सामान्य ज्ञान हिन्दी, 25 ज्ञानवर्धक बाते – Samanya gyan in Hindi
दोस्तो, मैं फिर आ गया हूँ मिक्स सीरीज़ की 22वीं पोस्ट लेकर. आज मैं आपको हर रोज की तरह सामान्य ज्ञान बढ़ाने वाले ऐसे रोचक तथ्य बताऊंगा जो आपके दिमाग को 100 वाॅट का झटका देने के लिए काफी है.
1. यह ‘Ayam Cemani’ नाम का चिकन है. ये इंडोनेशिया की एक बहुत ही दुर्लभ चिकन प्रजाति है. इसका हर अंग काला है. मतलब, पंख से लेकर टाँगो तक, नाखूनों से लेकर जीभ तक, मीट से लेकर हड्डियों तक सब कुछ बिल्कुल काला है. इसके चिकन की कीमत $1999 (1.30 लाख) से $2500 (1.62 लाख) तक है. ऐसा ही एक मुर्गा मध्यप्रदेश में भी है जिसका नाम KadakNath है.
2. मोबाइल बनाने वाले ग्राहम बेल ने ‘hello’ की बज़ाय ‘ahoy’ शब्द का सुझाव दिया था. लेकिन उनकी बात पर किसी ने ध्यान ही नही दिया.
3. प्राकृतिक गैस बिना गंध की होती है. स्मेल तो जान बूझकर एड की जाती है ताकि लिकेज़ होने पर पता चल सकें.
4. पिछले 100 सालों में ‘impossible’ शब्द यूज करने में 50% की गिरावट आई है.
5. चीन की फिल्मों और टीवी में टाइम ट्रेवल की घटनाएँ बैन है.
6. 2013 में, न्यूज़ीलैंड में एक ऐसा बैक्टीरिया पाया गया जिस पर आज तक की किसी एंटीबायोटिक का कोई असर नही हुआ.
7. जो महिलाएँ बच्चे ना पैदा करने वाली गोलियाँ खाती है वो दूसरी महिलाओं की तुलना में 32% ज्यादा पलक झपकाती है.
8. ‘The Statue of Liberty’ ने 879 नंबर का जूता पहन रखा है. ☺
9. यदि आप पाइनएप्पल का एक टुकड़ा मुँह में रखोगे तो ये आपको ही खाना शुरू कर देगा. क्योकिं इसमें एक ऐसा प्रोटीन होता है जो मांस को घटाता है.
10. 100 बार हंसना दिन में 15 मिनट साइकिल चलाने के बराबर है.
11. Coca-Cola दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा समझा जाने वाला शब्द है Ok के बाद.
12. 90% ऐसे जीव-जंतु जो पानी में 1500 फुट से नीचे रहते है वो चमकदार होते है.
13. यदि आपके साथ एक कुत्ता है तो इस बात के 3 गुना ज्यादा चांस है कि आपको लड़की का फोन नंबर मिल ही जाएगा.
14. शहद का एक चम्मच, 12 मधुमक्खियों का जिंदगीभर का काम है.
15. हर दिन करीब 2 अरब 25 करोड़ काॅफी के कप पीएँ जाते है.
16. बर्फ भी एक खनिज़ है, बिल्कुल हीरे और नमक की तरह.
17. सेक्स करने के 5 से 8 दिन बाद महिला प्रेग्नेंट (गर्भवती) हो जाती है.
18. 2006 में एक महिला ने हवाई जहाज़ में पाद मार दिया और फिर उसकी स्मेल को तुरंत खत्म करने के लिए माचिस जला दी. हुआ ये कि जहाज की आपातकालीन लैंडिग करानी पड़ी.
19. ‘Minnie and Micky mouse’ की जो असली आवाज है उन्होनें असल जिंदगी में शादी कर ली.
20. छोटे जानवर, (जैसे: गिलहरी, चूहा etc.) मनुष्य से कम सेंसिटिव होते है. कम सेंसिटिव मतलब उनको टच करने पर थोड़ी देर से पता चलता है.
21. रिसर्च के मुताबिक, पीरियड के दर्द में viagra (वियाग्रा) खाने से दर्द कम होता है. और इसका कोई side-effects भी नही है.
22. आज तक जितनी आत्महत्याएँ हुई है, उनमें से ज्यादातर बुधवार को हुई है.
23. Charles Darwin (जिसने बताया था कि इंसान बंदर की औलाद है) ने हर उस जानवर को खाया जिसकी उसने खोज की थी.
24. आपकी 2 करोड़ 50 लाख सेल मर गई, जब तक आपने ये वाक्य पढ़ा.
25. करीब 1 अरब लोग आज भी भूखे ही सोएंगे. मेरी आपसे एक गुज़ारिश है कि खाने को बर्बाद न करें. उतना ही लो थाली में, कि व्यर्थ ना जाएँ नाली में.
मिलते है एक और ऐसी ही सामान्य ज्ञान की पोस्ट के साथ, तब तक के लिए अंकित बाँगड़ का नमस्ते. यार दूसरी पोस्ट भी पढ़ा करो एक ही पोस्ट पढ़कर ना भागा करो… रिसर्च के मुताबिक, हर रोज रात को रोचक तथ्यों की पोस्ट पढ़ने से आदमी की दिन भर की थकान छूमंतर हो जाती है… ☺
Really wonderful Samanya Gyan post sir Apka ye post bhi lajwab hai. thanks for sharing.
I am reading your articles from last one year and I am a big fan of yours.
Your posts are really enhanced my knowledge. Thank you so much for posting these articles. Keep it up……….
Kala murga …..kadaknath prajati Ka bhartiy hai