History of 23 June in Hindi
23 जून का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 23 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 174वाँ (लीप वर्ष में 175वाँ) दिन है. वैसे तो 23 June के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज ही के दिन ‘अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस’ भी है. इसे 2011 में मनाना शुरू किया गया था ताकि विधवाओं को विशेष पहचान मिल पाए।
2. आज के दिन ‘International Olympic Day’ भी है, यह इसलिए मनाया जाता है क्योकिं आज ही 1894 में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी का गठन हुआ था. इसका मुख्यालय स्विटजरलैंड में है और कुल 205 देशों कि नेशनल कमेटी इसकी सदस्य है।
3. आज ही के दिन ‘Nicaragua’ और ‘Poland’ में ‘Father’s day’ मनाया जाता है।
4. आज ही के दिन ‘Typewriter Day’ भी है, यह इसलिए मनाया जाता है क्योंकि आज ही के दिन 1868 में अमेरिकी अविष्कारक ‘क्रिस्टोफर लैथम शोल्स’ को टाइपराइटर के आविष्कार के लिए पेटेंट मिला था. टाइपराइटर को सन् 1714 और सन् 1800 में भी बनाया गया था. लेकिन इन्हें Qwerty Keyboard वाला टाइपराइटर बनाने के लिए जाना जाता है।
5. 1757 में आज ही के दिन सिराजुद्दौला की अगुवाई में अंग्रेज़ो के खिलाफ नदिया जिले में गंगा नदी के किनारे हुए ‘प्लासी के युद्ध’ में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, गौरतलब है कि इस लड़ाई में 50,000 भारतीय सेना को महज 3,000 ब्रिटिश सेना ने हरा दिया था. ऐसा कहा जाता है कि इस युद्ध मे नवाब की पूरी सेना ने भाग ही नही लिया था, जिस वजह से इसे नवाब की हार नही माना जा सका, युद्ध के फौरन बाद गद्दार मीर जाफर के पुत्र मीरन ने नवाब की हत्या कर दी थी।
6. 1912 में आज ही के दिन ‘एलन ट्युरिंग’ का जन्म इंग्लैंड में हुआ था. इन्हें आधुनिक कंप्युटिंग का पिता माना जाता है।
7. 1925 में आज ही के दिन ATM मशीन का अविष्कार करने वाले ‘जॉन शैफर्ड बैरन’ का जन्म हुआ था।
8. 1960 में आज ही के दिन यूनाइटेड स्टेट्स फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने ‘Enovid’ दवाई को दुनिया की पहली कंबाइंड ओरल कॉन्ट्रासेप्टिक फ्यूल घोषित किया, इसे परिवार नियोजन के क्षेत्र में बड़ा कदम माना गया।
9. 1980 में आज ही के दिन दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट के पास तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पुत्र ‘संजय गांधी’ की विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी, यह हादसा तब हुआ जब संजय दिल्ली फ्लाइंग क्लब का एक विनाम उड़ाते हुए ऐरोबेटिक मेंनुअर कर रहे थे, आपको बता दे, कि संजय गांधी की मौत सिर्फ 33 वर्ष की आयु में हुई और उन्हें भारत मे एमरजेंसी के समय सबसे बड़ा सलाहकार माना जाता है।
10. 1985 में आज ही के दिन एयर इंडिया का एक यात्री विमान आयरलैंड के तट के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, यह विमान लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से सिर्फ 45 मिनट की दूरी पर था, विमान में सवार सभी 329 यात्री मारे गए थे जिसमें ज़्यादातर भारतीय थे, जो मुंबई या दिल्ली जा रहे थे मगर पहुंच ना सके. संदेह जताया जाता है, कि यह हादसा सिख चरमपंथियों द्वारा विमान में रखे गए बम के विस्फोट से हुआ होगा।
11. 1992 में आज ही के दिन न्यूयॉर्क के सबसे बड़े माफिया परिवार के मुखिया ‘जॉन गोत्ती’ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, उन्हें गई सजा में पैरोल पर छोड़े जाने का भी कोई प्रावधान नहीं था. गोत्ती ‘टेफ़लोन डॉन’ के नाम से मशहूर थे और उन्हें धोखाधड़ी और हत्या के 5 मामलों में दोषी पाया गया था।
12. 2014 में आज ही के दिन गुजरात के ‘रानी की वाव’ और हिमाचल के ‘ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क’ को यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया था।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 23 जून का इतिहास / 23 History June in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 23 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।
You’re doing a great job. I can learn a lot & Want to know more in future. Continue this way.