15 जून का इतिहास । 15 June History In Hindi

History of 15 June in Hindi
15 जून का इतिहास

15 june ka itihas

इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 15 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 166वाँ (लीप वर्ष में 167वाँ) दिन है. वैसे तो 15 June के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…

1. आज ही के दिन दुनिया में ‘Global Wind Day’ मनाया जाता है।

2. आज ही के दिन इटली में ‘Engineer Day’ मनाया जाता है।

3. आज ही के दिन ग्रेट ब्रिटेन में ‘National Beer Day’ मनाया जाता है।

4. आज ही के दिन North American Nature Photography Association (NANPA) द्वारा ‘Nature Photography Day’ आयोजित किया जाता है इसका मकसद लोगो मे उनके काम के प्रति जागरूकता लाना और प्रकृति की खूबसूरती को बढ़ावा देना है।

5. 1667 में आज ही के दिन पहली दफा किसी जानवर से इंसान के बीच ब्लड ट्रांसफ्यूजन ने किया था. एक फ्रेंच फिजिशियन ‘Dr.Jean-Baptiste Denys’ ने 15 साल के बच्चे को भेड़ के शरीर से करीब 355 मिलीलीटर खून चढ़ाया था. इस तरह के प्रयोग को ‘Xenotransfusion’ भी कहा जाता है।

6. 1752 में आज ही के दिन अमेरिकी वैज्ञानिक ‘बेंजामिन फ्रेंकलिन’ ने ये सिद्ध कर दिया था कि मेद्यविद्युत भी बिजली ही होती है, उन्होंने तूफान में पतंग उड़ाकर इसे साबित भी किया था, उनके इस प्रयोग को ‘Kite Experiment’ कहा जाता है।

7. 1762 में आज ही के दिन आस्ट्रिया में कागजी मुद्रा का चलन शुरू हुआ।

8. 1844 में आज ही के दिन ‘चार्ल्स गुडइयर’ को ‘वल्कनाइज़ड रबर’ का पेटेंट मिला था. इन्होनें प्राकृतिक रबर के साथ सल्फर मिलाकर इसे बनाया था. इसी की बदौलत रबर का व्यवसायिक इस्तेमाल किया जाने लगा।

9. 1878 में आज ही के दिन ‘राधा स्वामी सत्संग’ के संस्थापक ‘दीन दयाल साहब’ का निधन हुआ था. 

10. 1896 में आज ही के दिन जापान में भूकंप के बाद आई सूनामी ने करीब 22,000 लोगो की जान ली थी इसे अब तक कि सबसे विनाशकारी सूनामी माना जाता है. सानरिकू तट पर आई इस सुनामी की लहरें 125 फीट ऊंची थी। उसके बाद जापान के इसी तट 1933 और फिर 2011 में भूकंप और सुनामी आए थे।

11. 1908 में आज ही के दिन कलकत्ता में शेयर बाजार की शुरूआत की गई।

12. 1927 में आज ही के दिन अपने समय के प्रसिद्ध उर्दू लेखक और शायर ‘इब्नेइंशा’ का जन्म हुआ था. उनकी सबसे मशहूर पुस्तक “उर्दू की आखरी किताब” थी।

13. 1929 में आज ही के दिन हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री और गायिका ‘सुरैया’ का भी जन्म हुआ था उन्हें उनकी प्रतिभा के लिए उपमहाद्वीप की ‘मलिका-ए-तरन्नुम’ से नवाजा गया था. सरैया ने उम्रभर शादी नही की और 31 जनवरी 2004 को दुनिया को अलविदा कह गई।

14. 1937 में आज ही के दिन समाजसेवक ‘अन्ना हज़ारे’ का जन्म हुआ था. इन्होंने अपने अनशन और भूख हड़ताल के ज़रिए सरकारो को जनहित कानून बनाने के लिए मजबूर किया था।

15. 1947 में आज ही के दिन कांग्रेस ने भारत के बँटवारे की योजना को स्वीकार कर लिया था. इसके तहत पश्चिमी पंजाब का मुस्लिम आबादी वाला इलाका पाकिस्तान और हिन्दू आबादी वाला इलाका पश्चिम बंगाल भारत मे ही रहा. इसी तरह मुस्लिम बहुल पूर्वी बंगाल भी पाकिस्तान के हिस्से में आ गया था जो बाद में आज़ाद होकर बांग्लादेश बना।

16. 1950 में आज ही के दिन स्‍टील किंग के नाम से दुनिया मे पहचान रखने वाले ‘लक्ष्‍मी मित्तल’ का जन्‍म हुआ था। 

17. 1954 में आज ही के दिन स्विट्ज़रलैंड के बासेल  में यूरोप के फुटबॉल संघो के संगठन ‘UEFA’ का गठन हुआ था. फ़ुटबॉल मुक़ाबलों से जुड़े मीडिया अधिकार, कार्यक्रम और पुरस्कारों के बारे में तय करना इसके हाथ में होता है।

18. 1992 में आज ही के दिन इजिप्टीयन फुटबॉलर ‘Mohamed Salah’ का जन्म हुआ था, उन्हें 2017 में BBC और CAF द्वारा अफ्रीकन फुटबॉलर ऑफ द ईयर का खिताब मिल चुका है।

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 15 जून का इतिहास / 15 History June in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 15 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *