Dr. B R Ambedkar Biography, Jayanti, Facts, History in Hindi
डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर से जुड़े रोचक तथ्य
Contents
- 1 Dr. B R Ambedkar Biography, Jayanti, Facts, History in Hindi
डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर से जुड़े रोचक तथ्य
- 1.1 B R Bhimrao Ambedkar in Hindi / भीमराव आंबेडकर जीवन परिचय
- 1.2 भीमराव अम्बेडकर शिक्षा
- 1.3 Bhimrao Ambedkar के महान काम
- 1.4 Dr. B R Ambedkar की जाति और धर्म
- 1.5 क्या देश में आरक्षण की शुरूआत भीमराव अम्बेडकर ने की ?
- 1.6 भीमराव अम्बेडकर की मृत्यु कैसे हुई
- 1.7 Dr BR Ambedkar in Hindi / बी आर भीमराव अंबेडकर के रोचक तथ्य 16 से 20
Ambedkar Jayanti in Hindi: आज हम बात करेंगे एक ऐसे शख़्स की जिसका जन्म हुआ अछूत जाति में, लेकिन उसने दुखी होकर मरने से पहले धर्म बदल लिया. जिसने पूरी उम्र देश की अनुसूचित जातियों को हक दिलाने में बिता दी. लेकिन पूरे सफल ना हो सके. जी हम बात कर रहे है मेहनत, संघर्ष और सफलता की मिसाल बी आर आंबेडकर की. आइए इनके बारे में डिटेल से जानते है So let’s begin…
B R Bhimrao Ambedkar in Hindi / भीमराव आंबेडकर जीवन परिचय
B R Ambedkar 1. 14 अप्रैल 1891, के दिन मध्यप्रदेश के महू गांव में रामजी मालोजी सकपाल और भीमाबाई के घर चौदहवीं और आखिरी संतान पैदा हुई थी. नाम रखा गया ‘भीमराव अंबाडवेकर’. जो समय के साथ-साथ ‘बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर’ बन गया.
भीमराव अम्बेडकर शिक्षा
B R Ambedkar 2. अंबेडकर की शादी 1906 में नौ साल की रमाबाई से हुई थी. 1908 में वे एलफिंस्टन कॉलेज में दाखिला लेने वाले पहले दलित बच्चे बनें.
B R Ambedkar 3. भीमराव अंबेडकर करीब 9 भाषाएँ जानते थे. उन्होनें 21 साल तक लगभग सभी धर्मों की पढ़ाई भी की थी.
ये भी पढ़े: औरतों की छाती के बारें में 27 ग़ज़ब रोचक तथ्य
B R Ambedkar 4. भीमराव अम्बेडकर के पास कुल 32 डिग्री थी. वो विदेश जाकर अर्थशास्त्र में P.H.D. करने वाले पहले भारतीय थे. नोबेल प्राइज जीतने वाले अमर्त्य सेन अर्थशास्त्र में इन्हें अपना पिता मानते थे.
B R Ambedkar 5. बी आर अंबेडकर पेशे से वकील थे. वो 2 साल तक मुंबई के सरकारी लाॅ काॅलेज में प्रिंसिपल भी बनें.
Bhimrao Ambedkar के महान काम
B R Ambedkar 6. झंडे में अशोक चक्र लगवाने वाले भीमराव अम्बेडकर ही थे.
B R Ambedkar 7. आजकल फैक्ट्रियों में 8 घंटे काम होता है ये सब Bhimrao Ambedkar की ही देन है. इससे पहले 12-14 घंटे काम करना पड़ता था.
ये भी पढ़े: पाद के बारे में 25 ग़ज़ब रोचक तथ्य
B R Ambedkar 8. भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माण करने वाली समिति के अध्यक्ष थे. इसलिए इनको संविधान का निर्माता कहा जाता है.
B R Ambedkar 9. बाबासाहेब ने 50 के दशक में कहा था कि बिहार और मध्यप्रदेश का विभाजन कर दो. उस समय उनकी किसी ने नही सुनी. फिर सन् 2000 में विभाजन करना पड़ा और नए राज्य झारखंड व छतीसगढ़ बनें.
Dr. B R Ambedkar की जाति और धर्म
B R Ambedkar 10. भीमराव अम्बेडकर हिंदू महार जाति के थे. जिसे अछूत माना जाता था.
B R Ambedkar 11. जब अम्बेडकर को लगने लगा कि मैं हिंदू धर्म से जातिप्रथा दूर नही कर सकता तो उन्होनें गुस्से में एक बात कही थी ‘मैं हिंदू पैदा तो हुआ था लेकिन हिंदू मरूंगा नही‘. और वही हुआ.
ये भी पढ़े: पेशाब के बारे में 40 ग़ज़ब रोचक तथ्य
B R Ambedkar 12. भीमराव अंबेडकर ने हिन्दू धर्म छोड़ते समय 22 वचन भरे थें. उन्होनें कहा था, मैं राम और कृष्ण, जो भगवान के अवतार माने जाते है, कि कभी पूजा नही करूंगा.
