रोचक तथ्य – 23 Awesome Facts in Hindi
1. छोटे चूजें, छोटे इंसानी बच्चों से चालाक होते है.
2. 1970 के आसपास Mcdonald’s पिज्ज़ा बनाया करता था.
3. प्रति व्यक्ति के हिसाब से सब्जी खाने के मामले में ग्रीस दुनिया में नंबर 1 पर है.
4. दुनिया का सबसे महंगा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट एक वायलिन है जिसे 2011 में $15,875,800 (करीब 1 अरब रूपए) में बेचा गया.
5. शुरूआत में टेनिस खाली हाथों से खेला जाता था.
6. 65% स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे है जो महीने में एक भी एप्प डाउनलोड नही करते.
7. पोप फ्रांसिस, अर्जेंटिना के एक बार में बाउंसर की नौकरी करते थे.
8. अमेरिका में एक आम बच्चे को 18 साल का करने में लगभग $2,45,000 लगते है.
9. अफ्रीका में हर दिन 96 हाथी मारे जा रहे है.
10. दुनिया का सबसे बड़ा मवेशी स्टेशन ऑस्ट्रेलिया में है, यह आकार में इज़रायल से भी बड़ा है.
11. Down Sydrome का पहला लक्षण एक 1500 साल पुराने कंकाल में पाया गया है.
12. जब माइकल जैक्सन की मौत की खबर मीडिया में फैली उस समय माइकल को ट्विटर पर हर मिनट 5,000 बार मेंशन किया जा रहा था.
13. एक घंटे में 40 पल होते है.
14. ब्रिटिश TV पर Shit शब्द पहली बार सन् 1960 में बोला गया था.
15. चांद पर कुल 6 झंडे गाड़े गए थे, इनमें से 5 आज भी खड़े है.
16. लगभग 10% विकीपीडिया,एक आदमी और उसके बोट द्वारा लिखी गई है.
17. बहुत से महंगे परफ्यूमों में व्हेल की टट्टी मिली होती है.
18. दुनिया में खाया जाने वाला 70% लाल मीट बकरियों का होता है.
19. दुनिया की सबसे लंबी गली, कनाडा की “yonge” गली है. यह 1896 किलोमीटर यानि दिल्ली से बांग्लादेश जितनी लंबी है.
20. एक आम खिलाड़ी, एक फुटबाॅल मैच में करीब 15 km दौड़ लेता है.
21. हनीमून शब्द 4000 साल पुराना है यह बेबीलोन से आया है.
22. साइन लैंग्वेज यानि इशारों की भाषा की अपनी अलग से grammar है.
23. उस चीज को misophonia कहा जाता है जब हम किसी की सांसो की आवाज, चबाने की आवाज और चलने की आवाज से बुरी तरह दुखी हो जाते है.
I can read, speak and understand Hindi, but I cannot write fluently. Still, I everyday I open the site and read something. I wish you all the best in your endeavours to make Gazabhindi.com a successful venture.
Mujhe bhi block likhe ka shok hai…Sir koi idea dijiye aap ke article bhut hi super hote….