21 प्रेरणादायक अनमोल वचन । Anmol Vachan In Hindi

Anmol Vachan in Hindi – अनमोल वचन

anmol vachan in hindi

अनमोल वचन हमें बहुत कुछ सिखा जाते हैं… Anmol Vachan – अनमोल वचन हमारे अंदर हौंसला पैदा करते हैं. हर एक अनमोल वचन पढ़कर उसके बारे में थोड़ी देर सोचे कि इसमे क्या कहा गया हैं सच कहता हूं आपको मन की खुशी मिलेगी. यहाँ पर मैं अभी सिर्फ 21 अनमोल वचन शेयर कर रहा हूं… भविष्य में हम इसी पोस्ट में नए विचार शेयर करेंगे. तो आपसे निवेदन है कि समय समय पर इस पोस्ट को चेक करते रहें.

1. परेशान ना हुआ करो सबकी बातों से.. कुछ लोग पैदा ही बकवास करने को होते हैं.

2. गलती उसी से होती है जो मेहनत से काम करता है, निकम्मों की ज़िंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में खत्म हो जाती हैं.

3. पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है, लेकिन इंसान पैसे को ऊपर नही ले जा सकता.

4. तुम दुनिया में सबसे जीत सकते हो, सिवाय उस इंसान के… जो तुम्हारी खुशी के लिये, जानबूझकर हार जाता हो…

5. दूसरों को उतनी ही जल्दी क्षमा करों, जितनी जल्दी आप ऊपर वाले से क्षमा चाहते हैं.

6. लोग बुरे नहीं होते, बस आपके मतलब के नहीं होते इसलिए बुरे लगते हैं.

7. जिंदगी गुजर गई सबको खुश करने में जो खुश हुये वो अपने नही थे.

8. कोई मेरा दिल दुखाता है तो मैं चुप रहना ही पसंद करता हूँ.. Q कि मेरे जवाब से बेहतर वक़्त का जवाब होगा.

9. कुछ लोग ऊंचा उठने के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार हो जाते हैं.

10. जमाना भी अजीब है ; यह नाकामयाब लोगों का मज़ाक़ उडाता है और कामयाब लोगों से जलता हैं.

11. तुम कब सही थे इसे कोई याद नही रखता, तुम कब गलत थे इसे कोई नही भूलता.

12. कौन बनता है किसी का.. तुम अपनी ही मिसाल ले लों.

13. खुद को “गलत” भी “सही” आदमी ही मान सकता हैं.

14. जब आप खुद को खुश करने के लिए किसी का अपमान कर रहे होते हैं.. दरअसल आप उस समय अपना सम्मान खो रहे होते हैं.

15. इंसान गलती कर के इतना दुखी नही होता जितना उन गलतियों के बारे में सोचकर होता हैं.

16. कौन क्या कर रहा हैं, कैसे कर रहा हैं, क्यों कर रहा हैं, इन सब से आप जितना दूर रहेंगे उतना ही खुश रहेंगे.

17. रिश्तों के बाजार में आजकल वो लोग हमेशा अकेले पाए जाते है जो दिल और जुबान के सच्चे होते हैं.

18. जो तुम्हारी बात सुनते हुए इधर-उधर देखे उस पर कभी विश्वास ना करो.

19. हम झुकते हैं Q कि हमे रिश्ते निभाने का शौक हैं, वरना गलत तो हम कल भी नही थे और आज भी नही हैं.

20. देखने का नजरिया सही होना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे स्कूल की पहली घंटी से नफरत होती है पर वही घंटी जब दिन की आखिरी हो तो सबसे प्यारी लगती हैं.

21. भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम इंसान को बहुत कुछ सिखा जाता हैं.

7 Comments

  1. Nawed July 26, 2016
  2. Vishal Jaiswal August 1, 2016
  3. Gaurav sharma August 26, 2016
  4. Priya Pitale August 28, 2016
  5. kuldeep pandey November 6, 2016
  6. deepak December 28, 2016
    • Ankit Banger January 5, 2017

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *