संगीत के बारे में 30 रोचक तथ्य । Music In Hindi

Amazing Facts about Music in Hindi – संगीत के बारे में रोचक तथ्य

संगीतहमारे सभी के जीवन में संगीत का महत्व हैं. जब अकेला महसूस हो तब संगीत सुन लेते हैं, जब मन दुखी हो तब संगीत सुन लेते हैं, जब किसी की याद आती है तब संगीत सुन लेते हैं पता नही क्यों लेकिन संगीत सुनने से हमारे अंदर एक ग़ज़ब का हौंसला पैदा हो जाता हैं. मतलब हम जिस परिस्थिति में भी music सुनेगे यह हमे पसंद ही आएगा. आपने हजारों बार गाने सुने होगे लेकिन आज हम Music in Hindi से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य बताएंगे जो गानें सुनने वालो को पता होने चाहिए.

1. काम करते समय music सनने से हमारी कार्य क्षमता बढ़ जाती हैं.

2. “Happy Birthday” song के लिए warner music ने $20 लाख कमाए थे.

3. हमारा पसंदीदा गाना हमें इसलिए पसंद होता हैं क्योकिं वैसी ही कोई घटना हमारे असल जीवन में घट चुकी होती हैं.

4. आप जो गाना सुन रहे होते है आपकी धड़कन भी वही गाना गुनगुनाने लगती हैं.

5. अगर फूलों को संगीत सुनाया जाए तो वह जल्दी बढ़ते हैं.

6. आप जिस तरह का music सुनते हैं दुनिया को भी बिल्कुल उसी तरह देखते हैं.

7. Telecaster और Stratocaster के अविष्कार ‘Leo Fender’ को गिटार बजाना नही आता था.

8. Musicians की जीवन प्रत्याशा जिम्बाब्वे के लोगो की तरह हैं: धरती पर सबसे कम.

9. दुनिया का सबसे महंगा instrument ‘stradivarius violin‘ 2011 में 159 लाख US डॉलर में बिका था.

10. रोज म्यूजिक सुनना आपके दिमाग की सरंचना को बदल देता हैं.

11. ‘Happy Birthday to You’ का original lyrics ‘Good Morning to You’ था.

12. कई बार ये होता हैं कि कोई गाना हमारे दिमाग में बैठ जाता हैं और पूरा दिन उसे ही गुनगुनाते रहते है इसे “Earworm” कहते हैं.

13. दुनिया का सबसे तेज रैपर है NoClue. ( 51.27 second में 723 शब्द)

14. गर्भ में पल रहा बच्चा संगीत सुनते समय ज्यादा प्रतिक्रिया करता हैं.

15. अमेरिका में जब 1000$ का music बिकता हैं तब उसे 23$ की कमाई होती हैं.

16. Metallica पहला और आखिरी म्यूजिक बैंड था जो सातो महाद्वीप में बजाया गया.

17. Eminem ने ‘THE REAL SLIM SHADY‘ एल्बम रिलीज़ के सिर्फ 3 घंटे पहले लिखा और record किया था.

18. सितार वाद्दयंत्र को बनाने के लिए कद्दू का प्रयोग होता हैं.

19. फिनलैंड के सभी राज्यों के पास इतने Heavy metal band हैं कि जो किसी देश के पास भी नही हैं.

20. Music दिमागी चोट वाले लोगो को old memory याद करने में सहायता करता हैं.

21. दुनिया के 5% लोगो को म्यूजिक से नफरत हैं इसे “Musicial Ahedonia” कहते हैं.

22. दिमाग में dopamine नाम के chemical release के कारण हम गाना सुनते हुए चिल्लाते हैं यह अकसर तब होता हैं जब गाना अपने peak point पर होता हैं.

23. जिंदगी में कुछ ही ऐसी activity है जो दिमाग को प्रयोग में लाती हैं और music उनमें से एक हैं.

24. तेज आवाज में music सुनना, कम समय में ज्यादा शराब पीने के लिए प्रेरित करता हैं.

25. Happy vs. Sad music सुनना आपके आस पास के माहौल पर निर्भर करता हैं.

26. किसी म्यूजिक यंत्र को सीखना आपकी reasoning skills को मजबूत बनाता हैं.

27. एक वायलिन को बनाने में 70 तरह की लकड़ी का प्रयोग होता हैं.

28. Headphones लगाकर गाना सुनने से कानों में बैक्टीरिया की संख्या 700 गुना तक बढ़ जाती हैं.

29. आदमी को music की भी वैसी ही लत लग सकती है जैसे sex और drugs की लगती हैं.

30. अगर बैकग्राउंड में हल्का संगीत बज रहा हो तो आप काम को अधिक ध्यान से करते हैं.

3 Comments

  1. Chandrakishor sharma September 26, 2016
  2. Prakash Raj September 26, 2016
  3. abhishek bhadula March 12, 2017

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *