Psychological Facts about Love in Hindi – प्यार के बारे में रोचक तथ्य
प्यार में पड़ना एक शानदार अनुभव है जिसे हम में बहुत से लोग महसूस करते हैं. यह व्यक्ति को ख़ुशी और ग़म दोनों देता हैं. किसी से सच्चा Love करने पर आप ख़ुशनुमा महसूस करते हैं क्यों कि ऐसे में आपके दिमाग में ख़ुशी पैदा करने वाले केमिकल ज़्यादा पैदा होते हैं. आप इसमें थोड़ा आलसी भी हो जाते हैं. आज हम आपको प्यार से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप किसी को बताएंगे तो वो आपसे प्यार करने लगेगें.
1. नवंबर माह में सबसे ज़्यादा “I love You” बोला जाता हैं.
2. जब आपको किसी के प्यार में पड़ने का डर रहता है उसे “Philophobia” कहते हैं.
3. वैज्ञानिक सर्वे के अनुसार,एक खूबसूरत चेहरा, अच्छी बाॅडी की तुलना में ज्यादा आकर्षक माना जाता हैं.
3. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार किसी को गले लगाना आपके नर्वस सिस्टम में पेनकिलर की तरह असर करता हैं.
4. आपके ये जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया भर के 2% कपल्स अपने प्यार का इज़हार पहली बार किसी मॉल या सुपरमार्केट में करते हैं.
5. पूरी दुनिया में रोजाना करीब 30 लाख लोग अपने पार्टनर के साथ डेट्स पर जाते हैं.
6. 90% पुरुष “आई लव यू” कह के अपने प्यार का इज़हार करते हैं. इसमें महिलाओं का आंकड़ा शामिल नहीं हैं, क्योंकि सामन्यतः पहल अक्सर पुरुष ही करता हैं.
7. अर्जेंटीना के एक किसान ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की याद में सारी जिन्दगी एक ‘गिटार’ शेप्ड खेत में, खेती की.
8. प्यार में पड़ने के बाद कम से कम 2 दोस्त आपसे जरूर दूर हो जाते हैं.
9. Love को Denote करने के लिए “Heart Symbol” का प्रयोग सन् 1250 से हो रहा हैं.
10. आपका दिमाग तब कम काम करता हैं, जब आप Romantic mood में होते हैं.
11. दुनिया भर के जोड़ों की शादी करने वाले MATCH.COM के संस्थापक गैरी क्रीमेन की गर्लफ्रेंड उसे छोड़कर चली गयी थी. जिसके गम में उसने इस website की शुरुआत की। इससे सीख मिलती है कि बेवफाई हमेशा बर्बाद ही नहीं करती.
12. साधारण लोगों में Love Marriage की शुरूआत 18वीं सदी सें शुरू हुई.
13. कई जीव-जंतु जिन्दगीभर एक ही साथी के साथ रहते हैं. वो भी एक-साथी के नियम का पालन करते हैं.
14. किसी शख्स को पसंद करने में हमें सिर्फ कुछ मिनटों का समय लगता हैं. कुछ मिनट के अंतराल में ही हम ये तय कर लेते हैं कि वो शख्स अच्छा है या नहीं.
15. वैज्ञानिकों का मानना हैं, कि प्यार इंसान के दिमाग में एक ऐसी जगह बना लेता है जहां उसे परमसुख की अनुभुति होती हैं. ये बिल्कुल उसी तरह की फीलिंग होती हैं जैसे नशा करने ब़ाद महसूस होता हैं.
16. जिंदगी में प्यार की अपनी अहमियत हैं. अगर किसी की जिन्दगी में प्यार नहीं हैं तो वो अवसाद और अक़ेलेपन का शिकार हो सकता हैं.
17. वैज्ञानिक रूप से यह सिद्ध हो चुका है कि प्यार में पड़ने वाला व्यक्ति अपने काम पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पाता हैं जिससे उसकी कार्य करने की क्षमता प्रभावित होती हैं.
18. किसी से रोमांटिक रिलेशन रखना एक मानसिक बीमारी है जिसे ओब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर कहते हैं.
19. 2014 में एरिज़ोना में एक कैदी “Valentine Day” के दिन अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जेल से भाग गया था.
20. जो लोग Online प्यार में पड़ते हैं उनमें से 23 प्रतिशत जोड़े ब़ाद में जाकर विवाह कर लेते हैं.
21. “Erotomania” वह मानसिक स्थिति है जिसमें पड़ने वाला सोचता है कि कोई प्रसिद्ध व्यक्ति उसके प्यार में हैं.
22. इंटरनेट से पहले LOL का मतल़ब होता था, लोट्स ऑफ लव.
Hi sir kya aap cricket ke baare kuch interested bata sakte hai.
sir aap police ke bare me kuch btaiye plz
Wow! Ye to sabse important page hai kyoki ye ladkiyo ke baare mein hai……
Yes! It is awesome.
Good job yar.
Good but i want some fact about black holes… so plz…
plz Ankit ji Hastmaithun ke bare me kuch bataye
Sir, why don’t you post something about technology…
Tech addict teenagers will definitely like to read..
van kaya gajab ke points he
Sir apne yeh ni btya ki kitne %boys girls ko love k naam pr cheat krte h
Im a fan of this page.. Would u plz post about history of mobile?
Aap ye kaise kah sakte ho ki pyar hone par 2dost jarur dur ho jate hai mere sath toh aisa nhi hua or na hi mere kisi dost ke sath
pyar me had ho Jay to
insan sab bhul jata h
sivay apne pyar k
Nice sir ji, love ke bare interesting facts padh kar achha laga hai, achhi jankari di hai. thanks sir
हम झारखंड के हैं आप अच्छे लेख लिखते है।
Great knowledge m apka fan bnta ja rha hu
very interesting fact i love it