B R Ambedkar 13. अम्बेडकर ने 1956 में अपना धर्म बदलकर बौद्ध धर्म अपना लिया था. जिसके कारण, उनके साथ लाखों दलितों ने ऐसा किया.
क्या देश में आरक्षण की शुरूआत भीमराव अम्बेडकर ने की ?
B R Ambedkar 14. दरअसल, देश में आरक्षण की शुरूआत अंबेडकर ने नही बल्कि कोल्हापुर के महाराजा छत्रपति साहूजी महाराज ने 1901 में पिछड़े वर्ग से गरीबी दूर करने के लिए की थी. उसके बाद ये चलता रहा और 1943 में अंबेडकर ने नेशनल लेवल पर अनुसूचित जातियों के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण की मांग की. ये सपना पूरा हुआ अंबेडकर के संविधान समिती का अध्यक्ष बनने के बाद. शुरूआत में सिर्फ 10 साल के लिए आरक्षण दिया गया. लेकिन उसके बाद से इसे बढ़ाया ही जा रहा है.
ये भी पढ़े: आँखो के बारे में 31 ग़जब रोचक तथ्य
भीमराव अम्बेडकर की मृत्यु कैसे हुई
B R Ambedkar 15. आखिरी दिनों में भीमराव अम्बेडकर डायबिटिज़ से बुरी तरह बीमार हो गए थे. 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली में उनकी मृत्यु हो गई.
Dr BR Ambedkar in Hindi / बी आर भीमराव अंबेडकर के रोचक तथ्य 16 से 20
B R Ambedkar 16. डाॅ. भीमराव, कश्मीर में लगी धारा 370 के बिल्कुल खिलाफ थे. सरदार पटेल और कांग्रेस भी इसके एंटी थे लेकिन इस धारा को लगवाने में नेहरू का हाथ था.
B R Ambedkar 17 Dr. BR Ambedkar आजाद भारत के पहले कानून मंत्री थे.
ये भी पढ़े: टाइटैनिक जहाज के बारे में 35 ग़ज़ब रोचक तथ्य
B R Ambedkar 18. भीमराव आंबेडकर ने जिंदगी में 2 बार लोकसभा चुनाव लड़ा. लेकिन दोनों बार हारें.
B R Ambedkar 19. डॉ. अम्बेडकर ही एक मात्र भारतीय हैं जिनकी portrait लन्दन संग्रहालय में कार्ल मार्क्स के साथ लगी हुई है।
ये भी पढ़े: अंग्रेजी भाषा के बारे में 45 ग़ज़ब रोचक तथ्य
B R Ambedkar 20. मौत के 34 सालों बाद 1990 में आंबेडकर को भारत का सबसे बड़ा पुरस्कार भारत रत्न दिया गया.
भीमराव अम्बेडकर जी के अनमोल विचार हम पहले ही शेयर कर चुके है उन्हे यहाँ पढ़े.
Related Posts:
1. 70 ऐसे रोचक तथ्य जो आपको सिर्फ ग़ज़बहिंदी पर मिलेंगे.
2. 51 ऐसे सुविचार जो आपके दिल को छू जाएंगे.
3. 30 ऐसे Motivational Quotes जो दुनिया के आखिरी आदमी तक पहुंचने चाहिए.
यदि आपके पास BR Ambedkar in Hindi / भीमराव अम्बेडकर के रोचक तथ्य से जुड़ी कोई जानकारी या सवाल है तो कमेंट में बताएँ. आप इस जानकारी को summarize करके भीमराव आंबेडकर जीवन परिचय व निबंध / dr br ambedkar biography 💡 भी लिख सकते हैं.
i read all your gazab facts.
all are impressive ones.
Bharat (india)par angrejo ne kabja kaise kiya tha iske bare me kuch jankari de to pata chale hame v?????
sir aapki lgbhag her posts pd li h hmne ..
bs ab yo yo honey singh se jude untold texts ka wait h
.. good job umiid h aap jald hi post kroge
write some facts about indian army
Thank you sir,
for provided us such a great information.
…
… Babasaheb is the real architect of India..
.
. .. SALUTE ” DR. B.R.AMBEDKAR”
FOR HIS WORK AND GRATITUDE FOR
THE NATION…
bahut ache baba saheb ke bate ma aur bta sakte han…
Dr.BhimRav Abekar ke bare me padhkar bahut accha laga . thanks for nice post sharing…………………
बहुत ही अच्छा आर्टिकल था डॉ भीमराव आंबेडकर जी के बारे आपके ब्लॉग पर बहुत अच्छे – अच्छे बायोग्राफी है
वैरी वैरी थैंक यू
THANK YOU SIR
I SALUTE DR. B R AMEDKER