8 जुलाई का इतिहास । 8 July History In Hindi

History of 8 July in Hindi
8 जुलाई का इतिहास

8 july ka itihas

इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 8 जुलाई.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 189वाँ (लीप वर्ष में 190वाँ) दिन है. वैसे तो 8 July के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…

1. 1497 में आज ही के दिन ‘वास्कोडिगामा’ ने अपनी भारत यात्रा की शुरूआत की थी. 4 जहाज़ों के बेड़े और 170 लोगो के दल के साथ पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन से वास्कोडिगामा 1497 में आज ही के दिन चले थे और 20 मई 1498 को कालीकट बंदरगाह पर पहुँच गये थे. वास्कोडिगामा समुंद्र के ज़रिये भारत पहुँचने वाले पहले यूरोपियन थे।

2. 1914 में आज ही के दिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) के प्रमुख नेताओं में से एक ‘ज्योति बसु’ का जन्म कोलकाता में हुआ था. ज्योति बसु 1977 से 2000 यानि 23 वर्षों तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे. भारत के इतिहास में किसी भी राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले ज्योति बसु ही थे. 2010 में 95 साल की उम्र में इनका निधन हो गया।

3. 1948 में आज ही के दिन अमेरिकी वायुसेना में महिलाओं की भर्ती शुरू हुई थी।

4. 1954 में आज ही के दिन जवाहरलाल नेहरू ने भारत के दूसरे सबसे लंबे बाँध ‘भाखड़ा-नांगल’ का उद्घाटन किया था. ये हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी पर है।

5. 1972 में आज ही के दिन भारतीय क्रिकेटर ‘सौरव गांगुली’ का जन्म हुआ था. बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर गांगुली को इनके क्रिकेट में योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

6. 2003 में आज ही के दिन ईरान की सिर से जुड़ी दो जुँडवा बहनों का निधन हुआ था. 29 साल की उम्र में इन दोनों बहनों को अलग करने के लिए इनके दिमाग को एक-एक मिलीमीटर काटा गया लेकिन 3 दिन तक चला यह ऑपरेशन सफल न हो सका और इनकी मौत हो गई।

7. 2007 में आज ही के दिन भारत के आठवें प्रधानमंत्री ‘चंद्रशेखर’ का निधन हुआ था. चंद्रशेखर का कार्यकाल 1990 से 1991 तक रहा. देश की परेशानी और परिस्थितियों को समझने के लिए उन्होंने 1983 में पूरे देश की पदयात्रा की थी।

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 8 जुलाई का इतिहास / 8 July History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 8 जुलाई की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *