20 आश्चर्यजनक किन्तु सत्य बातें । Ascharya Janak Baate । भाग 2

20 आश्चर्यजनक किन्तु सत्य बातें
Ascharya Janak Baate

आश्चर्यजनक

दुनिया आश्चर्यजनक बातों से भरी पड़ी है. कुछ आश्चर्यजनक बातें ऐसी होती है जिन पर यकीन करना मुश्किल है किन्तु सत्य होती है. ये हमारी Facts Series का 2nd भाग है. हमारे बाकी भाग भी जरूर पढ़े…

1 से 10 तक आश्चर्यजनक बातें

1. 10 में से 9 लोग अपने टूथब्रश पर पेस्ट लगाने के बाद उसे गीला करते हैं.

2. किसी खास इंसान का भेजा हुआ एक ही संदेश आपको तुंरत स्ट्रेस से छुटकारा दिला सकता है और आपके मूड को ठीक कर सकता है.

3. आप मकड़ियों को कभी पैर से मत कुचलिए क्योंकि आपके पैर के नीचे अगर मादा मकड़ी हुई तो उसके अंडे आपके जूते में चिपककर पूरे घर में फैल जाएंगे.

4. ज्यादातर खाड़ी के देशों में गैस पानी की बॉटल से ज्यादा सस्ती होती है.

5. आप जितने खुश होंगे उतनी कम नींद में आपका काम चल जाएगा, दुख में आपका ज्यादा सोने का मन करता है.

6. एक आदमी की चलने की गति अपनी बीवी और गर्लफ्रेंड के लिए 7% तक धीरे हो जाती है जबकि यही गति किसी आदमी के साथ चलने पर बढ़ जाती है.

7. च्युंइगम खाते समय आप किसी एक जगह पर अच्छे से ध्यान लगा सकते है.

8. फिल्म की शूटिंग के दौरान हैरी पॉटर ने 80 से ज्यादा छड़ियां तोड़ी थीं.

9. अगर आप किसी को लगातार सपनों में देख रहे हैं इसका मतलब है कि आप उसे बहुत ज्यादा याद कर रहे हैं.

10. जरूरत से कम नींद आपको निराशा, शराबखोरी और सेक्स करने की इच्छा की तरफ धकेलती है.

11 से 20 तक आश्चर्यजनक बातें

11. बीयर से नहाना आपकी त्वचा को कोमल बनाता है.

12. डरावनी फिल्में देखने से आप सबसे ज्यादा कैलोरी जलाते हैं अन्य किसी तरह की फिल्मों के मुकाबले में.

13. सपनों को याद रखना इसलिए कठिन होता है क्योंकि दिमाग का वह हिस्सा जो लंबी चीजों को याद रखता है, नींद के समय बंद हो जाता है.

14. कॉकरोच छह पैरों वाला एक ऐसा कीट है जो एक सेकंड में एक मीटर की दूरी तय कर लेता है.

15. फिल्म अभिनेता ब्रूस ली असल जिदंगी में इतने तेज थे कि उन्हें कैमरे भी नही पकड़ पाते थे. उन्हें देखने के लिए विडियो स्लो मोशन मे देखनी पड़ती थी.

16. हमारी हड्डियां स्टील की धातु से पांच गुना मजबूत होती है.

17. एक बांस का पेड़ 24 घंटे में 3 फीट तक बढ़ सकता है.

18. जर्मन देश की एक रिसर्च टीम के अनुसार, सोमवार के दिन हार्ट अटैक का खतरा दूसरे दिनों के मुकाबले अधिक होता है.

19. हमारे सोलर सिस्टम में सभी ग्रह Anti-Clockwise घूमते हैं परंतु शुक्र और यूरेनस दो ऐसे ग्रह है जो घड़ी की सूई की दिशा में घूमते है.

20. आप चाहे जितने भी स्ट्रांग हों पर कोई एक इंसान होगा जो आपको कमजोर बना सकता है.

आपको हमारी Series का ये 2nd भाग आश्चर्यजनक किन्तु सत्य बातें / Kuch Ascharya Janak Baate💡 कैसा लगा नीचे कमेंट में बताएँ.

6 Comments

  1. बेनामी September 6, 2015
  2. ankit May 10, 2016
  3. Sukh Ram September 1, 2016
  4. ardhna pandey September 1, 2016
  5. harish July 19, 2017
    • Ankit Banger May 29, 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *