22 सामान्य ज्ञान रोचक जानकारियाँ, GK in Hindi
ये पोस्ट मिक्स सीरीज की 20वीं पोस्ट है बहुत दिनों बाद सिरीज फैक्ट एक बार फिर शुरू किए गए है सीरीज फैक्ट में एक टाॅपिक पर फैक्ट की बज़ाय मिक्स फैक्ट होते है और ये लोगो के जबरदस्त पसंद भी आते है तो चलिए आज तथ्यों के माध्यम से आपका gk in hindi भी बढ़ाते है. So Let’s begin…
1. जो लोग पेन के आख़िरी सिरे को चबाते है, वो ज्यादा क्रिएटिव होते हैं.
2. शनिवार की रात 7:26pm पर लोग सबसे ज्यादा खुश रहते हैं.
3. दुनिया में 100 साल से ज्यादा उम्र के लगभग 1,80,000 लोग हैं.
4. हिटलर अपनी भतीजी Angela Maria ‘Geli’ को अपने ऊपर मूत्र विसर्जन करने को कहता था.
5. नर खटमल, मादा खटमल से संभोग के लिए सीधा उसके पेट में छेद करके स्पर्म छोड़ देता हैं.
6. हंस हमेशा जोड़े में रहते है. इनमें से अगर एक की भी मौत हो जाए तो दूसरे के मरने की संभावना भी बढ़ जाती है. हंस सच्चे प्यार की मिसाल होते हैं.
7. अक्सर हम फेसबुक पर लोगो की फोटो देखकर उनके खुश होने का ज्यादा अनुमान लगा देते है, जिससे हम दुखी हो जाते हैं.
8. शिरडी से 60km की दूरी पर बसे शनि शिंगणापुर गांव में लोगो के घर बिना दरवाजों के हैं.
9. स्वर्ण मंदिर में एक दिन में 100000 लोगों को मुफ्त लंगर कराया जाता हैं.
10. शिमला को देश के सबसे जवाँ शहर माना जाता है क्योंकि यहाँ के 55% लोगों की उम्र 16 से 55 के बीच हैं.
11. दुनिया में केवल दो लोगो को कोका-कोला बनाने की विधि पता है. उन दोनों को एक साथ यात्रा करने की भी अनुमति नही हैं.
12. सोच को रोकना असंभव हैं.
13. मछली के सेवन से IQ लेवल में बढ़ोतरी होती हैं.
14. नींद भगाने के लिए सेब ‘काॅफी’ से ज्यादा असरदार होती हैं.
15. इंसान को मुसीबत के समय सलाह की बज़ाय प्यार की जरूरत होती है. बुरे वक्त में किसी को सहारा दें ज्यादा सलाहकार न बनें.
16. इंदिरा गांधी वितमंत्री का पद संभालने वाली इकलौती महिला थी.
17. धरती पर इंसान और डाॅलफ़िन्स 2 ऐसी प्रजातियाँ है जो अपने आनंद के लिए सेक्स का सहारा लेते हैं.
18. ड्रग लोर्ड, Pablo Escobar अपने पैसों को बांधने के लिए हर महीने $2500 रबर बैंड पर खर्च कर देता हैं.
19. अपना धन professions पर ना खर्च करके experiences पर खर्च करना ही खुशियों की चाबी हैं.
20. आपके पेट में एक acid तो ऐसा भी है जो रेजर ब्लेड को भी पचा जाएगा. इसका नाम है Hydrochloric acid.
21. सैंकडो साल पहले केरल में नीची जाति की महिलाओं के स्तन ढकने के लिए भी टैक्स देना पड़ता था.
22. केवल जाॅन नाम का अंग्रेज ही रानी लक्ष्मीबाई का चेहरा देख पाया था. इस अंग्रेज से रानी ने अपना केस लडवाया था.
मिलते है एक और ऐसी ही gk in hindi पोस्ट के साथ तब तक के लिए नमस्ते.
बहुत अच्छी जानकारियां दे रहे हैं आप…धन्यवाद्
thanku sir for managing knowledge