माँ के बारे में 15 रोचक तथ्य । About Maa, Mother In Hindi

Amazing Facts About Maa, Mother in Hindi – माँ के बारे में 15 रोचक तथ्य mother in hindi

सुना हैं आज “Mother’s Day” हैं. मेरी इतनी हैसियत कहा कि मैं माँ के बारे में कुछ लिख सकूं. खुद उसी ने मुझे लिखना सिखाया हैं. Maa होना दुनिया का सबसे कठिन काम हैं. “मदर्स डे” के मायने सिर्फ माँ को तोहफे देकर स्पेशल फील कराना नहीं हैं, बल्कि मां के प्यार, उसके त्याग और समर्पण का अहसास भी करना हैं. बहुत सी बातें Mother In Hindi में हैं. जिन पर नजर डालनी जरूरी हैं.

1. “Mother’s Day” हर साल मई के दूसरे Sunday को मनाया जाता हैं.

2. पूरी दुनिया में करीब 2 अरब माँ हैं.

3. “मदर्स डे” पर करीब 68 प्रतिशत लोग मां को फोन करते हैं. इस हिसाब से इस दिन करीब 12.25 करोड़ फोन कॉल्स किए जाते हैं.

4. अनपढ़ महिलाएं ज्यादा बच्चे पैदा करती हैं.. पढ़ी-लिखी महिलाओ की तुलना में.

5. अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली भारत की करीब 30% माताएं बच्चे की देखभाल के लिये नौकरी छोड़ देती हैं, जबकि करीब 20% अपने बच्चों के लिये अपना कॅरियर पूरी तरह छोड़ देती हैं.

6. दुनिया में मां बनने की औसत उम्र 26.3 वर्ष हैं.

7. सबसे कम उम्र में बच्चा पैदा करने वाली मां लीना मैडीना की उम्र 5 साल 7 महीने और 21 दिन थी, जो 1939 में पेरू में मां बनी थी.

8. सबसे ज्यादा उम्र में बच्चा पैदा करने वाली महिला की उम्र 72 साल थी. इनका नाम था “ओंकारी पवार“. पांच पोते-पोतियों वाली इस महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था.

9. सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड 18वीं शताब्दी की एक रशियन महिला के नाम है, जिसने 69 बच्चों को जन्म दिया था. 16 बार जुड़वां, 7 बार तीन बच्चे, और 4 बार एक साथ 4 बच्चों को उसने जन्म दिया था.

10. हर हफ्ते मां औसतन 14 घंटे केवल हमारे लिए खाना बनाने में ही बिता देती हैं.

Top Post: 70 ग़ज़ब रोचक तथ्य, जो सिर्फ ग़ज़बहिन्दी पर मिलेगे..

11. हर 90 सेकंड में एक महिला की मौत माँ बनते समय होती हैं.

12. अमेरिका में 40% महिलाएं शादी से पहले ही बच्चे की माँ बन जाती हैं.

13. महिलाओं को नए जन्मे बच्चे की खुशबू बहुत ज्यादा उत्तेजित करती हैं.

14. बच्चा पैदा करते समय महिला को होने वाला दर्द एक साथ 20 हड्डियां टूटने के बराबर हैं.

15. क्रिसमस के बाद मदर्स डे पर ही सबसे ज्यादा फूल और पौधे खरीदे जाते हैं.

तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है,
प्यारी-प्यारी है, ओ माँ, ओ माँ।

10 Comments

  1. Deepa May 9, 2016
  2. प्रमोद May 9, 2016
    • Ankit Banger May 10, 2016
  3. alok pandey May 9, 2016
  4. Rajan trar August 30, 2016
  5. sunil kumar October 25, 2016
  6. anil January 20, 2017
  7. Anidhya jain August 11, 2017
  8. Prince keshari May 13, 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *