं कि वह एक गोपनीय व्यक्तित्व वाला शख्स हैं, जो ज़्यादातर बातें अपने तक ही रखता हैं. (Source : www.gazabhindi.com)
30. अगर कोई छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो जाता हैं, इसका मतलब उसे आपके साथ और प्यार की जरूरत हैं.
31. अगर किसी पुरुष को किसी की बात से तकलीफ पहुंची हो, तो वो उस बात को भूल जाते हैं, लेकिन माफ़ नहीं करते। लेकिन अगर एक महिला को किसी की बात से तकलीफ पहुंची हो, तो वो माफ़ कर देती हैं, लेकिन भूलती नहीं.
32. अगर कोई छोटी-छोटी बात पर रोता हैं, इसका मतलब हैं कि वह नरम दिल स्वभाव का हैं.
33. जो लोग अपने प्रियजनों के सामने फ़ोन की स्क्रीन को नीचे की तरफ रखते हैं, तो उनके मन में खोट हो सकता हैं.
34. अगर एक व्यक्ति बहुत सोता हैं तो इसका मतलब हैं कि वह अंदर ही अंदर घुट रहा हैं और किसी बात से दुःखी हैं.
35. अगर कोई रो नहीं सकता, इसका मतल़ब कि वो इंसान भावनात्मक रूप से कमज़ोर हैं रोना एक व्यक्ति को कमज़ोर नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से मज़बूत बनाता हैं. (Source : www.gazabhindi.com)
36. अगर कोई असामान्य तरीके से खाना खाता हैं इसका मतलब हैं कि वह किसी बात को लेकर बहुत चिंतित हैं.
37. आपका दिमाग लोगो की बोरिंग बातो को री-राईट कर उन्हें मज़ेदार बना सकता हैं.
38. आप जिस तरह के गाने सुनते हैं उसी तरह से आप दुनिया को देखने लग जाते हैं.
39. तुम बेश्क ये Article Online पढ़ रहें हैं लेकिन हमारी आंखे खुश नही हैं Mobile की स्क्रीन से बहुत आसान होता हैं किताबों में पढ़ना.
40. सोने से पहले आप जिस आदमी के बारे में सोचते हैं वही आपकी खुशी और दर्द का कारण हैं.
41. हम किसी भी चीज़ को असलियत में करते समय इतने खुश नही होते, जितनें बाद में उन्हें याद करते समय होते हैं.
42. खुशी का पहला आंसू दाहिनी आँख से और दुख का पहला आंसू बाईं आँख से निकलता हैं.
JO BHI HAI MAST HAI………
aapki post jaaddu jaise asar karti hai
Thanks Vinod
Thanks sir so much for this precious topic
aaj tak mene jitni bhi post padhi hai ..mye unme se sbse best..hai
Really really true fact dear..it is great oppertunity to know a person..a lot of thank..it superb…thought..
Sir
Boht achi things k bare m pta chala aaj
Thanks
aap ne 22 number fact me काश ko किश likh rakha hai
Interesting Facts
Really it is very interested and knowledgefull page
R bhai fan hogo m tharo…..
so nice meri life se 100 percent match karti h aapki post
Superb yaar dil ko chu gayi baate
Superb posts
Everything is possible but ya sansar m kai tarah k log h iska matalab ya nahi ki sab ki soch ak jasai ho sar mare kahane ka matlab aap ko aur soch kar likana padega
very nice… lage rahe
Nyc 🙂 true
Hello gm,
jb se apki website pr padna start kiya hai …
whatsapp Facebook …..kahi interst nhi ata …..superb …awesome ….its toooo magical post ….
bhot accha h
waaw this is very hurttuch page
….
. . .Aj
It is service to Hindi knowing persons
ThankQ Ankit Ji for giving us such types of interested facts
Logo ke dekhne ke najariye per kuch btao
I like this page
Thanks Sir ,To motivated myself.
Very very important point i’m inspired
Amezing I love it
बहुत दुख हुआ ये जानकर कि आज बच्चे (point No.14) इतना चिंता में रहते हैं साथ ही स्त्री और पुरूष भी stress से परेशान हैं
Mast hai.
Bahut ache facts h sir….
Apke facts but Gazab h …. Mujhe baht a cha lgte h gzb HND facts
I want ki aap sex k bare me post Karen coz mostly logo ko sex ki koi knwlg no h… That’s y teenagers she gltiyan hoti rhti h… So plzzz aise kuch facts Jo unhe future me help kre…
bhai maja aa gaya….all facts are correct …..
It’s Really Owesume Guies
shadi ke bare me रोचक तथ्य batao sir
Aapne jo tathya hum logon ke sathh sajha Kiya hai unme kuchh mujhpe gujar chuki hai dost aapse bahut kuchh sikhne ko mil raha hai aapka bahut bahut sukriya
आपने अब तक अब तक जो भी तथ्य हमारे बीच रखे हैं उनमें से कुछ मेरी जिंदगी से मैच करते हैं बहुत बहुत आभारी हूं मैं आपका ऐसी जानकारी देने के लिए मेरी तरफ से बहुत बहुत शुक्रिया दोस्त आगे भी ऐसी जानकारी आप मुझ तक पहुंचाते रहे और मैं आपसे बहुत ही सीखे प्राप्त करता हूं
kuch b galat nahi kaha apne
ye sab ghatit hota he meri lif me
Hello sir
Thank you so much itna behtar padhne ke liye Mujhe Mila Mai to aapki fan Ho gayi but KY Aap Meri Ek aur help kr sakenge to badi mehrbani hogi agar Aap ka reply aaya to Mai apne Aap ko khushnasib samjhungi please Help us
Triveni ji, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।