26 जून का इतिहास । 26 June History In Hindi

History of 26 June in Hindi
26 जून का इतिहास

26 june ka itihas

इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 26 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 177वाँ (लीप वर्ष में 178वाँ) दिन है. वैसे तो 26 June के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…

1. आज ही के दिन ‘Azerbaijan’ में ‘Armed Forces Day’ मनाया जाता है. क्योंकि 1918 में आज ही के दिन अजरबेजान की मिलिट्री फ़ोर्स का निर्माण हुआ था।

2. आज ही के दिन ‘Madagascar’ में ‘Independance Day’ मनाया जाता है. क्योंकि आज ही के दिन 1960 में इसे फ्रांस से आजादी मिली थी।

3. आज ही के दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस’ मनाया जाता है. इसे 1987 में मनाना शुरू किया गया था।

4. आज ही के दिन ‘Romania’ में ‘National Flag Day’ भी मनाया जाता है।

5. 1498 में आज ही के दिन चीन में ‘पहला टूथब्रश’ बनाया गया था, पहले आधुनिक टूथब्रश के मॉडल का पेटेंट चीन के एक राजा नाम है, पहले टूथब्रश में जानवरों के बालों को बाँस की लकड़ी पर लगाया जाता था और इसके बाद 1930 में नायलोन टूथब्रश चलन में आया।

6. 1906 में आज ही के दिन मोटरगाड़ी की पहली रेस हुई थी. इसका आयोजन फ्रांस से बाहर ले मां शहर में दो दिन के लिए किया गया था. 103 किलोमीटर के सर्किट में हुई इस रेस में 13 टीमों ने हिस्सा लिया. 12 घंटे तक चली इस रेस में हंगरी के कार ड्राइवर ‘फेरेंक सिज़’ विजेता रहे थे।

7. 1945 में आज ही के दिन अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में UN Charter पर हस्ताक्षर किए थे. ये संयुक्त राष्ट्र का गठन करने वाली पहली संधि थी. भारत शुरूआत के 50 सदस्य देशों में शामिल था. अब 193 देश इसके सदस्य हैं।

8. 1992 में आज ही के दिन बाद भारत ने बांग्लादेश को ‘तीन बीघा गलियारा’ 999 साल के लिए किराये पर दिया था।

9. 2004 में आज ही के दिन करण जौहर के पिता और मशहूर फिल्म निर्माता ‘यश जौहर’ का निधन हुआ था. यश जौहर ने ही 1979 में धर्मा प्रोडक्शन की स्थापना की थी. उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई गई पहली फिल्म दोस्ताना बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, इसके बाद उन्होंने अग्निपथ, हरे रामा हरे कृष्णा, कुछ-कुछ होता है और कभी ख़ुशी कभी ग़म जैसी कई हिट फिल्में दीं।

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 26 जून का इतिहास / 26 History June in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 26 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *