GK – कुछ ज्ञान की बाते
हैलो दोस्तों, मैं आ गया हूँ मिक्स सीरीज़ की 21वीं पोस्ट लेकर. ये सीरीज लोगो की बढ़ती डिमांड पर शुरू की गई थी. ये GK रोचक तथ्य बिल्कुल नए है उम्मीद है आपको पसंद आएगे…
1. स्टडी के अनुसार, sprite एक बहुत ही कारगार नुस्खा है, नशा उतारने के लिए.
2. साल 2016 आज तक का सबसे गर्म साल था.
3. पिकासो ने अपना कमरा गर्म रखने के लिए अपनी बहुत सी शुरूआती पेंटिंग्स जला दी थी. क्योंकि वह बहुत गरीब था.
4. 1995 में एक आदमी ने US मिलिट्री का टैंक चुरा लिया था और उस टैंक से तब तक लोगो को मारता रहा जब तक उसे गोली नही मारी गई.
5. इस दुनिया में 75 trillion अमेरिकी डाॅलर है. अगर ये दुनिया में सभी लोगो को बराबर बाँटे जाए तो एक के हिस्से में लगभग $11000 (7 लाख रूपए) आएगे.
6. राॅल्स राॅयस ने जितनी कारें अभी तक बनाई है उनकी 75% आज भी सड़क पर है.
7. जितने लोग आज धरती पर है 1970 में सिर्फ उसके आधे थे. मतलब, पिछले 47 साल में जनसंख्या दोगुना हो गई.
8. नर मधुमक्खी सेक्स करने के बाद मर जाती है.
9. जेबरा काले रंग का होता है सफेद रंग की तो उस पर धारियाँ होती है.
10. ‘Britney Spears’ (एक अमेरिकन सिंगर, डांसर, एक्टर) ने जो प्रेग्नेंसी टेस्ट यूज़ किया था वह eBay पर $5,001 (3.2 लाख रूपए) में बिका.
11. व्हेल मछली यदि 30 मिनट पानी के अंदर रह जाए तो मर जाएगी.
12. ‘Herrings’ (एक तरह की मछली) अपने पादों के जरिए एक-दूसरे से बातें करती है.
13. 1979 में सहारा रेगिस्तान में बर्फ गिरी थी.
14. प्लेन दुर्घटना में मरने के चांस 1 करोड़ 10 लाख में से 1 के है.
15. हर सैकेंड, पोर्न पर $3,075 (2 लाख रूपए) खर्च किए जा रहे है.
16. अल्बर्ट आइंस्टीन की आंखे आज भी न्यूयाॅर्क सिटी में सेफ बाॅक्स में रखी हुई है.
17. 1929 से पहले बनी 90% अमेरिकन मूवीज गुम हो चुकी है. एक काॅपी भी नही बची हुई.
18. यूट्यूब पर बिल्लियों की सबसे पुरानी विडियो सन् 1894 की है.
19. मकड़ी का जाला स्टील से 5 गुना मजबूत होता है. यदि दोनों बराबर वजन के है तो.
20. जब आप एक कदम चलते हो तो लगभग 200 मसल्स यूज होती है.
21. यदि ‘Boomslang’ नाम का सांप काट ले तो शरीर के सभी छेदों में से खून बहना शुरू हो जाएगा.
22. पानी के बाद, कंक्रीट (सीमेंट व रेत) सबसे ज्यादा यूज होने वाला पदार्थ है (not पेट्रोल and चाय).
23. धरती पर पेड़ उगने से पहले यहाँ बड़ी-बड़ी विशाल मशरूम थी.
24. अमेरिकी राष्ट्रपति ‘James garfield’ एक ही समय में एक हाथ से ग्रीक लिख लेते थे और एक हाथ से लेटिन.
25. सभी mammals (स्तनधारी जैसे: मनुष्य) पेशाब करने में करीब 21 सैकेंड लगाते है.
मिलते है एक और ऐसी ही GK पोस्ट के साथ, तब तक के लिए अंकित बाँगड़ का नमस्ते. यार दूसरी पोस्ट भी पढ़ा करो एक ही पोस्ट पढ़कर ना भागा करो…
bhai no.4 wale ke bare aur kya jankari h lagbhag kitne usne us tank ka use kiya tha
wonderful Gk post. Aise hi jankari de rhe hai sir. Mazaa aa gaya padh ke