Amazing Facts About JNU in Hindi – जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के बारे में रोचक तथ्य
देश की 10 टाॅप university में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) नंबर 3 पर हैं. बहुत से छात्रो का JNU में admission लेने का सपना केवल सपना बनकर रह जाता हैं. आज हम ज़ेएनयू के बारें में ऐसे रोचक तथ्य बताएंगे जो आपको शायद ही पता हो.
1. “ज़वाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी” की स्थापना 1969 में संसद द्वारा पारित कानून के जरिए हुई थी.
2. नेपाल के 36वें प्रधानमंत्री बाबू राम भट्टराई ने 1986 में जेएनयू से पीएचडी की थी.
3. JNU सेना के उन ज़वानो को भी डिग्री देता है, जिनकी भर्ती NDA के जरिए हुई थी.
4. ज़ेएनयू में सिर्फ पांच रूपए में एडमिशन मिलता हैं.
5. साल 2010 में जब नक्सली हमले में दंतेवाड़ा में 75 ज़वानों की मौत हुई तो ज़ेएनयू में विज़य दिवस मनाया गया था.
6. जेएनयू में हर स्टूडेंट पर सलाना सरकारी खर्च तीन लाख आता हैं.
7. जब पूरे देश में दुर्गा पूजा मनायी जाती है तो ज़ेएनयू में महिषासुर दिवस मनाया जाता हैं.
8. साल 2012 में ज़ेएनयू में बीफ़ फेस्टिवल मनाया गया था जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगायी थी.
9. दिल्ली में 50 प्रतिशत रेप JNU से जुड़े हुए हैं.
10. हर साल ज़ेएनयू में रेप के 17 मामले सामने आते हैं.
11. हर साल ज़ेएनयू को 244 करोड़ रूपये सरकार देती हैं.
12. इन सब के बावज़ूद साल 2012 में “NAAC” ने JNU को 4 में से 3.9 ग्रेड दिए थे. ये किसी भी यूनिवर्सिटी को दिया सबसे ज्यादा ग्रेड हैं.
आपका पोस्ट अच्छा लगा,
आप IGNOU के बारे में कुछ बताएं
आपके द्वारा दी गई जानकारी से मैं प्रभावित हुं
Bidi cigret ke tukde ginta kon h ye to batao
Right question….
Its a very shameful……………………….
sir apne kamsutra book ke bare me kuch bate bataye
DU ke Hindu college ke bare me bataye..