बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के 20 सुविचार
Dr. B R Bhimrao Ambedkar Quotes in Hindi
Contents
बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है जो शायद ही कहीं और देखने को मिले.
अंबेडकर विचार / BR Ambedkar Quotes in Hindi 1 से 10
1. जीवन लम्बा होने के बजाय महान होना चाहिए.
2. बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.
3. हम सबसे पहले और अंत में, भारतीय हैं.
4. यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा.
5. पति-पत्नी के बीच का सम्बन्ध घनिष्ट मित्रों के सम्बन्ध के सामान होना चाहिए.
6. एक महान व्यक्ति एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से अलग है क्योंकि वह समाज का सेवक बनने के लिए तैयार रहता हैं.
7. मैं किसी समुदाय की प्रगति को…, महिलाओं ने जो प्रगति हासिल की है उससे मापता हूँ.
8. मनुष्य नश्वर हैं. उसी तरह विचार भी नश्वर हैं. एक विचार को प्रचार-प्रसार की ज़रुरत होती है, जैसे कि एक पौधे को पानी की. नहीं तो दोनों मुरझा कर मर जाते हैं.
9. जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हांसिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके किसी काम की नही.
10. समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा.
बाबासाहेब आंबेडकर सुविचार / Bhimrao Ambedkar Quotes 11 से 20
11. एक सुरक्षित सेना, एक सुरक्षित सीमा से बेहतर हैं.
12. उदासीनता लोगो को प्रभावित करने वाली सबसे खराब किस्म की बीमारी हैं.
13. रात रातभर मैं इसलिये जागता हूँ क्योंकि मेरा समाज सो रहा है.
14. अपने भाग्य के बजाय अपनी मजबूती पर विश्वास करो.
अंबेडकर के राजनीतिक विचार
15. राजनीतिक अत्याचार सामाजिक अत्याचार की तुलना में कुछ भी नहीं हैं और एक सुधारक जो समाज को खारिज कर देता है वो सरकार को खारिज कर देने वाले राजनीतिज्ञ से ज्यादा साहसी हैं.
16. कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा ज़रूर दी जानी चाहिए .
Ambedkar Quotes on Caste
17. जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती, वह कौम कभी भी इतिहास नहीं बना सकती.
18. यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों के धर्मग्रंथों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए.
19. मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता हैं.
Ambedkar Quotes on Hinduism
20. हिंदू धर्म में विवेक, कारण और स्वतंत्र सोच के विकास के लिए कोई गुंजाइश नहीं हैं.
भीमराव अम्बेडकर के बारे में रोचक तथ्य यहाँ पढ़े.
यदि आपके पास BR Ambedkar Quotes in Hindi / अंबेडकर विचार में कोई और ambedkar quotes या सुविचार है तो हमें कमेंट में बताएँ. आपके slogans💡तुरंत जोड़ लिए जाएगे.
2nd sentence.bhimrao ambedkar jhoota h ek taraf samanta ki baat karta h uper se reservation ka system start kar gya jo abhi tak chal rha h.mere 92 % marks h or mere friend ke 81 but uska admission du m ho gya but mera nhi
Wo sab circumstances ko dekh kr diya gya tha, aur jab tak equality nahi aa jati rahega.
Bhai usna to sirf 10 saal k liye kiya tha uska bad to rajnetye ki dan hai jo 1 bar badhaya gya uska bad to bhad hi raya hai
M hindi se Post Graduate hu or ek mandir ka pujari 7th fail h.
Maine Geeta, Ramayana padhi hui h, aarti b aati h,us pujari se jyada knowledge h. PR m us mandir m pujari nhi bn sakta kyuki m Shudr hu.
To ye reservation kb khatam hoga BHAI Jo sdiyo se chla aa rha h???
Tushar gupta kch bhi glat nhi h
Nice sir!=D>
Ek wqt tha jb Dr ambedker ko logo ki ghtiya aur giri hui soch k karn sir chhupane k lie jgh n milti thi aur aaj vo din h jb pura india unke likhe Sanvidhan ki den se chl rha h btt aaj b kuchh log unke smaj se hate krte h ye bht wrong h
aap samrath ashok ke bare me bhi kuch jankari dijiye
Bahut acche .aur bhi baba saheb ke bare me post karo
Thanks so much for provide a very good knowledge about BABA SAHEB AMBEDKAR